27.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 03:34 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Uttar Pradesh Breaking News Live: यूपी में जेलर को प्रोमोशन, 6 बने जेल अधीक्षक, देखें सूची

Advertisement

Uttar Pradesh Breaking News Live: आज विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी बोल रहे हैं. बजट पर चर्चा के दौरान सीएम का संबोधन है. विपक्ष के सवालों का जवाब सीएम योगी दे रहे हैं. आज उत्तर प्रदेश (UP) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

यूपी में जेलर को प्रोमोशन, 6 बने जेल अधीक्षक, देखें सूची

उत्तर प्रदेश सरकार ने 6 जेलर को जेल अधीक्षक के पद पर प्रोन्नति दी है. संतकबीर नगर, गाजियाबाद, बलरामपुर, हमीरपुर, उरई और अलीगढ़ जेल के जेलर को प्रोन्नति दी गयी है.

Uttar Pradesh Breaking News Live: यूपी में जेलर को प्रोमोशन, 6 बने जेल अधीक्षक, देखें सूची
Uttar pradesh breaking news live: यूपी में जेलर को प्रोमोशन, 6 बने जेल अधीक्षक, देखें सूची 1

- Advertisement -

उमेश पाल हत्याकांड शूटआउट के दौरान घायल गनर राघवेंद्र सिंह की एसजीपीजीआई में मौत

उमेश पाल हत्याकांड शूटआउट के दौरान घायल गनर राघवेंद्र सिंह की एसजीपीजीआई में मौत की सूचना है. बुरी तरह से घायल राघवेंद्र को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर प्रयागराज से एसजीपीजीआई शिफ्ट किया गया था. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है. यूपी पुलिस के उच्चाधिकारियों को एसजीपीजीआई पहुंचना शुरू हो गया है.

उमेश पाल हत्याकांड में STF ने शूटर बृजेश सोनकर को हिरासत में लिया

उमेश पाल हत्याकांड में एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. हत्याकांड में शामिल शूटर बृजेश सोनकर को हिरासत में लिया गया है. उसके पास अवैध असलहा और कारतूस भी बरामद हुए हैं.

कांग्रेस घोर चुनावी स्वार्थ की राजनीति कर रही : मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने जातीय जनगणना के मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला बोला है. भाजपा को भी छलावा पार्टी बताया है. मायावती ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा रायपुर अधिवेशन में जातीय जनगणना व प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण आदि को लेकर कही गई बातें छलावा तथा घोर चुनावी स्वार्थ की इनकी राजनीति नहीं तो और क्या है. क्योंकि सत्ता में होने पर कांग्रेस ठीक इसका उलटा ही करती है. बीजेपी का भी रवैया ऐसा ही छलावापूर्ण.

विधान सभा में सीएम बोले, हम समस्याओं में भाग लेने वाले, अखिलेश उनसे भागने वाले नेता

नेता प्रतिपक्ष उनसे भागने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधान सभा में सदन को संबोधित कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव की सदन में गैर मौजूदगी को लेकर किया कटाक्ष बोले लोग दो तरह के होते हैं. एक होते हैं जो समस्या से भाग लेते हैं. दूसरे वह होते हैं वह समस्या में भाग लेते हैं. हम समस्या को चुनौती के रूप में लेकर उसमें भाग लेते हैं. कुछ लोग जिम्मेदारी से भागते हैं. जैसे नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी अभी खाली है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने छह साल में सफलता से कार्य किया है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को जनता के अनकूल बजट पेश करने के लिये बधाई दी. कहा कि उनसे पहले तीन लाख 40 करोड़ का था बजट था. वर्तमान में बजट का आकार दोगुने से भी अधिक छह लाख 90 हजार करोड़ के पार पहुंच गया है. बजट साबित करता है कि यूपी की जीडीपी में दोगुनी प्रगति हो रही है. प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है.

अतीक अहमद को सताया एनकाउंटर का डर, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में नामजद अतीक अहमद ने अपनी जान पर खतरे का अंदेशा जताते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दा​यर की है. इसमें अतीक के वकील ने अपील की है कि ट्रांजिट रिमांड के लिए उन्हें यूपी पुलिस के हवाले नहीं किया जाए. उन्हें किसी भी सूरत में गुजरात से यूपी लाने की इजाजत नहीं दी जाए. अतीक के वकील ने कोर्ट में कहा कि उन्हें यकीन है कि ऐसा होने पर बीच रास्ते में उनकी गाड़ी पलटायी जा सकती है, एनकांउटर किया जा सकता है.

लखनऊ में युवक का मिला शव, इलाके में मचा हड़कंप

लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र में युवक का शव मिला है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है युवक शादी समारोह में शामिल होने गया था. युवक माल क्षेत्र के मसीढा हमीर का रहने वाला है.

वाराणसी गंगा में डूबने से नाबालिग की मौत

वाराणसी में गंगा में डूबने से नाबालिग की मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. एनडीआरएफ की टीम ने बच्चे को नहीं से निकाला. बताया जा रहा है गंगा स्नान के दौरान बच्चा डूब गया. बता दें पूरा मामला आदमपुर के त्रिलोचन घाट का है.

कानपुर में मकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

कानपुर के गांधी नगर में एक मकान में भीषण आग लग गई है. आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया है. मौके पर दमकल विभाग की गाड़ी पहुंच गई है. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. बताया जा रहा है कि आग से दुकान का सामान जलकर राख हो गया है. पूरा मामला सीसामऊ थाना क्षेत्र का है.

बसपा अध्यक्ष मायावती ने किया ट्वीट

बसपा अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट किया है. मायावती ने लिखा है कांग्रेस में जातीय जनगणना की बात छलावा. प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण की बात स्वार्थ की राजनीति. सत्ता में होने पर कांग्रेस ठीक इसका उलटा करती है.

लखनऊ के नाका इलाके में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

लखनऊ के नाका इलाके में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. होटल माया में नाका पुलिस ने छापा मारा है. बताया जा रहा पुलिस ने 7 युवतियां, होटल मैनेजर और कई युवक को गिरफ्तार किया है. बता दें नाका इलाके में होटल माया में छापेमारी हुई है.

उमेश पाल हत्याकांड केस, आरोपी गुड्डू मुस्लिम के घर पर चल रहा बुलडोजर

उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपी गुड्डू मुस्लिम के घर पर बुलडोजर चल रहा है. बता दें गुड्डू का मकान प्रयागराज चकिया इलाके में है. योगी सरकार का मिट्टी में मिला दूंगा अभियान जारी है.

ग्रेटर नोएडा में संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत

ग्रेटर नोएडा में संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत हो गई. दोस्तों के साथ युवक घूमने गया था. परिवार ने हत्या की आशंका जताई. गाड़ी के बाहर शव पड़ा मिला था. शरीर में गहरे घाव के निशान मिले. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. नॉलेज पार्क के सेक्टर 151 की घटना बतायी जा रही है.

उमेश पाल हत्याकांड, आरोपी गुड्डू मुस्लिम के घर पर चलेगा बुलडोजर, एक्शन में प्रयागराज प्रशासन

उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपी गुड्डू मुस्लिम के प्रयागराज घर पर आज बुलडोजर चलेगा. एक्शन में प्रयागराज प्रशासन आ गया है. योगी सरकार का मिट्टी में मिला दूंगा अभियान जारी है. बता दें गुड्डू का मकान चकिया इलाके में है.

उमेश पाल हत्याकांड केस, पुलिस-STF ने अतीक अहमद अंसारी के आवासीय परिसर में मारा छापा

उमेश पाल हत्याकांड मामले में प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ के जवानों ने लखनऊ के यूनिवर्सल अपार्टमेंट में गैंगस्टर अतीक अहमद अंसारी के आवासीय परिसर में छापा मारा. दो कारों को जब्त कर लिया गया है और फ्लैट को सील कर दिया गया है.

इटावा में बस और डंपर में टक्कर, पांच यात्री घायल

इटावा में पिलखर क्षेत्र के पास एनएच-19 पर बस और डंपर के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस दौरान 5 यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है. चिकित्सक सौरभ गुप्ता ने बताया थाना इकदिल के पिलखर नहर के आगे एक ट्रक और बस की टक्कर से 5 लोग घायल हुए. 3 को भर्ती कर 2 को सैफई रेफर कर दिया गया.

मुजफ्फरनगर में बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत

मुजफ्फरनगर जिले के पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर एक ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, हादसा मंगलवार देर शाम पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर तितावी गांव के पास हुआ. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान रूपेश कुमार (60) और उनके भतीजे रवि कुमार (35) के रूप में हुई.

रायबरेली में तीन हजार किसानों का  लटका भुगतान

रायबरेली में 3 हजार किसानों का भुगतान लटका हुआ. तीन हजार किसानों का 25 करोड़ का भुगतान लटका हुआ है. धान खरीद का किसानों को नहीं भुगतान मिला. कृषि यंत्रों के लिए किसानों के पास पैसे नहीं है. अपने ही रुपए के लिए किसान लगा चक्कर लगा रहे हैं.

आज से नोएडा में कुत्ता पालने का शौक पड़ेगा महंगा

आज से नोएडा में कुत्ता पालने का शौक रखने वाले को महंगा पड़ सकता है. नोएडा अथॉरिटी ने सख्त रुख अपनाया है. नए नियम के तहत अब अगर कोई पालतू जानवर किसी को काटता है तो मालिक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा. इसके साथ ही उस जख्मी व्यक्ति के इलाज का खर्च भी कुत्ते के मालिक को ही उठाना होगा.

मथुरा में खेली गई लट्ठमार होली, वीडियो वायरल 

उत्तर प्रदेश के मथुरा में कल यानी 28 फरवरी को 'लट्ठमार' होली खेली गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अभी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लो बरसाना में धूम-धाम से 'लट्ठमार' होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में महिलाएं पुरुषों के लाठी से मारते हुए नजर आ रही हैं.

गाजियाबाद में मकान में लगी आग

गाजियाबाद CFO राहुल कुमार ने बताया एक मकान में गैस के रिसाव के कारण आग लगने की सूचना मिली. एक फायर टेंडर मौके पर पहुंची. आग पर काबू पा लिया गया है. घर में मौजूद 10-15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें