21.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 12:35 pm
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

UP Police: महोबा में पेशी पर जाते समय बंदी ने किया फेसबुक LIVE, दुश्मनों को दी धमकी, तीन पुलिसकर्मी निलंबित

Advertisement

आरोपी कारतूस यादव वज्र वाहन के जरिए पेशी पर जा रहा था. तभी उसने मोबाइल के जरिए फेसबुक लाइव कर दिया. फेसबुक लाइव के दौरान उसने अपने दुश्मनों को गालियां दी और उन्हें देख लेने की धमकी भी दी. जब वह लाइव हुआ तो उसके फेसबुक फ्रेंड्स चौंक गए. किसी ने उसकी फेसबुक लाइव की वीडियो को रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

UP Police: उत्तर प्रदेश में बंदियों को अवैध तरीके से मिलने वाली सुविधाओं को लेकर कई मामले उजागर हो चुके हैं. ऐसे मामलों में कार्रवाई भी हुई है. इसके बावजूद इस तरह के प्रकरण सामने आते रहते हैं. ताजा मामला प्रदेश के महोबा जनपद का है, जिसमें एक बंदी ने पेशी पर जाते समय मोबाइल से फेसबुक लाइव कर दिया. इसमें उसने अपने विरोधियों को खुलेआम धमकी दी और उन्हें सबक सिखाने की बात कही. इस दौरान उसके साथ वज्र वाहन में एक उपिनिरीक्षक और तीन कॉन्स्टेबल भी मौजूद थे. हैरानी वाली किसी ने उसे रोका नहीं. बंदी के फेसबुक लाइव का वीडियो वायरल हो गया, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. अधिकारियों को जवाब देते नहीं बन रहा था. बाद में पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच पड़ताल कराई, जिसमें वीडियो सही पाया गया. इसके बाद लापरवाही बरतने पर उपनिरीक्षक समेत तीनों कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. हमीरपुर जनपद के थाना सुमेरपुर के गांव पंधरी निवासी लोकेंद्र उर्फ कारतूस यादव साल 2021 के गैर इरादतन हत्या के मामले में महोबा उपकारागार में बंद है. जेलर शिव मूरत सिंह ने बताया कि 21 अक्टूबर को हमीरपुर जनपद के एडीजे-फास्ट ट्रेक कोर्ट द्वितीय में आरोपी की एक अन्य वाद की तारीख थी. आरोपी को पुलिस लाइन से आई वज्र वाहन से ले जाया गया था. आरोपी को एसआई शशांक देव, हेड कॉन्स्टेबल अरविंद आर्या, कोशलेंद्र मिश्रा और कांस्टेबल कमलेश कुमार की अभिरक्षा में भेजा गया था. जेल के बाहर की जिम्मेदारी कारागार प्रशासन की नहीं होती है. इसके लिए बंदी को लेकर जा रहे पुलिस कर्मी जिम्मेदार होते हैं.

- Advertisement -


लोगों ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

बताया जा रहा है कि आरोपी कारतूस यादव वज्र वाहन के जरिए पेशी पर जा रहा था. तभी उसने मोबाइल के जरिए फेसबुक लाइव कर दिया. फेसबुक लाइव के दौरान उसने अपने दुश्मनों को गालियां दी और उन्हें देख लेने की धमकी भी दी. जब वह लाइव हुआ तो उसके फेसबुक फ्रेंड्स चौंक गए. किसी ने उसकी फेसबुक लाइव की वीडियो को रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया. पेशी पर जा रहे बंदी की इस तरह फेसबुक लाइव होने पर कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे. वीडियो वायरल हुई तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.

Also Read: Aaj Ka Rashifal 24 अक्तूबर 2023: मेष, मिथुन, कर्क, सिंह और मकर राशि वाले बरतें सावधानी, आज का राशिफल
पुलिसकर्मियों ने गैरकानूनी कृत्य में दिया साथ

सवाल उठने लगे कि एक शातिर अभियुक्त न्यायालय की पेशी में जाते हुए बेखौफ फेसबुक लाइव कर रहा है, मगर उसके साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसके इस गैरकानूनी कृत्य में साथ दिया. लोगों ने कहा कि जेल के बंदी के पास मोबाइल का होना और उससे फेसबुक लाइव करना जेल और उसके बाहर पुलिस अभिरक्षा में मिलने वाली सुविधाओं की तरफ इशारा करता है. यह कभी भी किसी बड़े अपराध का कारण भी बन सकता है. वहीं इस प्रकरण में खाकी की काफी किरकिरी होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें