27.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 04:00 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा कल, बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के बाद मिलेगी एंट्री

Advertisement

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा (UP Police Constable Written Exam) 17 व 18 फरवरी को होगी. बोर्ड ने कौशांबी, गाजियाबाद, सीतापुर, संभल और लखीमपुर खीरी के पांच परीक्षा केंद्रों एड्रेस में सुधार किया गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लखनऊ: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा 17 व 18 फरवरी को होगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. लिखित परीक्षा के लिए सभी 75 जिलों में 2385 केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा में कुल 4817441 अभ्यर्थी भाग लेंगे. किसी तरह की दिक्कत होने पर अभ्यर्थी हेल्प डेस्क के नंबर 044-477490 पर संपर्क कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा.

- Advertisement -

यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रोमोशन बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board) की अध्यक्ष डीजी रेणुका मिश्रा ने बताया कि परीक्षा में गड़बड़ी को रोकने के लिए एग्जाम सेंटर पर अभ्यर्थियों को प्रवेश फिजिकल फ्रिस्किंग, एचएचएमडी द्वारा फ्रिस्किंग, बायोमैट्रिक फिंगर प्रिंट एवं फेशियल रिकॉग्निशन के बाद ही दिया जाएगा. फेशियल रिकॉग्निशन न होने पर एफआरआईएस कैप्चर करने की भी व्यवस्था की गई है. फेशियल रिकॉग्निशन में संशय होने पर अभ्यर्थी का आधार ऑथेंटिकेशन कराया जाएगा.

इसके अलावा सभी केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ को निष्क्रिय करने के लिये जैमर लगाए जाएंगे. परीक्षा कक्ष एवं केंद्र में सीसीटीवी लगाकर निगरानी की जा रही है. जिसका लाइव फीड केंद्र के कंट्रोल रूम, जनपद के कंट्रोल रूम एवं भर्ती बोर्ड मुख्यालय के कंट्रोल रूम में प्राप्त होगी. जनपद स्तर पर जिलाधिकारी जनपदीय पर्यवेक्षक (मजिस्ट्रेट) के रूप में कार्य करेंगे. डीएम ने परीक्षा केंद्र ड्यूटी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती समेत अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाएं की गयी हैं. जिलाधिकारी ने हर सेंटर पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ सहायक केंद्र पर्यवेक्षक की तैनाती की है.

अपर जिलाधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी (प्रशासन) के रूप में नियुक्त किया गया है. जबकि 3 परीक्षा केंद्रों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती हुई है. नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड भी तैनात किए गए हैं. केंद्र पर्यवेक्षक के रूप में पुलिस उपाधीक्षक से लेकर सब इंस्पेक्टर मौजूद रहेंगे. जिन सेंटर पर एक हजार से अधिक अभ्यर्थी होंगे, वहां पुलिस उपाधीक्षक तैनात रहेंगे. एक हजार तक अभ्यर्थी वाले सेंटर पर इंस्पेक्टर और पांच सौ तक अभ्यर्थी वाले सेंटर पर सब इंस्पेक्टर को नियुक्त किया गया है.

परीक्षा की शुचिता सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्र पर नियुक्त कर्मियों में से 50 प्रतिशत जिलाधिकारी और शेष 50 प्रतिशत केंद्र व्यवस्थापक (प्रधानाचार्य) द्वारा नियुक्त किए गए हैं. इनमें परीक्षा सहायक प्रथम एवं द्वितीय जिलाधिकारी और केंद्र व्यवस्थापक द्वारा नियुक्त किए जाएंगे. 12 अभ्यर्थियों पर एक अंतरीक्षक को तैनात किया जाएगा. इसके साथ सहयोगी अंतरीक्षक भी तैनात रहेंगे.

अन्य राज्यों के 6 लाख से अधिक भी होंगे शामिल
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में कुल 48, 17,441 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. जिसमें 15,48,969 महिला अभ्यर्थी हैं. केंद्रों पर शनिवार 17 फरवरी को प्रथम और द्वितीय दोनों पालियों में 12,04, 360 अभ्यर्थियों की परीक्षा देंगे. रविवार 18 फरवरी की प्रथम पाली में 12,04,361 व द्वितीय पाली में 12,04,360 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त अन्य राज्यों से 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसमें बिहार के 267305 अभ्यर्थी, हरियाणा के 74769 अभ्यर्थी, झारखंड के 17112, मध्य प्रदेश के 98400, दिल्ली के 42259, राजस्थान के 97277, उत्तराखंड के 14627, पश्चिम बंगाल के 5512, महाराष्ट्र के 3151 और पंजाब के 3404 अभ्यर्थी शामिल हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें