17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

यूपी में 35 करोड़ पौधरोपण से बढ़ेगा हरियाली का दायरा, सीएम योगी आज करेंगे महाभियान का आगाज, जानें डिटेल

Advertisement

योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश के हरित क्षेत्र को 9 से बढ़ाकर 2026-27 तक 15 फीसदी तक ले जाने का भी लक्ष्य रखा है. सरकार ने इसके लिए जनसहयोग को भी जरूरी बताया है. इस कड़ी में योगी सरकार के मंत्री भी शनिवार को विभिन्न जनपदों में पौधरोपण करेंगे. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Lucknow News: योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश में हरियाली का दायरा बढ़ाने के लिए नए लक्ष्य निर्धारित किए हैं. प्रदेश सरकार सभी विभागों और जनसहभागिता के जरिए इस लक्ष्य को हासिल करेगी. यूपी को हरा-भरा बनाए रखने के लिए योगी सरकार ने 35 करोड़ पौधे लगाने का फैसला किया है.

- Advertisement -

राज्यपाल आंनदीबेन पटेल मथुरा में करेंगी पौधरोपण

इसमें से 30 करोड़ पौधे आज शनिवार को रोपित किए जाएंगे. इसके अलावा शेष पांच करोड़ पौधे 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लगाए जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभियान की शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पौधरोपण के साथ करेंगे. वे मुजफ्फरनगर के शुक्रताल और बिजनौर में पौधा रोपित करेंगे. वहीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मथुरा में पौधारोपण करेंगी.

सीएम योगी पश्चिमी यूपी में अभियान को देंगे गति

वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अब भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर सबसे अधिक फोकस करने जा रही है. यही कारण है कि इस बार पौधारोपण अभियान के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमी यूपी के दो जिलों मुजफ्फरनगर व बिजनौर को चुना है.

पर्यावरण की रक्षा आस्था का विषय

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि हमारे लिए पर्यावरण की रक्षा आस्था का विषय है. हमारे पास प्राकृतिक संसाधन हैं, क्योंकि हमारी पिछली पीढ़ियों ने इन संसाधनों की रक्षा की. हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी ऐसा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इन विचारों को आत्मसात करते हुए आज ‘पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ’ थीम पर प्रारंभ हो रहे ‘वृक्षारोपण जन अभियान-2023’ के अंतर्गत प्रदेश में 35 करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है.

Also Read: UP Weather Update: सावन की तीखी धूप जेठ की गर्मी को दे रही मात, पांच साल का टूटा रिकॉर्ड, जानें कब मिलेगी राहत

उन्होंने कहा कि यह लक्ष्य सहजीवन-सहअस्तिव का संदेश देती अपनी सनातन संस्कृति के जीवनदायक मूल्यों से हमारे जुड़ाव को बढ़ाने का एक महा-अनुष्ठान भी है. इसलिए पर्यावरण संरक्षण व पारिस्थितिकी संतुलन को सुनिश्चित करते इस ईश्वरीय कार्य में आप सभी की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि इसलिए सभी से अपील है कि आज कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और इस लोक-कल्याणकारी मुहिम को सफल बनाएं.

पर्यावरण संरक्षण को लेकर निभाएं अपनी जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय मनीषा ने वृक्षों को देवतुल्य सम्मान दिया है. वेदों में कहा गया है, ‘रक्षाये प्रकृति पातुं लोका’, अर्थात प्राणि मात्र के लिए प्रकृति की रक्षा कीजिए. वृक्ष न सिर्फ हमारे जीवन के लिए प्राणवायु ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि पर्यावरण संतुलन में वृक्षों का अति महत्वपूर्ण योगदान है. हमारे पूर्वजों ने इस महत्व को स्वीकार कर वृक्ष लगाए और उनका संरक्षण किया. आज हमारी बारी है. आइए, पर्यावरण संरक्षण के लिए ‘वृक्षारोपण महाभियान-2023’ को सफल बनाएं.

मुजफ्फरनगर के शुक्रताल का है ऐतिहासिक महत्व

मुजफ्फरनगर का शुक्रताल ऐसा पवित्र स्थान है, जहां ऋषि शुकदेव गोस्वामी ने करीब पांच हजार वर्ष पहले अभिमन्यु के पुत्र परीक्षित को भगवत पुराण सुनाई थी. यहां एक अक्षयवट है, जिसके नीचे बैठकर यह कथा सुनाई गई थी. इस वृक्ष की विशेषता यह है कि यह कभी अपने पत्ते नहीं छोड़ता है. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय होने के साथ ही वन विभाग ने तैयारियां और तेज कर दी हैं. इस बार भी पौधों का वितरण क्यूआर कोड के जरिए किया जा रहा है.

हरित क्षेत्र को 15 फीसदी तक करने का लक्ष्य

योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश के हरित क्षेत्र को 9 से बढ़ाकर 2026-27 तक 15 फीसदी तक ले जाने का भी लक्ष्य रखा है. सरकार ने इसके लिए जनसहयोग को भी जरूरी बताया है. इस कड़ी में योगी सरकार के मंत्री भी शनिवार को विभिन्न जनपदों में पौधरोपण करेंगे. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है.

विभागवार तय किया गया लक्ष्य

योगी आदित्यनाथ सरकार ने सभी के सहयोग से इस लक्ष्य को प्राप्त करने का खाका तैयार किया है. प्रदेश में 35 करोड़ पौधरोपण के लिए वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन की ओर से 14 करोड़, ग्राम्य विकास विभाग को 12.59 करोड़, कृषि को 2.50 करोड़, उद्यान विभाग 1.55 करोड़, पंचायती राज को 1.28 करोड़, राजस्व को 1.06 करोड़, नगर विकास को 35 लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य दिया गया है.

इसके साथ ही उच्च शिक्षा को 18 लाख, रेशम को 14 लाख, लोक निर्माण, रेलवे व जलशक्ति को 13-13 लाख, बेसिक शिक्षा को 12 लाख, स्वास्थ्य विभाग को 11 लाख, उद्योग को 9 लाख, औद्योगिक विकास व माध्यमिक शिक्षा विभाग को आठ-आठ लाख, गृह-पशुपालन को सात-सात लाख, ऊर्जा व सहकारिता को छह-छह लाख, आवास विकास, रक्षा व प्राविधिक शिक्षा को पांच-पांच लाख, श्रम व परिवहन विभाग को तीन-तीन लाख पौधरोपण का लक्ष्य दिया गया है.

18 मंडलों में भी लगेंगे पौधे, सर्वाधिक लखनऊ मंडल में

अभियान के तहत सभी 18 मंडलों में भी पौधे लगाए जाएंगे. सबका लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है. सबसे अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य लखनऊ मंडल को दिया गया है. लखनऊ मंडल में चार करोड़ पौधे लगाए जाएंगे.

इसके साथ ही कानपुर मंडल में 3.13 करोड़, चित्रकूट में 2.76 करोड़, झांसी में 2.58 करोड़, मीरजापुर में 2.27 करोड़, अयोध्या में 2.20 करोड़, देवीपाटन में 1.95 करोड़, प्रयागराज में 1.89 करोड़, बरेली में 1.87 करोड़, वाराणसी में 1.78 करोड़, मुरादाबाद में 1.76 करोड़, आगरा में 1.74 करोड़, गोरखपुर में 1.43 करोड़, आजमगढ़ में 1.34 करोड़, अलीगढ़ में 1.20 करोड़, मेरठ मंडल में 1.14 करोड़, बस्ती में 1.08 करोड़ व सहारनपुर मंडल में 88 लाख पौधे लगाए जाएंगे.

प्रदेश सरकार के फैसले के मुताबिक पौधरोपण स्थलों की जियो टैगिंग भी होगी. वहीं सभी मंडलों में वन विभाग की तरफ से 12.60 करोड़ व अन्य विभाग मिलकर लगभग 22.40 करोड़ पौधे लगाएंगे.

पौधरोपण के लिए इन भूमि का किया गया चयन

योगी सरकार ने अफसरों को निर्देश दिया है कि पौधरोपण हर जगह हो, जिससे पूरे प्रदेश में हरियाली लहलहाए. वन भूमि, ग्राम पंचायत व सामुदायिक भूमि, एक्सप्रेसवे व नहरों के आसपास, विकास प्राधिकरण औद्योगिक परिसर भूमि, रक्षा-रेलवे की भूमि, चिकित्सा संस्थान-शिक्षण संस्थान की भूमि, अन्य राजकीय भूमि, किसानों का सहयोग लेते हुए उनकी भूमि, नागरिकों की ओर से निजी परिसर में पौधरोपण कर यूपी को हरा-भरा किया जाए.

पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे योगी सरकार के मंत्री

शनिवार को होने वाले पौधरोपण कार्यक्रम में योगी सरकार के मंत्री अलग-अलग जनपदों में शामिल होंगे. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज व कौशांबी, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक रायबरेली व बाराबंकी, काबीना मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व वन-पर्यावरण मंत्री अरुण सक्सेना बिजनौर व मुजफ्फरनगर में मौजूद रहेंगे.

इसके साथ ही कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही अयोध्या व अमेठी, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना लखनऊ व गोरखपुर, कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य झांसी व जालौन, वन-पर्यावरण राज्यमंत्री केपी मलिक सहारनपुर में पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा अन्य मंत्री भी विभिन्न जनपदों में पौधरोपण करेंगे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें