लखनऊ. यूपी में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 77 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए है. एक नगर पंचायत अध्यक्ष और 9 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. इसके अलावा नगर पालिका परिषदों में भी 68 सदस्य निर्विरोध चुने गये है. अलीगढ़ नगर निगम के पार्षद पद पर पांच, गाजियाबाद नगर निगम के पार्षद पद पर एक, मेरठ नगर निगम पार्षद के तीन पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध जीत गए हैं. यह सभी भाजपा के है. राज्य निर्वाचन आयोग से रविवार को मिली जानकारी के अनुसार अलीगढ़ नगर निगम की कृष्णापुर वार्ड से अगनलाल, छावनी वार्ड से महावीर सिंह, कनवारी गंज से कुलदीप पाण्डेय, बेगबाग वार्ड से दीपू शर्मा और धनश्यामपुरी वार्ड से अनिल कुमार सिंह निर्विरोध चुनाव जीते हैं. वहीं मेरठ नगर निगम के तीन पार्षद पदों पर भी भाजपा के उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीते हैं.
![Up निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 77 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित, नगर पालिका में 68 सदस्य बिना लड़े जीते 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/aeb61047-92cb-4c77-8e6a-0bfb23b6f2ea/65.jpg)
प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसका परिवार जिस चकिया मतदान बूथ पर वोटिंग करता था. वह बूथ निकाय चुनाव में अति संवेदनशील प्लस श्रेणी में रखा गया है. यहां पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स बड़ी संख्या में तैनात रहेगी. वीडियोग्राफी से नजर रखी जाएगी. किसी तरह की अराजकता या गुंडागर्दी न होने पाए. इसके लिए माइक्रो आब्जर्वर, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा जोनल मजिस्ट्रेट पूरे इलाके में भ्रमण करते रहेंगे.
नगर निगम का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए संवेदनशील, अति संवेदनशील और अति संवेदनशील प्लस बूथों की सूची तैयार की गई है. शहर में 34 ऐसे बूथ चिह्नित किए गए हैं जो अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखे गए हैं. 98 अति संवेदनशील तथा 126 बूथों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. बता दें कि पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार थम चुका है. पहले चरण में चार मई को नौ मंडलों के 37 जिलों में मतदान होना है.