16.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 02:00 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

UP Breaking News Live: सोनभद्र में महिला ने पहले बेटा का गला काटा फिर फांसी लगा ली

Advertisement

UP Breaking News Live Updates in Hindi: भारतीय किसान यूनियन की कई मुद्दों को लेकर लखनऊ में सोमवार को महापंचायत हो रही है. महापंचायत में प्रदेश भर से किसान इकट्ठा हुए हैं.भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने घोषणा की है कि इसमें किसानों के मुद्दों के लिए आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी. किसानों के मुद्दों को लेकर भाकियू एक बार फिर से सड़कों पर उतर रही है.इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

सोनभद्र में महिला ने पहले बेटा का गला काटा फिर फांसी लगा ली

सोनभद्र के दुंद्वी क्षेत्र के महुली गांव में एक महिला ने पति की शराब पीने की आदत से परेशान होकर अपने बेटे का गला काटकर फांसी लगा ली. घायल बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

- Advertisement -

समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक सुधाकर सिंह ने सदस्यता की शपथ ग्रहण की

घोसी विधानसभा से समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक सुधाकर सिंह ने विधानसभा पहुंचकर शपथ ली. सुधाकर सिंह ने उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को हराया है.

सपा प्रतिनिधिमंडल कौशाम्बी पहुंचा, ट्रिपल मर्डर की घटना के लिए पुलिस को दोषी ठहराया

कौशाम्बी में ट्रिपल मर्डर मामले में राजनीति गरमा गई है. सपा प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को पीड़ित परिवार वालों से मिलकर सांत्वना दी. पुलिस पर कार्रवाई में टालमटोल का आरोप लगाया है. यहां जमीन विवाद में पिता-बेटी-दामाद की हत्या कर दी गई थी. पूर्व मंत्री आरके वर्मा,विधायक पूजा पाल , रामकरन निर्मल, पूर्व मंत्री मतेश सोनकर आदि मौजूद रहे.

सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान सहित 100 से ज्यादा  अरेस्ट,बिना अनुमति निकाल रहे थे शोभा यात्रा

मेरठ में सोमवार दोपहर को सम्राट मिहिर भोज की जयंती शोभायात्रा निकाले जाने पर सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान सहित 100 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया. इन्हें 3 बसों में भरकर पुलिस लाइन ले गई. कई थानों की पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है. आरोप है कि बिना अनुमति के शोभायात्रा निकाली जा रही थी. पुलिस ने निगरानी के लिए 5 ड्रोन भी उड़ाए. दरअसल, आज गुर्जर प्रतिहार वंश के शासक सम्राट मिहिर भोज की जयंती है. इस मौके पर गुर्जर समाज के लोग यात्रा निकाल रहे थे.

लखनऊ सदर तहसील में एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते लेखपाल अविनाश ओझा को रंगे हाथ पकड़ा

UP की राजधानी लखनऊ के सदर तहसील में एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते हुए लेखपाल अविनाश ओझा को रंगे हाथ पकड़ लिया. लेखपाल की कुछ दिन पहले रायबरेली से लखनऊ तैनाती हुई है.

प्रयागराज: इंटर कॉलेज में 12 बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

प्रयागराज में मेजा के गेदुराही गांव स्थित इंटर कॉलेज में बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ने की खबर है. बताया जा रहा है कि 12 बच्चों की हालत अचानक खराब हो गई. इसके बाद आनन फानन में उन्हें सीएससी में भर्ती कराया गया. कुछ बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हे हायर सेंटर ले जाया गया. घटना से हड़कंप मच गया और इसकी जानकारी अफसरों को दी गई. घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.

राकेश टिकैत बोले- किसानों को बिजली के नाम पर लूटा जा रहा, भीड़तंत्र ही समाधान

भारतीय किसान यूनियन के नेता और प्रवक्ता राकेश टिकैत ने लखनऊ में आयोजित महापंचायत में पहुंचने लेकर कहा कि हम यहां अपनी बात रखने आए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने घोषणापत्र में कहा कि हम सत्ता में आएंगे तो मुफ्त बिजली देंगे, फिर उन्होंने कहा कि एक साल के लिए मुफ्त बिजली देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.आज जैसे नेताओं को ईडी का डर दिखाकर लूटा जा रहा है वैसे ही किसानों को बिजली के नाम पर लूटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में भीड़तंत्र ही उसकी समस्या का समाधान है.यह हमारा एक दिन का कार्यक्रम है.

भाजपा नेता को अभद्रता करना पड़ा महंगा, महिला ने बीच सड़क पर जड़े थप्‍पड़, वीड‍ियो वायरल

सोशल मीडिया पर रविवार रात कार सवार एक नेता का वीडियो वायरल हुआ. इसमें गाड़ी हटाने को लेकर उनका महिला और कुछ लोगों से विवाद हो गया. आरोप है कि विवाद के दौरान नेता ने महिला और एक अन्य युवक से गाली गलौज की. विरोध पर अभद्रता करने लगे तो महिला ने उन्हें बीच सड़क पर थप्पड़ जड़ दिए. इस नेता को पूर्व पार्षद भाजपा नेता अतुल दीक्षित बताया जा रहा है. उनकी कार में पार्टी का झंडा भी लगा है. आरोप है कि घटना के दौराव नशे में थे. उन्होंने गाली-गलौज की और इसका वीडियो बनाने वाले युवक का मोबाइल भी छीनने की कोशिश की. इस पर उग्र होकर महिला ने उनकी पिटाई की. थाना प्रभारी ठाकुरगंज और चौक ने बताया कि वीडियो उनके क्षेत्र का नहीं है जांच की जा रही है.

आगरा: आधी रात को दीवार फांदकर युवती के घर में घुसे दारोगा को लोगों ने पकड़कर बांधा, वीडियो वायरल, निलंबित

सीएम योगी ने गोरखपुर में मूक बधिर विद्यालय का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगी योगी आदित्यनाथ अपने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन गोरखपुर के हुमायूंपुर उत्तरी में स्थित राजकीय मूक बधिर विद्यालय में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विद्यालय की व्यवस्था को देखा और अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों की पढ़ाई और सुविधा में कोई कमी नहीं होनी चाहिए.

बरेली: मां का कत्ल और चाचा को फंसाकर प्रॉपर्टी हड़पने की साजिश, पुलिस ने अवैध संबंध में हत्या का ऐसे खोला राज

मेरठ में मिहिर भोज यात्रा को लेकर विवाद, पुलिस ने गुर्जर समाज के 15 लोगों को पुलिस लाइन भेजा

मेरठ में सम्राट मिहिर भोज की यात्रा को लेकर गहमागहमी का माहौल है. गुर्जर समाज के यात्रा निकालने के ऐलान के बीच सोमवार को कई नेता यहां पहुंचे. जैसे ही ये लोग यात्रा निकालने की तैयारी करने लगे, पुलिस ने गुर्जर समाज के तकरीबन 15 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस की गाड़ी में भरकर मेरठ पुलिस लाइन भेज दिया. वहीं अन्य स्थानों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है. एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है. अगर कोई यात्रा निकालता है तो पुलिस कार्रवाई करेगी. यात्रा को लेकर सुबह से ही पुलिस मुस्तैद है. वहीं श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने यात्रा का विरोध किया है, ऐसे में टकराव की स्थिति बनी हुई है.इससे पहले अखिल भारतीय गुर्जर देवसेना ने यात्रा के लिए जनसंपर्क किया.

डेविस कप में भारत की जीत, विदा लेने के साथ रोहन बोपन्ना बोले- नई प्रतिभाएं इस वजह से नहीं आ रहीं सामने

सरकार किसानों से किए अपने वादे पूरे करे: भाकियू

भाकियू ​की महापंचायत में शामिल होने पहुंचे युवा किसान प्रदेश महासचिव अतुल त्रिपाठी ने कहा कि जब भाजपा राज्य में सत्ता में आई, तो उन्होंने मुफ्त बिजली देने और बीज की कीमतें कम करने का वादा किया. इसके साथ ही कहा कि गन्ना किसानों को उनका उचित भुगतान मिलेगा, लेकिन कुछ नहीं हुआ. किसान आज मर रहे हैं, वे असहाय हैं. हमारा कहना है कि सरकार हमारी मांगों पर ध्यान दे. हम आज से राज्य भर में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे.

भाकियू की महापंचायत के लिए लखनऊ पहुंचे किसान

उत्तर प्रदेश: भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) की बुलाई गई महापंचायत में भाग लेने के लिए किसान लखनऊ के इको गार्डन में एकत्र हुए हैं. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

https://x.com/ANINewsUP/status/1703611375069864377?s=20

यूपी में विभिन्न जिलों में बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत

यूपी में बारिश के मौसम के बीच कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आई है. इसमें 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 से अधिक लोग झुलस गए. सबसे ज्यादा पांच लोगों की जान कुशीनगर जिले में गई है. वहीं अंबेडकरनगर में इब्राहिमपुर में रविवार को खेत में काम कर रहे 26 वर्षीय सतेंद्र पर बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई. बसखारी में बिजली गिरने से 13 झुलस गए. अयोध्या के गोसाईंगंज में बिजली गिरने से मोबाइल पर पबजी खेल रहे 20 वर्षीय युवक शिवम सिंह की मौत हो गई. उसके साथ खेल देख रहे दो बच्चे मुन्नू और पीयूष बुरी तरह झुलस गए. गोंडा में बिजली गिरने से 14 वर्षीय किशोर आकाश बाबू मौर्य (14) और एक झारखंड निवासी मजदूर कृष्णा की मौत हो गई.गाजीपुर व देवरिया में 3-3 लोगों की मौत हो गई है. कई स्थानों से जानवरों के भी मारे जाने की खबर है.

UP Weather Update: यूपी में बारिश के बीच बढ़ने लगी उमस, IMD ने बिजली गिरने से मौतों के बीच फिर अलर्ट किया जारी

कुशीनगर में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में तीन अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है. जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने बताया कि मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि दी जा रही है. घायलों का इलाज किया जा रहा है

भाकियू की लखनऊ में महापंचायत आज

भारतीय किसान यूनियन की कई मुद्दों को लेकर लखनऊ में सोमवार को महापंचायत होगी. महापंचायत में प्रदेश भर से किसान इकट्ठा होंगे. भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने घोषणा की है कि इसमें किसानों के मुद्दों के लिए आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी. किसानों के मुद्दों को लेकर भाकियू एक बार फिर से सड़कों पर उतर रही है. इसी के मद्देनजर लखनऊ के ईको गार्डन में महापंचायत की गई है. राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि सरकार ने अपने वादे पूरा नहीं किए हैं. सबसे अहम मुद्दा एमएसपी पर गारंटी का है. इसके अलावा गन्ना मूल्य और बकाया भुगतान का है. मुफ्त में बिजली देने की घोषणा पर भी काम नहीं हुआ है. इस तरह कई अन्य मुद्दों को भाकियू की महापंचायत में उठाया जाएगा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें