16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

UP Breaking News Live: बरेली में दो अलग-अलग सड़क हादसों में बैंक कर्मी समेत 3 की मौत

Advertisement

UP Breaking News Live Updates in Hindi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 1718 करोड़ की 124 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे. मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

बरेली में दो अलग-अलग सड़क हादसों में बैंक कर्मी समेत 3 की मौत

उत्तर प्रदेश के बरेली में दो अलग-अलग सड़क हादसों में बैंक कर्मी समेत 3 की मौत हो गई.हादसे में 4 लोग घायल हो गए.उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया.मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया.पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा.

- Advertisement -

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एडवर्ब टेक्नोलॉजी की फैक्ट्री का लोकार्पण किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा में एडवर्ब टेक्नोलॉजी की फैक्ट्री का लोकार्पण किया. इससे पहले गौतमबुद्धनगर विश्वविद्यालय में 'सेव कल्चर-सेव इंडिया' फाउंडेशन की ओर से आयोजित सांस्कृतिक योद्धा पुरस्कार-2023 में सम्मिलित हुए.

उत्तर प्रदेश के नोएडा में यूपीएससी परीक्षा टॉपर से मिले सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के नोएडा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा टॉपर इशिता किशोर और तीन अन्य उम्मीदवारों से की मुलाकात.

माफिया विनोद उपाध्याय के भाई का घर ध्वस्त

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में माफिया विनोद उपाध्याय के भाई संजय उपाध्याय का घर रविवार को गोरखपुर जिला प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया गया.गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्णा बिश्नोई ने बताया कि यह एक कोल्ड स्टोरेज प्लांट की जमीन थी और इस पर विनोद उपाध्याय, संजय उपाध्याय और उनके गिरोह के सदस्यों ने कब्जा कर लिया था. वह (संजय उपाध्याय) फिलहाल फरार है और उस पर 25,000 रुपये का इनाम है. माफिया संजय पर कई मुकदमे दर्ज हैं.

गाजीपुर में आकाशीय बिजली का कहर, तीन की मौत

गाजीपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 की मौत हो गई. देऊपुर गाई गांव में 1 किशोरी और एक महिला की मौत हो गई. भोजापुर में आकाशीय बिजली से किशोर की मौत हो गई. दोनों घटनाएं मरदह थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव की हैं.

उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल अब तीन जुलाई को खुलेंगे

बेसिक शिक्षा विभाग ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की छुट्टियों में वृद्धि कर दी है. विभाग के अधीन आने वाल सभी स्कूल अब तीन जुलाई को खुलेंगे. बेसिक शिक्षा सचिव ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.

स्वास्थ्य कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कार्यक्रम किया स्थगित

यूपी में स्वास्थ्य कर्मियों ने बीते पांच दिनों से हर दिन दो घंटे के लिए चल रहे अपने कार्य बहिष्कार को स्थगित करने का ऐलान किया गया है. प्रमुख सचिव के आश्वासन के बाद स्वास्थ्यकर्मी मान गए और हड़ताल स्थगित करने का निर्णय किया. राजधानी में चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ और प्रमुख सचिव के साथ हुई बैठक के बाद यह फैसला किया गया. इससे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती मरीजों को राहत मिलेगी.

माफिया विनोद उपाध्याय के भाई की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर कार्रवाई

गोरखपुर में फरार माफिया विनोद उपाध्याय के भाई पर भी बुलडोजर कार्रवाई की गई है. गुलरिहा थाना क्षेत्र के मोगलहा इलाके में ये कार्रवाई की गई. माफिया के भाई संजय उपाध्याय के मकान पर बुलडोजर एक्शन लिया गया. बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर जीडीए ने की कार्रवाई की. करीब ढाई करोड़ के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया. माफिया विनोद उपाध्याय के भाई संजय पर 25 हजार का इनाम घोषित है.

मंत्री संजय निषाद बोले- भाजपा के साथ 2024 को लेकर समाज करेगा निर्णय

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि 2024 को लेकर हमारा समाज तय करेगा कि भाजपा के साथ रहना है या नहीं. उन्होंने निषाद समाज को एससी-एसटी में शामिल करने की मांग की. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार से लगातार हम इस बात को लेकर मांग कर रहे हैं. भाजपा ने निषाद समाज की समस्या को सुना है.

जेपी-लोहिया के नाम पर राजनीति करने वाले लोग आज लोकतंत्र विरोधी कांग्रेस के साथ: सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जेपी और लोहिया के नाम पर राजनीति करने वाले लोग आज फिर से लोकतंत्र विरोधी अपने कृत्यों के लिए एक साथ आ गए हैं. वह भारत के लोकतंत्र के इतिहास को काला अध्याय में बदलने वाली उसी कांग्रेस के साथ मिलकर देश के खिलाफ निरंतर कुछ ना कुछ दुष्चक्र करने का प्रयास कर रहे हैं.

सीएम योगी ने नोएडा में किया 1718 करोड़ की 124 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 1718 करोड़ की 124 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया.

केशव प्रसाद मौर्य बोले- कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर किया था पाप

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आपाताकाल को याद करते हुए कहा कि सभी विपक्षी दल चाहे वह आप, सपा या टीएमसी हो, हर कोई आज उस पार्टी कांग्रेस के साथ खड़ा है, जिसने देश में 21 महीने के लिए आपातकाल लगाया था. हम इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाते हैं. सभी लोग कांग्रेस मुक्त देश चाहते हैं. कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर पाप किया था.

गोरखपुर में माफिया विनोद उपाध्याय के भाई के आवास पर बुलडोजर कार्रवाई

गोरखपुर जनपद के टॉप 5 माफियाओं में शामिल विनोद उपाध्याय के भाई संजय उपाध्याय के आवास पर जीडीए ने रविवार को बुलडोजर चलाया. जीडीए की बुलडोजर कार्रवाई से क्षेत्र में माफियाओं के बीच हड़कंप है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में पुलिस वाहनों को दिखाई हरी झंडी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद वह रामलीला ग्राउंड पर जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद को करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

गाजियाबाद में सात साल की मासूम के साथ गैंगरेप, दो नाबालिगों ने वारदात को दिया अंजाम

गाजियाबाद में सात साल की बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि लोनी कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग बच्चों ने घटना को अंजाम दिया. मासूम सड़क किनारे बदहवास मिली थी. पुलिस ने पूछताछ के बाद केस दर्ज किया है. इसके साथ ही दोनों नाबालिग आरोपियों को सुधार गृह भेजा जा रहा है.सभी आरोपी बच्चे कूड़ा बीनने के काम करते हैं.

ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से गुजर रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर टक्कर मारने वाले वाहन की जानकारी जुटा रही है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने वृंदावन में विकास कार्यों का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वृंदावन में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अफसरों से विकास कार्यों की जानकारी ली और उन्हें गुणवत्ता के साथ तय समय पर पूरा कराने के निर्देश दिए.

बदायूं में ट्रॉली से टकराई कार, परिवार के चार सदस्यों की मौत

प्रदेश के बदायूं जनपद में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर शनिवार रात को गांव दहेमी के पास कार की ट्रॉली से टक्कर हो गई. हादसे कार में सवार दादी-नाती समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों समेत चार लोग घायल हो गए. मृतकों की शिनाख्त अरनव पुत्र पीतांबर, सूरजवती, हर्ष पुत्र टीटू, शशि के रूप में हुई है.

सीएम योगी आज नोएडा में करेंगे 1718 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 1718 करोड़ की 124 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम योगी अपने दौरे के दौरान ग्रेटर नोएडा में समीक्षा बैठक के अलावा फैक्टरी का लोकार्पण करेंगे. नोएडा शिल्पहाट के पास सीएम योगी का हेलीकॉप्टर उतरेगा. इसके बाद वे सड़क मार्ग से सेक्टर-21ए के रामलीला मैदान पहुंचेंगे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें