लखनऊ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने मंगलवार को 25 अप्रैल को 1:20 बजे 12वीं के बोर्ड का परिणाम जारी कर दिया. सबसे पहले टॉपर का परिणाम जारी किया गया. इंटरमीडियेट में कुल 75.52 फीसद परिणाम रहा. इसमें 83 फीसद छात्राओं ने बाजी मारी. 69.34 छात्र पास रहे. इस साल 12 वीं में करीब 25 लाख छात्र- छात्राओं ने पंजीकरण कराया था. उनमें से 2,22,618 ने परीक्षा छोड़ दी थी. यूपी बोर्ड 12वीं परिणाम 2023 आधिकारिक तौर पर upresults.nic.in पर जारी किया गया. पिछले साल 12वीं का पास प्रतिशत 85.33% था. लड़कियों का पास प्रतिशत 90.15% जबकि लड़कों का पास होने का प्रतिशत1.21% रहा था. इंटरमीडियेट में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखाई महोबा के विद्यार्थी शुभ छापरा 500 में से 489 अंक लाकर प्रदेश में टॉपर किया है. पीलीभीत के सौरभ गंगवार और इटावा की अनामिका दूसरे नंबर में रहे हैं. तीसरे स्थान पर फतेहपुर के प्रयांशु उपाध्याय तथा सिद्धार्थ नगर की प्रिया रही हैं. इस बार भी छोटे जिलों के छात्र- छात्राओं ने बेहतर परिणाम किया है.
![Up Board 12Th Result 2023 : इंटर में कुल 75.52 फीसद हुए पास, इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी, 83 % उत्तीर्ण 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/d811d7dd-7097-4973-8163-034a2c0f3644/WhatsApp_Image_2023_04_25_at_18_02_16.jpeg)
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 में इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 24,11,035 छात्र पंजीकृत थे. परीक्षा में 22,50,742 छात्र – छात्राएं शामिल हुई थीं. फतेहपुर की दिव्यांशी ने 95.40 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं में उत्तर प्रदेश में टॉप किया था.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने एनआईसी (NIC) की मदद से परिणाम जारी किया है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से परिणाम को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें छात्र- छात्राओं को सूचित किया गया है कि वह इंटरनेट पर प्रकाशित परिणाम को तत्कालिक सूचना के रूप में लें. परीक्षा परिणाम में पूरी सावधानी बरती गयी है. हालांकि अनजाने में कोई त्रुटि भी हो सकती है. ऐसे में विद्यालय द्वारा उपलब्ध करायी गयी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के अंक पत्र और प्रमाण पत्र की हार्ड कॉपी को ही सत्यापित परिणाम मानें.