23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

UP ATS ने अयोध्या में 3 संदिग्धों को दबोचा, फिर सीएम योगी को मिली धमकी, अब हाई अलर्ट मोड पर रामनगरी

Advertisement

अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी यानी की दो दिन बाद होनी है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए जवानों की आखिरी टुकड़ी भी रामनगरी पहुंच गई. इनमें प्रदेश के विभिन्न जिलों की पुलिस के अलावा, आरआरएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, पीएसी आदि जवान शामिल हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी यानी की दो दिन बाद होनी है. इस भव्य एवं विराट समारोह की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं. लेकिन इसी बीच गुरुवार को रामनगरी से यूपी एटीएस ने तीन संदिग्ध आतंकियों को दबोचा है. जिसके बाद सीएम योगी को खालिस्तान समर्थक और सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का मुखिया आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने जान से मारने की धमकी दी है. अब अयोध्या शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत कर दी गई है. ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार यानी आज अयोध्या जा रहे हैं. इस दौरान सीएम योगी यहां रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों की जायजा लेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से जुड़ी व्यवस्थाओं को देखेंगे. विभिन्न विकास परियोजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे. जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी शुरू कर दी है. जिला प्रशासन ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में निर्वाचन कार्यालय के पास नए भवन में कंट्रोल रूम बनाया है. इसमें प्रभारी के साथ जिले स्तर के अधिकारी और कर्मचारी लगाए गए हैं. सीडीओ अनीता यादव के नेतृत्व में यहां तैयारियों को लेकर कार्य किया जा रहा है. यहां से जानकारी देने और सूचनाएं प्राप्त करने का काम किया जा रहा है. खालिस्तानी आतंकियों से जुड़े तीन संदिग्धों को पकड़े जाने के बाद एटीएस हाई अलर्ट मोड में आ गई है. एटीएस के कमांडो ने वाहनों के काफिले के साथ रामनगरी की सुरक्षा परखी. नयाघाट से श्रीरामजन्मभूमि तक महत्वपूर्ण स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है.

- Advertisement -

Also Read: सीएम योगी को खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी धमकी, बोला- प्राण प्रतिष्ठा समारोह को SFJ से नहीं बचा पाएंगे
एटीएस कमांडो ने पहुंचकर संभाला सुरक्षा व्यवस्था

बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए गुरुवार को जवानों की आखिरी टुकड़ी भी पहुंच गई. इनमें प्रदेश के विभिन्न जिलों की पुलिस के अलावा, आरआरएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, पीएसी आदि जवान शामिल हैं. अधिकारियों ने इन्हें कर्तव्यबोध कराते हुए तैनाती स्थल के लिए रवाना किया. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर विभिन्न जिलों से लगभग 10,000 से अधिक जवानों को बुलाया गया है. इनमें 100 से अधिक डीएसपी, 325 इंस्पेक्टर व 800 उपनिरीक्षक, वीआईपी सुरक्षा के लिए तीन डीआईजी, 17 एसपी, 40 एएसपी, 82 डीएसपी, 90 निरीक्षक आदि शामिल हैं. अर्द्धसैनिक बलों की चार कंपनी आरआरएफ, दो कंपनी एसएसबी, एक कंपनी आईटीबीपी व 26 कंपनी पीएसी के जवान भी पहुंचे हैं. इन जवानों को अतिथियों के स्वागत-सत्कार व व्यवहार के प्रति सचेत करके विभिन्न स्थानों पर रवाना किया गया. वहीं एसएसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि पर्याप्त संख्या में जवान पहुंच गए हैं. इन्हें विभन्न स्थानों पर तैनात किया गया है. एटीएस के कमांडो ने वाहनों के काफिले के साथ गुरुवार को दोपहर करीब 2.00 बजे रिहर्सल किया. आगे-आगे बाइकों पर कमांडो, पीछे काली गाड़ियों में बैठे जवान आदि को देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लग गया. नयाघाट से लेकर श्रीरामजन्मभूमि तक विभिन्न प्वाइंट पर रुककर जवानों ने सुरक्षा का एहसास दिलाया.

स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीमें भी हुईं तैनात

बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मोबाइल टीमें मुस्तैद कर दी हैं. इनमें शिफ्टवार विशेषज्ञ चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है. ये टीमें अलग-अलग स्थानों पर मौजूद रहेंगी. सूचना मिलते ही रवाना होंगी. वहीं नोडल अधिकारी डॉ. राममणि शुक्ला ने बताया कि सीएमओ कार्यालय व आवास, बूथ नंबर चार, रामकथा संग्रहालय पर ये टीमें तैनात रहेंगी. उधर, शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर इंतजाम करने के लिए 257 मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है.

Also Read: Ram Temples In India: अयोध्या के अलावा भारत में ये भी हैं फेमस राम मंदिर, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे मोहित

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें