13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 06:35 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Anganwadi Recruitment 2023: आंगनबाड़ी-सेविका के 53000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ी, अधिसूचना की तैयारी

Advertisement

आप महिला हैं. स्वस्थ यूपी का सपना देखती हैं. जहां रहती हैं वहां जीविका का साधन खोज रही हैं. समाज के विकास में योगदान की मंशा है, तो सरकार आपको बड़ा मौका देने जा रही है. आंगनबाड़ी केंद्र पर भर्ती करने जा रही है. ' प्रभात खबर ' आपको बता रहा है कि आंगनबाड़ी में भर्ती की प्रक्रिया कितनी आगे बढ़ी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में ‘तीन सालों में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने के वादा पर सरकार (Govt Of Uttar Pradesh) ने तेजी से काम शुरू कर दिया है. बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग (Bal Vikas Seva Evam Pustahar Vibhag) आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए हजारों पदों पर भर्ती करने जा रहा है. नौकरी व रोजगार प्राप्त कर सशक्त व स्वावलम्बी बन रहीं महिलाएं समाज में कदम से कदम मिलाकर बढ़ें इस मूल तंत्र के साथ नियुक्ति की प्रक्रिया आगे बढ़ गयी है.

- Advertisement -

तीन कैटेगरी के 53000 पदों पर होनी है नियुक्तियां

नियुक्तियां तीन कैटेगरी में जाएंगी. बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भर्ती आंगनबाड़ी ,मिनी आंगनबाड़ी और सहायिकाओं के पदों पर होगी. किस पद पर कितनी बहाली होगी इसका अभी निर्धारण नहीं हुआ है लेकिन यह तय हो गया है कि तीनों कैटेगरी में कुल 53000 पदों पर महिला की भर्ती होगी.

एक दशक से भर्ती नहीं होने से रिक्त है हजारों पद

समेकित बाल विकास योजना(INTEGRATED CHILD DEVELOPMENT SERVICES SCHEME) के तहत उत्तर प्रदेश सरकार आंकनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पूरे प्रदेश में 6 वर्ष तक के उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं तथा स्तनपान कराने वाली महिलाओं को स्वास्थ्य,पोषण एवं शैक्षणिक सेवाओं का एकीकृत पैकेज दे रही है. राज्य में एक दशक से भर्ती नहीं हुई है. इस कारण हजारों आंगनबाड़ी केंद्र ऐसे हैं जहां पर मानव बल की कमी है. कहीं पर आंगनबाड़ी नहीं है तो कहीं सेविका का पद रिक्त चल रहा है.

जिलों ने निदेशालय को भेजना शुरू किया रिक्तियों की संख्या

यूपी (UP) में रिक्त चल रहे सभी पदों को भरने की आईसीडीएस (ICDS) निदेशालय की योजना है. इसी के तहत निदेशालय ने राज्य के सभी जिलों से आंगनबाड़ी ,मिनी आंगनबाड़ी और सहायिकाओं की रिक्तियों की जानकारी मांगी थी. इस पर जिलों ने जानकारी भेजना शुरू कर दिया है. जिन जिलों ने अभी रिक्तियों का ब्यौरा नहीं भेजा है वह भी अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक ब्यौरा भेज देंगे. यह ब्यौरा मिलते ही आईसीडीएस निदेशालय फाइल को मंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार बेबी रानी मौर्य की मंजूरी के लिए भेज देगा.

मई में जारी हो सकती है नियुक्ति की अधिसूचना

आंगनबाड़ी, मिनी आंगनबाड़ी और सहायिकाओं के 53000 पदों पर भर्ती के लिए मई में योगी सरकार अधिसूचना जारी कर सकती है. ऐसा विभागीय सूत्रों का दावा है. विभागीय मंत्री की स्वीकृति के साथ ही फाइल को कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेज दिया जायेगा. कैबिनेट की मुहर लगते ही अधिसूचना जारी हो जाएगी. यह पूरी प्रक्रिया अगले महीने मई में संभावित है.

महिलाओं को मिलेगा ईडब्ल्यूएस कैटेगरी का लाभ

आंगनबाड़ी, मिनी आंगनबाड़ी और सहायिकाओं की भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में बदलाव किया है. नये नियमों के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (Economically Weaker Sections) की महिलाओं को आरक्षण का लाभ मिलेगा. यानि जिस परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम है, उस परिवार की महिला इन पदों के लिए आवेदन करती है तो उसे ईडब्ल्यूएस (EWS) कैटेगरी का माना जाएगा. इस कैटेगरी के लिए कुल पदों में सीट आरक्षित होंगी.

चयन के नियमों में किया से बड़ा बदलाव

आंगनबाड़ी के पदों पर भर्ती के लिए सरकार ने कई नियमों में बदलाव किया है. इससे सबसे बड़ा बदलाव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की उम्र और शैक्षिक योग्यता को लेकर किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए आवेदन करने के लिए अधिकतम उम्र 35 साल और शैक्षिक योग्यता 12 वीं पास होनी चाहिए. अभी तक उम्र सीमा 45 साल और शैक्षिक योग्यता दसवीं पास थी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें