लखनऊ: लखनऊ मंडल के जौनपुर जंक्शन एवं जौनपुर सिटी रेलवे स्टेशन के मध्य कॉर्ड लाइन निर्माण के लिये लखनऊ मंडल से शुरू और यहां से होकर गुजरने वाली रेल गाड़ियों को बदले हुए मार्ग से चलाया जाएगा. डीआरएम लखनऊ के अनुसार 17 से 28 अक्टूबर तक कई रेल गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया गया है. उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि वह यात्रा से पहले ट्रेनों के संचालन व ठहराव की जानकारी जरूर रखें.
![Railway News: अयोध्या-लखनऊ जाने वाली ट्रेनों का रूट बदला, 17 अक्टूबर से लागू होगी व्यवस्था, देखें सूची 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/0e52a34a-ed3d-4e5b-b776-d6cf8eb06a90/drm_lucknow.jpg)