16.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 11:35 pm
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Firozabad New Name: फिरोजाबाद का नाम चंद्रनगर करने का प्रस्ताव नगर निगम में पास, मंजूरी के लिए सरकार को भेजा

Advertisement

नगर निगम की कार्यकारिणी के सदस्यों के मुताबिक फिरोजाबाद का नाम पहले चंद्रनगर ही था. लिहाजा नाम बदला नहीं गया है, बल्कि पहले रखे गए नाम को वापस सम्मान दिया गया है. बोर्ड के समक्ष प्रस्ताव था कि फिरोजाबाद का नाम दोबारा चंद्रनगर कर दिया जाए. लिहाजा इसे अब मंजूरी दे दी गई है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद का नया नाम चंद्रनगर करने की घोषणा हो गई है. फिरोजाबाद नगर निगम में इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया है. इससे पहले अलीगढ़ का नाम बदलकर हरि गढ़ करने का प्रस्ताव भी पारित हुआ था. सुहाग नगरी और चूड़ियों के लिए मशहूर फिरोजाबाद का नाम चंद्रनगर करने का प्रस्ताव नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में पारित किया गया. दो साल पहले जिला पंचायत की बैठक में भी यह प्रस्ताव पारित हो चुका है. नगर निगम की बैठक में 12 में कुल 11 कार्यकारिणी सदस्यों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया. नगर निगम की कार्यकारिणी के सदस्यों के मुताबिक फिरोजाबाद का नाम पहले चंद्रनगर ही था. लिहाजा नाम बदला नहीं गया है, बल्कि पहले रखे गए नाम को वापस सम्मान दिया गया है. बोर्ड के समक्ष प्रस्ताव था कि फिरोजाबाद का नाम दोबारा चंद्रनगर कर दिया जाए. लिहाजा इसे अब मंजूरी दे दी गई है. नगर से पारित इस प्रस्ताव को अब अंतिम स्वीकृति के लिए प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा. सरकार से मंजूरी मिलते ही फिरोजाबाद का नाम चंद्रनगर हो जाएगा. माना जा रहा है कि इसे शासन से हरी झंडी मिल जाएगी.

- Advertisement -

इतिहासकारों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में राजा चंद्रसेन की रियासत थी. इसलिए इस जगह का नाम चंद्रनगर पड़ा. मुगल रियासत के दौरान 1556 ईस्वी में फिरोजाबाद में राजा चंद्रसेन का शासन हुआ करता था. राजा चंद्रसेन महल में प्रजा की समस्या सुनने के साथ शहर में गोपनीय ढंग से घूमते हुए जनता के दुख दर्द को समझने निकलते थे. राजा चंद्रसेन तेजतर्रार योद्धा भी थे. उनकी लोकप्रियता के कारण ही ये चंद्रनगर कहलाया. मौजूदा वक्त में राजा चंद्रसेन का महल खंडहर में बन चुका है और वहां जंगल ही बचा है.

Also Read: UP News: उत्तरकाशी टनल हादसे के श्रमिकों ने सीएम योगी से की मुलाकात, सुरंग में फंसे रहने पर बताए अपने अनुभव
फिरोजाबाद में थी राजा चंद्रसेन की रियासत

इतिहासकारों के मुताबिक मुगल बादशाह अकबर के सेनापति फिरोजशाह के नाम पर इस शहर का नाम फिरोजाबाद रखा गया. कहा जाता है कि अकबर के नवरत्नों में से एक राजा टोडरमल थे. एक बार वो अपने पितरों का पिंडदान करने जा रहे थे. लेकिन, आसफाबाद इलाके में लुटेरों ने उनके काफिले को लूट लिया. इसमें धन दौलत के साथ ऊंट भी लूटे गए. टोडरमल ने जब अकबर के दरबार में अपनी कहानी बयां की तो वो आगबबूला हो गए. उन्होंने कहा कि बादशाह अकबर के शासन में उनके ही नवरत्नों से लूट की घटना हो जाना, अपमानजनक है. इस पर अकबर ने सेनापति फिरोज शाह को भेजकर लुटेरों के गिरोहों का भंडाफोड़ किया. फिर फिरोज शाह ने वहीं डेरा डाल दिया और शहर का नाम फिरोजाबाद पड़ गया. फिर फिरोजशाह की मौत के बाद उसका मकबरा यहीं बना.

5 फरवरी 1989 को बनाया गया फिरोजाबाद जिला

उत्तर प्रदेश में 5 फरवरी 1989 को फिरोजाबाद जिला बनाया गया था और इसको फिरोजाबाद जिले के नाम से ही जाना गया. प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद प्रदेश के जिलों और शहरों के मुगलकालीन नाम बदलने की कवायद तेज हुई है. आगरा, अलीगढ़, गाजीपुर, गाजियाबाद जैसी जगहों के नाम बदलने की मांग उठती रही है. इलाहाबाद का नाम प्रयागराज पहले ही किया जा चुका है.

फिरोजाबाद के नए नाम को लेकर अहम बातें

  • फिरोजाबाद नगर निगम में इस प्रस्ताव को पारित किया गया है. इससे पहले अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने का प्रस्ताव भी पारित हुआ था.

  • चूड़ियों के लिए मशहूर फिरोजाबाद का नाम चंद्रनगर करने का प्रस्ताव नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में पारित किया गया है.

  • दो साल पहले जिला पंचायत की बैठक में भी यह प्रस्ताव पारित हो चुका है. नगर निगम की बैठक में 12 में से कुल 11 कार्यकारिणी सदस्यों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया.

  • नगर निगम से पारित इस प्रस्ताव को अब अंतिम स्वीकृति के लिए यूपी सरकार को भेजा गया है, जहां इसे अंतिम मंजूरी मिलने की संभावना है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें