16.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 11:13 pm
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

UP News: सीएम योगी ने पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों की धनराशि जारी की, सरकार ने दिया पांच लाख बीमा का लाभ

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम स्वनिधी योजना के तहत ऋण प्राप्त करने वाले कुछ लाभार्थियों को 32.50 करोड़ रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किये. उन्होंने दो महिला सहायता समूहों को भी ऋण के चेक दिये.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंध निदेशक और नगर विकास विभाग को बधाई देते हुए कहा कि विगत 06 वर्षों में उत्तर प्रदेश में नगर विकास विभाग के कार्यों के परिणाम सभी ओर दिखाई देते हैं. आज उत्तर प्रदेश में कोई भी आता है तो उसे सफाई दिखती है. उत्तर प्रदेश से अब माफियाओं के साथ ही गंदगी की भी सफाई हुई है. यह सफाई आवश्यक भी थी, क्योंकि पहले स्ट्रीट वेंडर्स से लोग गुंडा टैक्स वसूल करते थे. अब कोई गुंडा टैक्स वसूल नहीं कर सकता.

- Advertisement -

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को पीएम स्वनिधि एवं स्वयं सहायता समूह ऋण योजना के अंतर्गत डिजिटल माध्यम से 11 हजार लाभार्थियों को ऋण की रकम ट्रांसफर की. लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बटन दबाकर लगभग 32 करोड़ 49 हजार रुपये का ऋण लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर किया. उन्होंने कुछ लाभार्थियों और स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को प्रतीकात्मक चेक भी दिये. सीएम ने पंजाब नेशनल बैंक के विकसित किये गये एंड टू एंड डिजिटल प्लेटफार्म ‘पीएनबी ई-स्वनिधि’ का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ किया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा कि पीएम स्वनिधि योजना पुरुषों के साथ ही महिलाओं के भी स्वावलंबन का आधार बन रही है. सदी की सबसे बड़ी महामारी के दौरान यह योजना गरीब पटरी व्यवसाइयों के स्वावलंबन का आधार बनी थी. आज हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अभिनव योजना को सफलता की नई ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए एकत्रित हुए हैं. इस योजना के लगभग 15 लाख लाभार्थी उत्तर प्रदेश से हैं.

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री की व्यवस्था के अनुसार लगभग ब्याज मुक्त ऋण की व्यवस्था वेंडर्स को उपलब्ध कराई जा रही है. कोई वेंडर डिजिटल पेमेंट से जुड़कर और समय से ईएमआई का भुगतान कर लगभग ब्याज मुक्त हो जाता है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में नए लाभार्थियों के साथ पुराने लाभार्थी भी शामिल हैं, जो 10 हजार रुपये का प्रथम ऋण चुकता कर 20 हजार रुपये का दूसरा ऋण प्राप्त कर रहे हैं.

कुछ लाभार्थी 50 हजार रुपये का तीसरा ऋण भी प्राप्त कर रहे हैं. व्यावहारिक धरातल पर जिस व्यक्ति ने आमजन की पीड़ा को समझा है, वही इस प्रकार की योजनाओं को बना सकता है. प्रधानमंत्री ने स्ट्रीट वेंडर्स की इसी पीड़ा को समझा है. पंजाब नेशनल बैंक के माध्यम से 11 हजार लाभार्थियों को एक साथ पीएम स्वनिधि योजना से जोड़ा जा रहा है.

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पीएम स्वनिधि योजना में रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को प्रदेश सरकार की तरफ से पांच लाख रुपये का सुरक्षा बीमा कवर प्रदान करने घोषणा की. उन्होंने कहा कि किसी दुर्घटना में स्ट्रीट वेंडर की मृत्यु होने पर या पूर्ण दिव्यांगता की स्थिति में यह बीमा योजना उसके परिजनों को पांच लाख रुपये उपलब्ध कराएगी. यह एक बड़ी योजना है. डबल इंजन की सरकार गरीबों की संवेदनाओं के साथ जुड़कर कार्य कर रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के स्वावलंबन की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार ने बहुत कार्य किए हैं. प्रदेश सरकार के टेक होम राशन के अंतर्गत गरीब बच्चों एवं महिलाओं को पोषाहार उपलब्ध कराया जाता है. यह सामग्री पहले कई एनजीओ उपलब्ध कराते थे. लेकिन अब यह कार्य महिला स्वयंसेवी समूहों को सौंप दिए गए हैं.

कार्यक्रम में दो महिला स्वयंसेवी समूहों को धनराशि के चेक वितरित किये गये हैं. डेयरी क्षेत्र से जुड़े हुए एक महिला स्वयंसेवी समूह को 06 लाख रुपये का चेक प्रदान दिया गया है. लखनऊ के महिला स्वयंसेवी समूह को भी 06 लाख रुपये का चेक दिया गया है. यह समूह अचार, पापड़ जैसी उपयोगी वस्तुओं का निर्माण करेगा.

सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार के सहयोग से वर्ष 2019 में झांसी में बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर की स्थापना की थी. 06 महिलाओं के साथ शुरू किये गये इस समूह से लगभग 40 हजार महिलाएं जुड़ी हैं. समूह का वार्षिक टर्नओवर डेढ़ सौ करोड़ रुपये से अधिक और नेट प्रॉफिट लगभग 15 करोड़ रुपये है. यह महिलाएं सामान्य घरों से हैं. यदि इच्छा-शक्ति और ईमानदारी हो, तो सफलता अवश्य प्राप्त होती है, यह कार्य इन महिलाओं ने करके दिखाया है.

उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार इन कार्यों के लिए समर्पित भाव के साथ कार्य कर रही है. यह एक बड़ा अभियान है. इस अभियान से जुड़कर हम अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का संबल बन सकते हैं. भ्रष्टाचार पर प्रहार करने का सबसे अच्छा माध्यम तकनीक है. इसके लिए डिजिटल ट्रांजेक्शन और डिजिटल पेमेंट के साथ जुड़ना होगा. उसकी ट्रेनिंग लेते हुए उन कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाना आज की आवश्यकता है. यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक प्रदेश में लागू हुए हैं.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक प्रदेश के विकास के लिए अनेक कार्यों में सहयोग प्रदान कर रहा है. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे और निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए पंजाब नेशनल बैंक का सहयोग प्राप्त हुआ है. गंगा एक्सप्रेस-वे देश के बड़े एक्सप्रेस-वे में से एक है. यह मेरठ से प्रयागराज के मध्य बन रहा है. आज मेरठ से प्रयागराज के मध्य यात्रा में 15 से 16 घंटे लगते हैं, लेकिन गंगा एक्सप्रेस-वे बन जाने के बाद मेरठ से प्रयागराज की दूरी मात्र 06 घंटे में पूरी हो जाएगी.

गंगा एक्सप्रेस-वे में औद्योगिक गलियारे बनेंगे. इसके माध्यम से हजारों नौजवानों को रोजगार मिलेगा. गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण में लगभग 36 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे लेकिन लाखों करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव भी यहां आएंगे. प्रदेश के आठ जनपदों में पंजाब नेशनल बैंक ने लीड बैंक के रूप में कार्य करते हुए उन जनपदों के ऋण-जमा अनुपात को बढ़ाने में मदद की है. इनमें झांसी, ललितपुर, बुलंदशहर, बदायूं, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली तथा बिजनौर जनपद शामिल हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है. रिजर्व बैंक की रिपोर्ट यह बताती है कि उत्तर प्रदेश देश में सर्वाधिक निवेश प्राप्त करने वाला राज्य बन गया है. राज्य में बैंकों के माध्यम से सर्वाधिक धनराशि निवेश पर खर्च हो रही है. विगत 06 वर्षों में उत्तर प्रदेश का ऋण-जमा अनुपात 12 प्रतिशत बढ़कर 44 से 56 प्रतिशत हो गया है. पहले लोग ऋण लेने के लिए बैंकों के पास जाते थे, आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व और बैंकों की उदारता से स्वयं लोगों के पास ऋण देने के लिए जा रहे हैं.

सीएम ने कहा कि विगत 06 वर्षों में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था तथा प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हुई है. उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से ऊपर उठकर विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा होने की ओर अग्रसर हो चुका है. उत्तर प्रदेश में पंजाब नेशनल बैंक के लिए एक बड़ा अवसर सामने है. प्रदेश सरकार बुंदेलखंड के झांसी में नोएडा की तर्ज झांसी-बुंदेलखंड औद्योगिक क्षेत्र विकसित कर रही है. वहां लगभग 35 हजार एकड़ भूमि क्रय करने की प्रक्रिया शुरू की गई है.

जमीन खरीदने के लिए राज्य सरकार ने आठ हजार करोड़ रुपये की धनराशि का प्राविधान किया गया है. वहां की कनेक्टिविटी बेहतर की गई है. बुंदेखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो चुका है. कानपुर से झांसी के बीच हाई-वे का निर्माण भी हो चुका है. वहां डिफेन्स कॉरिडोर की स्थापना पहले से ही हो रही है. पंजाब नेशनल बैंक को इन कार्यों को लीड करना चाहिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग 35 हजार एकड़ भूमि में विकसित हो रहे इस औद्योगिक परिक्षेत्र को निवेश के बेहतरीन गंतव्य के रूप में स्थापित करने और बुंदेलखंड के पोटेंशियल को आगे बढ़ाने में पंजाब नेशनल बैंक बड़ा योगदान कर सकता है. यह बैंक के व्यवसाय को बढ़ाने में भी सहायक होगा साथ ही, लोगों के रोजगार के लिए तथा बुंदेलखंड को उसकी पहचान दिलाने में भी मदद मिलेगी. राज्य सरकार इस संबंध में अपना पूरा सहयोग देगी.

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि हम सभी भारत के स्वर्णकाल के साक्षी बन रहे हैं. हम सभी विरासत के साथ विज्ञान तथा संस्कृति के साथ तकनीकी के युग में जी रहे हैं. हमारे देश और प्रदेश का नेतृत्व देश की प्रगति में सार्थक भूमिका कर निर्वहन कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश एक बड़ा राज्य है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार कर ध्येय है कि छोटे-छोटे कामों से जुड़े लोग विकास की मुख्य धारा से जुड़ें, आत्मनिर्भर तथा सबल बने. विगत दिनों भारत सरकार द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए उत्तर प्रदेश को पुरस्कृत किया गया है.

कार्यक्रम में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना, नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर ‘गुरु’, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, सलाहकार मुख्यमंत्री अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, पंजाब नेशनल बैंक के प्रबन्ध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अतुल कुमार गोयल सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, पंजाब नेशनल बैंक के पदाधिकारी तथा लाभार्थी उपस्थित थे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें