15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

भारत की मुन्नी को पाकिस्तान में ‘बजरंगी भाईजान’ की तलाश, 40 साल पहले सरहद पार बेची गई लड़की का संभल में परिवार

Advertisement

तकरीबन 40 साल पहले उसके सगे मौसा उसे दिल्ली लेकर गए थे. वहां उन्होंने उसे चंद रुपयों के लिए बेच दिया था. मगर बहादुर मुन्नी उस गिरोह से बच निकली. हालांकि, बदकिस्मती ने उसे दूसरे गिरोह के चंगुल में फंसा दिया. वह एक बार फिर मानव तस्करों की गिरफ्त में आ गई.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Sambhal Munni Pakistan: उत्तर प्रदेश का संभल जिला इन दिनों चर्चा में आ गया है. कारण, है एक वायरल वीडियो. वीडियो सरहद पर पाकिस्तान से आया है. दरअसल, संभल के सरायतरीन इलाके के हिझड़ान गांव में रहने वाली मुन्नी को करीब 40 साल पहले मानव तस्करों ने सीमा पार बेच दिया था. अब उसने एक स्थानीय पत्रकार के माध्यम से भारत के उत्तर प्रदेश के संभल जिले में रह रहे अपने परिवार वालों से मिलने की गुहार लगाई है. मुन्नी का वीडियो उसके भाइयों ने भी देख लिया है. अब एक ‘बजरंगी भाईजान’ की तलाश है जो इस मुन्नी को उसके घरवालों से मुलाक़ात करा सके.

- Advertisement -

यह खबर चौकाने वाली है. कहानी भी बड़ी अजीब है. हो भी क्यों न, फिल्मी पर्दे पर निभाया गया किरदार हक़ीक़त की दुनिया में उजागर हो गया है. नेटवर्क 18 के मुताबिक, इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उत्तर प्रदेश के संभल में रहने वाली एक मुन्नी ने अपने परिवार से मिलने की गुजारिश की है. उसकी कहानी बड़ी दर्दनाक है. उसने बताया है कि तकरीबन 40 साल पहले उसके सगे मौसा उसे दिल्ली लेकर गए थे. वहां उन्होंने उसे चंद रुपयों के लिए बेच दिया था. मगर बहादुर मुन्नी उस गिरोह से बच निकली. हालांकि, बदकिस्मती ने उसे दूसरे गिरोह के चंगुल में फंसा दिया. वह एक बार फिर मानव तस्करों की गिरफ्त में आ गई.

दूसरे गिरोह के लोगों ने उसकी कोई फरियाद नहीं सुनी. वे उसे पाकिस्तान ले जाकर बेच आए. वहां उसका नाम बदल दिया गया. मुन्नी को बुसरा बना दिया गया. आगे चलकर उसकी शादी हुई. उसके बच्चे भी हुए मगर दिल के किसी कोने में संभल के एक गांव में उसका प्यारा घर बसा रहा. वह अपनों से मिलने के लिए बेताब रही.

कुछ दिनों पहले मुन्नी को पाकिस्तान में एक महिला पत्रकार मिली. उसने उस पत्रकार को सारा हाल बयां किया. पत्रकार ने बॉलीवुड स्टार सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की तर्ज पर मुन्नी उर्फ बुसरा का एक वीडियो बनाया. उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. देखते ही देखते वह वीडियो सरहद को पार करके भारत में वायरल हुआ. उत्तर प्रदेश के संभल का जिक्र आते ही वह संभल में भी वायरल हो गया. आखिरकार, सरायतरीन इलाके के हिझड़ान गांव में रह रहे मुन्नी के भाई बहार अकरम को भी वह वीडियो मिला.

बरसों बाद अपनी बहन को देखकर वह छटपटा गया. वह अपनी बहन से मिलने को बेताब हो गया. उसने वीडियो अपने दो और भाइयों इस्लाम और अकरम को दिखाया. वे भी भावुक हो गए. अब जुगत शुरू हो गई बहन से मिलने की. उन्होंने सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में दिए गए मुन्नी उर्फ बुशरा के नंबर पर कॉल किया. आखिरकार बिखरा परिवार एकजुट हुआ. अब भाई शासन-प्रशासन और केंद्र सरकार से आस लगाए हुए हैं. वे अपनी बहन को भारत लाना चाहते हैं. अब उन्हें एक ‘बजरंगी भाईजान’ की तलाश है.

Also Read: UP Elelction 2022 : ओवैसी की रैली में लगाए गए विवादित पोस्टर, स्लोगन में संभल को बताया गाजियों की सरजमीं

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें