लखनऊ: माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari News) का बांदा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम हो गया है. उनके शव को गाजीपुर भेजे जाने की तैयारी चल रही है. इसी बीच मुख्तार के बेटे उमर अंसारी ने बांदा डीएम को चिठ्ठी लिखकर दिल्ली एम्स में पोस्टमार्टम कराने की मांग की है. उमर अंसारी ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि ये स्वाभाविक मौत नहीं सुनियोजित हत्या है. उधर मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में सीजेएम बांदा ने जांच के आदेश दिए हैं. इसके लिए मजिस्ट्रेट गरिमा सिंह की तैनाती की गई है. वो एक माह में अपनी रिपोर्ट पेश करेंगी.
![Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी के बेटे ने एम्स दिल्ली से पोस्टमार्टम कराने के लिए डीएम बांदा को लिखी चिठ्ठी 1 Mukhtar Ansari Pm Letter](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/mukhtar-ansari-pm-letter.png)
![Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी के बेटे ने एम्स दिल्ली से पोस्टमार्टम कराने के लिए डीएम बांदा को लिखी चिठ्ठी 2 Mukhtar Ansari Pm Letter3](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/mukhtar-ansari-pm-letter3.png)
न्यायिक जांच के आदेश
उधर मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में CJM बांदा ने जांच के आदेश दिए हैं. सीजेएम कोर्ट ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गरिमा सिंह को जांच अधिकारी बनाया है. उन्हें जांच रिपोर्ट एक माह के अंदर देने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्तार की मौत के मामले में सपा, बसपा, कांग्रेस सहित कई बड़े नेताओं ने जांच की मांग की थी.
![Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी के बेटे ने एम्स दिल्ली से पोस्टमार्टम कराने के लिए डीएम बांदा को लिखी चिठ्ठी 3 Mukhtar Death Investigation Letter 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/mukhtar-death-investigation-letter-1-674x1024.jpg)
अब्बास अंसारी नहीं शामिल हो पाएगा अंतिम संस्कार में
उधर कासगंज जेल में बंद मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएगा. हाईकोर्ट के जस्टिस समित गोपाल ने उनकी अर्जी सुनने से इनकार कर दिया है. अब्बास की अर्जी जस्टिस संजय सिंह की कोर्ट से ट्रांसफर हुई थी. समित गोपाल ने दूसरी कोर्ट से ट्रांसफर हुई अर्जी को सुनने से इनकार कर दिया है. अब अब्बास के वकील सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में हैं.
Also Read: मुख्तार अंसारी ने 80 के दशक में अपराध की दुनिया में की थी एंट्री