21.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 01:04 pm
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

मदुरै ट्रेन हादसे में यूपी के 10 की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख, हेल्प लाइन नंबर जारी

Advertisement

तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के डिब्बे में आग लगने से यूपी के 10 लोगों की मौत हो गई है. सीएम योगी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है और उन्होंने सभी लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही हादसे के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Madurai Train Accident: तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर शनिवार तड़के सुबह ट्रेन के डिब्बे में आग लग गई. हादसे में उत्तर प्रदेश के 10 लोग की मौत हो गई, जबकि 50 लोग झुलस गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया है. योगी ने स्थानीय अधिकारियों और रेलवे के अधिकारियों के साथ समन्वय कर यूपी के लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश हैं.

- Advertisement -

सीएम ने हादसे को लेकर रेल मंत्री से फोन पर बात भी की. उन्होंने मृतकों के परिजन को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने का ऐलान किया है. हादसे को लेकर किसी भी तरह की मदद के लिए योगी सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. हादसे में हताहतों से संबंधित जानकारी के लिए दक्षिणी रेलवे ने भी दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

मृतकों के परिवार को रेलवे देगा 10 लाख रुपए मुआवजा

जानकारी के मुताबिक, जिस डिब्बे में आग लगी, वह एक प्राइवेट पार्टी कोच यानी कि किसी व्यक्ति द्वारा बुक किया गया पूरा डिब्बा था और उसमें सवार यात्री उत्तर प्रदेश के लखनऊ से मदुरै पहुंचे थे. डिब्बे में सवार यात्रियों ने 17 अगस्त को लखनऊ से यात्रा शुरू की थी. उनका 27 अगस्त को चेन्नई जाने का कार्यक्रम था. चेन्नई से वे लखनऊ लौटने वाले थे. अधिकारियों ने बताया कि आग की लपटें बढ़ती देख फौरन अलग-बगल की बोगियों को अलग किया, जिससे कि आग दूसरी बोगियों में न फैल सके.

डिब्बे में सवार 10 यात्रियों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग बुझाने की कोशिशों में जुटे रेल कर्मियों के अलावा पुलिस, दमकल और बचाव कर्मियों ने डिब्बे से शवों को बाहर निकाला. वहीं, मृतकों के परिवार को रेलवे ने 10 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया.

सीतापुर से 2 यात्री की मौत

मृत 10 यात्रियों की शिनाख्त की जा रही है, जिसमें दो की पहचान यूपी के सीतापुर निवासी शत्रुदमन सिंह और मिथलेश तिवारी के रूप में हुई है.

योगी सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

मदुरै ट्रेन हादसे पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि ट्रेन हादसा अत्यंत दुःखद और हृदय विदारक है. सीएम योगी ने स्थानीय अधिकारियों और रेलवे के अधिकारियों के साथ समन्वय कर यूपी के लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि हादसे में घायलों का समुचित उपचार कराया जाए. योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

सीएम के निर्देश के बाद प्रमुख सचिव गृह ने कमान संभाल ली है. मदुरै हादसे को लेकर यूपी सरकार की ओर से टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. 1070 टोल फ्री नंबर पर फोन कर हादसे के बारे में सूचना हासिल की जा सकती है. यूपी में इसके अलावा कंट्रोल रूम राहत हेल्प लाइन नम्बर- 9454441081 और 9454441075 भी जारी किए गए हैं.

इन नंबरों पर मिलेगी हादसे के बारे में जानकारी

इसके अलावा, हादसे में फंसे अपने करीबियों की जानकारी के लिए दक्षिणी रेलवे ने भी दो हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. दक्षिणी रेलवे की साइट पर ये नंबर जारी किए गए हैं. ये नंबर हैं- 9360552608 और 8015681915, जिस पर कॉल करके हादसे से संबंधित जानकारी हासिल की जा सकती है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें