वाराणसी: यूपी में (Lok Sabha Election 2024) 7वें चरण की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान समाप्त हो गया. इन सीटों पर पीएम नरेंद्र मोदी, नीरज शेखर, अनुप्रिया पटेल सहित 144 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है. शाम 5 बजे तक 54 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. अंतिम एक घंटे का परिणाम आना बाकी है. इससे पहले दोपहर 3 बजे तक मतदान का आंकड़ां 46.83 प्रतिशत पहुंचा था. दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक के बीच चंदौली में महाराजगंज से अधिक मतदान हुआ है. दोनों लोकसभा क्षेत्रों में 50 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है. अब अंतिम तीन घंटे का मतदान होना बाकी है. इससे पहले दोपहर 1 बजे 39.31 प्रतिशत मतदान हुआ है. इससे पहले 11 बजे तक 28.02 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. महाराजगंज में सुबह से ही सबसे अधिक मतदान हो रहा है. एक बजे तक महराजगंज में 42.29 और चंदौली में 42.17 फीसदी मतदान हुआ है. इससे पहले सुबह 9 बजे तक 12.94 प्रतिशत मतदान हुआ था. सबसे अधिक 29.66 फीसदी मतदान महाराजगंज और सबसे कम 26.13 प्रतिशत मतदान वाराणसी में हुआ था.
शाम 5 बजे तक महाराजगंज में 58.66 फीसदी मतदान
गर्मी के बावजूद यूपी में मतदान का आंकड़ा 54 फीसदी तक पहुंच गया है. ये 5 बजे तक का प्रतिशत है. अभी एक घंटे का मतदान बाकी है. बलिया में 50.56 प्रतिशत, बांसगांव में 50.06 प्रतिशत, चंदौली में 58.19 प्रतिशत, देवरिया में 54.13 प्रतिशत, गाजीपुर में 53.53 प्रतिशत, गोरखपुर में 52.53 प्रतिशत, घोसी में 53.19, कुशीनगर में 56.04, महराजगंज में 58.66, मिर्जापुर में 55.83, राबर्ट्सगंज में 54.25, सलेमपुर में 50.21 और वाराणसी में 54.58 प्रतिशत मतदान हुआ है.
![Lok Sabha Election 2024: यूपी में 13 लोकसभा सीटों पर मतदान समाप्त, पीएम मोदी, नीरज शेखर की किस्मत दांव पर 1 Lok Sabha Election 2024 Voting Percentage 5Pm](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/lok-sabha-election-2024-voting-percentage-5pm-1024x1024.jpg)
दोपहर 3 बजे तक चंदौली में 51.27 फीसदी मतदान
उधर दोपहर 3 बजे तक सातवें चरण में कुल 46.83 प्रतिशत मतदान हुआ है. चंदौली और महाराजगंज में 50 फीसदी से अधिक वोट पड़े हैं. बलिया में 43.54 प्रतिशत, बांसगांव में 43.71 प्रतिशत, चंदौली में 51.27 प्रतिशत, देवरिया में 47.32 प्रतिशत, गाजीपुर में 46.13 प्रतिशत, गोरखपुर में 44.69 प्रतिशत, घोसी में 44.82, कुशीनगर में 48.33, महराजगंज में 51.16, मिर्जापुर में 48.81, राबर्ट्सगंज में 47.15, सलेमपुर में 43.48 और वाराणसी में 48.38 प्रतिशत मतदान हुआ है.
![Lok Sabha Election 2024: यूपी में 13 लोकसभा सीटों पर मतदान समाप्त, पीएम मोदी, नीरज शेखर की किस्मत दांव पर 2 Lok Sabha Election 2024 Voting Percentage 3Pm](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/lok-sabha-election-2024-voting-percentage-3pm.jpg)
दोपहर एक बजे वाराणसी में 39.25 फीसदी मतदान
सातवें चरण में दोपहर 1 बजे तक 39.31 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. इसमें बलिया में 38.04 प्रतिशत, बांसगांव में 37.74 प्रतिशत, चंदौली में 42.17 प्रतिशत, देवरिया में 39.44 प्रतिशत, गाजीपुर में 38.75 प्रतिशत, गोरखपुर में 37.39 प्रतिशत, घोसी में 38.30, कुशीनगर में 40.22, महराजगंज में 42.29, मिर्जापुर में 41.55, राबर्ट्सगंज में 38.44, सलेमपुर में 37.49 और वाराणसी में 39.25 प्रतिशत मतदान हुआ है.
![Lok Sabha Election 2024: यूपी में 13 लोकसभा सीटों पर मतदान समाप्त, पीएम मोदी, नीरज शेखर की किस्मत दांव पर 3 Lok Sabha Election 2024 Voting Percentage 1Pm](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/lok-sabha-election-2024-voting-percentage-1pm-1024x1024.jpg)
11 बजे महाराजगंज सबसे आगे
सातवें चरण में 11 बजे तक 28.02 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. इसमें बलिया में 27.81 प्रतिशत, बांसगांव में 28.30 प्रतिशत, चंदौली में 29.08 प्रतिशत, देवरिया में 28.10 प्रतिशत, गाजीपुर में 27.55 प्रतिशत, गोरखपुर में 26.64 प्रतिशत, घोसी में 27.67, कुशीनगर में 20.06, महराजगंज में 29.66, मिर्जापुर में 29.66, राबर्ट्सगंज में 28.09, सलेमपुर में 27.94 और वाराणसी में 26.13 प्रतिशत मतदान हुआ है.
![Lok Sabha Election 2024: यूपी में 13 लोकसभा सीटों पर मतदान समाप्त, पीएम मोदी, नीरज शेखर की किस्मत दांव पर 4 Lok Sabha Election 2024 Voting Percentage 11Am](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/lok-sabha-election-2024-voting-percentage-11am-1024x1024.jpg)
9 बजे तक 12.94 प्रतिशत मतदान
इससे पहले (Lok Sabha Election 2024) 9 बजे तक 12.94 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. इसमें बलिया में 13.42 प्रतिशत, बांसगांव में 10.37 प्रतिशत, चंदौली में 14.34 प्रतिशत, देवरिया में 13.74 प्रतिशत, गाजीपुर में 13.32 प्रतिशत, गोरखपुर में 12.99 प्रतिशत, घोसी में 10.32, कुशीनगर में 13.50, महराजगंज में 14.44, मिर्जापुर में 14.93, राबर्ट्सगंज में 10.74, सलेमपुर में 13.39 और वाराणसी में 12.66 प्रतिशत मतदान हुआ था.
![Lok Sabha Election 2024: यूपी में 13 लोकसभा सीटों पर मतदान समाप्त, पीएम मोदी, नीरज शेखर की किस्मत दांव पर 5 Lok Sabha Election 2024 Voting Percentage 9Am](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/lok-sabha-election-2024-voting-percentage-9am-1024x1024.jpg)
सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया मतदान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ कन्या पर मतदान किया. उन्होंने इस मौके पर कहा कि देश की जनता जनार्दन के प्रबल समर्थन और आशीर्वाद से 4 जून को मतदान का फैसला आएगा तो एक बार फिर प्रचंड बहुमत से मोदी सरकार बननी तय है. जनता ने विकसित और आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी को भरपूर आशीर्वाद दिया है. सीएम योगी ने प्रतिकूल मौसम के बावजूद मतदाताओं के उत्साह के लिए हृदय से उनका आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस समय तापमान 50 डिग्री का आसपास जा रहा है. इसके बावजूद मतदान के लिए जनता का उत्साह कम नही रहा. बल्कि जनता ने और आगे बढ़कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान दिया है. सीएम ने कहा कि 50 डिग्री का टेंपरेचर कभी यहां लोगों ने नहीं देखा। प्रकृति परीक्षा ले रही है. प्रकृति की इस परीक्षा में हम सबको खरा उतरना होगा.
वाराणसी में अजय राय ने किया मतदान
वाराणसी में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने मतदान किया. इससे पहले वो काल भैरव मंदिर, काशी विश्वनाथ और संकट मोचन मंदिर पहुंचे. वहां पूजा अर्जना की. इसके बाद वोट डाला.
बलिया में मोहम्मदाबाद बूथ पर मारपीट
उधर बलिया में मोहम्मदाबाद में बूथ पर मारपीट की सूचना वायरल है. बताया जा रहा है कि बूथ संख्या 419, 420 पर रेवतीपुर भाजपा ब्लॉक प्रमुख ने समर्थकों के साथ मिलकर सपा के पोलिंग एजेंट को पीटा हैं. इसके बाद फोर्स मौके पर है. गाजीपुर में दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपनी मां के साथ मतदान किया. सपा नेता विजय लाल यादव से आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि हमारे एक वोट की ताकत है, इसके चलते भारत का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. 4 तारीख को इस देश की तरक्की और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए जश्न होगा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी एक ही रोना रोएंगे की ईवीएम खराब है. ये दोनों ही चार तारीख के बाद मिलेंगे नहीं.