लखनऊ: यूपी सरकार ने चुनाव के बीच चार आईपीएस के तबादले (IPS Transfer in UP) किए हैं. चुनाव आयोग से अनुमति के बाद ये तैनाती की गई है. आईपीएस एसएन साबत को डीजी सीबीसीआईडी बनाया गया है. एडीजी आनंद स्वरूप को पुलिस मुख्यालय में तैनाती दी गई है. डॉ. एन रविंदर को डीजी का जीएसओ और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे डीजी पीवी रामाशास्त्री को डीजी कारागार प्रशासन व सुधार सेवाएं बनाया गया है.
![Ips Transfer In Up: यूपी में चार आईपीएस के ट्रांसफर, एसएन साबत बने डीजी सीबीसीआईडी 1 Ips Transfer](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/ips-transfer-1024x909.jpg)
अपडेट हो रही है….