20.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 09:48 pm
20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

How To : शिल्पकार-कारीगर को मिल रहा पैसा, अभी करें पंजीकरण, ‘ पीएम विश्वकर्मा योजना ‘ की यहां जानें पूरी डिटेल

Advertisement

उपायुक्त उद्योग, उपायुक्त स्वरोजगार, सहायक श्रमायुक्त, जिला पंचायत राज अधिकारी, सभी विकास खंड अधिकारियों और नगरीय निकायों के सभी अधिशासी अधिकारियों को पात्र कारीगरों और शिल्पकारों के पंजीकरण की जिम्मेदारी सौंपी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Vishwakarma Shram Samman Yojana : यदि आप शिल्पकार अथवा कारीगर हैं तो ‘पीएम विश्वकर्मा योजना ‘ आपके लिए है. योजना का लाभ लेने के लिए 17 सितंबर से पहले पंजीकरण करा सकते हैं.गोरखपुर सहित उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में योजना के लिए पात्र लाभार्थियों के पंजीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है. गोरखपुर में जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने उपायुक्त उद्योग, उपायुक्त स्वरोजगार, सहायक श्रमायुक्त, जिला पंचायत राज अधिकारी, सभी विकास खंड अधिकारियों और नगरीय निकायों के सभी अधिशासी अधिकारियों को पात्र कारीगरों और शिल्पकारों के पंजीकरण की जिम्मेदारी सौंपी है. ये अधिकारी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के शिल्पकारों और कारीगरों का पंजीकरण योजना की वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in पर 17 सितंबर से पहले करा देंगे.

Also Read: Mirzapur Bank Robbery : लुटेरों ने दिनदहाड़े तीन लोगों को गोली मारकर एक्सिस बैंक के 22 लाख लूटे, गार्ड की मौत
पीएम विश्वकर्मा योजना में इन लोगों को मिलेगा लाभ

  1. बढ़ई

  2. लोहार

  3. कुम्हार

  4. सुनार

  5. ताला/पाश साज

  6. राजमिस्त्री

  7. हथौड़ा एवं अन्य औजार साज

  8. धोबी

  9. कश्ती निर्माण करने वाले

  10. शस्त्र साज

  11. मछली पकड़ (मछुवाही) जाल निर्माता

  12. दर्जी

  13. मूर्तिकार

  14. डलिया/चटाई/झाड़ू बुनकर

  15. काथी साज

  16. मोची/चमड़ा साज

  17. गुड़िया व खिलौना निर्माता (पारंपरिक)

  18. नाई/हज्जाम व मालाकार.

पंजीकृत शिल्पकारों और कारीगरों को मिलेगा यह लाभ:

पीएम विश्वकर्मा योजना से आच्छादित शिल्पकारों और कारीगरों को 15 हजार रुपये का टूलकिट खरीदने के लिए मिलेगा. इसके साथ ही अपने काम को बढ़ाने के लिए काफी कम ब्याज दर पर एक लाख रुपये का लोन मिलेगा. पहला लोन चुकता करने पर दो लाख रुपये का दूसरा लोन भी मिल सकेगा.

यूपी में पहले से मिल रहा प्रोत्साहन:

योगी सरकार कारीगरों और शिल्पकारों का जीवन स्तर बेहतर बनाने के लिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की शुरुवात सितंबर 2018 से ही की है. इसके तहत कारीगरों और शिल्पकारों को निशुल्क प्रशिक्षण देने के साथ ही सरकार उनके पेशे से संबंधित टूलकिट भी निशुल्क देती है. साथ ही पारंपरिक पेशे को उद्यम का रूप देने के लिए 10 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता भी मुहैया कराई जाती है.

परिचय: विश्वकर्मा योजना विशेष रूप से अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय के पारंपरिक शिल्प कौशल में कुशल व्यक्तियों के उत्थान के लिये शुरू की गई एक योजना है. इस योजना का नाम दिव्य वास्तुकार और शिल्पकार विश्वकर्मा के नाम पर रखा गया है, यह विभिन्न व्यवसायों में लगे कारीगर परिवारों को कौशल प्रदान करने की गुरु-शिष्य परंपरा को संरक्षण और विकास पर केंद्रित है.

Vishwakarma Shram Samman Yojana की प्रमुख विशेषता:

मान्यता और समर्थन: इस योजना में नामांकित कारीगरों और शिल्पकारों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और एक पहचान पत्र प्रदान किया जाएगा. ये कामगार और शिल्पकार 5% की रियायती ब्याज दर पर 1 लाख रुपए (पहली किश्त) और 2 लाख रुपए (दूसरी किश्त) तक की संपार्श्विक-मुक्त ऋण सहायता के लिये भी पात्र होंगे.

कौशल विकास और सशक्तीकरण: विश्वकर्मा योजना को वर्ष 2023-2024 से 2027-2028 तक पाँच वित्तीय वर्षों के लिये 13,000 करोड़ रुपए से 15,000 करोड़ रुपए तक का बजट आवंटित किया गया है. यह योजना कौशल प्रशिक्षण के लिये 500 रुपए और आधुनिक उपकरणों की खरीद के लिये 1,500 रुपए का वज़ीफा प्रदान करती है.इस योजना में ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में 18 पारंपरिक व्यापार शामिल हैं.

पंजीकरण और कार्यान्वयन: विश्वकर्मा योजना के लिये पंजीकरण का कार्य गांवों में सामान्य सेवा केंद्रों पर पूरा किया जा सकता है. इस योजना के लिये जहां केंद्र सरकार धन उपलब्ध कराएगी, वहीं राज्य सरकारों से भी सहयोग मांगा जाएगा. इस योजना का एक उल्लेखनीय उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कारीगरों को घरेलू तथा वैश्विक दोनों मूल्य शृंखलाओं में निर्बाध रूप से एकीकृत किया जाए, ताकि उनकी बाज़ार पहुँच और अवसरों में वृद्धि हो.

UP Vishwakarma Shram Samman Yojana 2023 के लाभ

इस योजना का लाभ राज्य के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के पारंपरिक कारोबारियों तथा हस्तशिल्प की कला करने वालो को प्रदान किया जायेगा. 6 दिन की फ्री ट्रेनिंग के साथ ही 10 हजार रूपए से लेकर 10 लाख रूपए तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी. योजना में प्रति वर्ष 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. Vishwakarma Shram Samman Yojana के अंतर्गत दी जाने वाली सभी प्रकार की ट्रेनिंग का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी.

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023 के दस्तावेज़ (पात्रता )

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए.

  • आवेदक को आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए.

  • आधार कार्ड

  • पहचान पत्र

  • निवास प्रमाण पत्र

  • मोबाइल नंबर

  • जाति प्रमाणपत्र

  • बैंक अकाउंट पासबुक

  • पासपोर्ट साइज फोटो

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023 में आवेदन कैसे करे ?

  • सबसे पहले उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन की ऑफिसियल वेबसाइट https://diupmsme.upsdc.gov.in/login/registration_login पर जाना होगा. Official Website पर जाने के बाद होम पेज खुल जायेगा.

  • इस होम पेज पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का ऑप्शन दिखाई देगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जायेगा.

  • Vishwakarma Shram Samman Yojana पेज पर New User Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा.

  • “विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना” इस Registration Form में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे योजना का नाम , नाम ,जन्मतिथि ,मोबाइल नंबर , पिता का नाम , राज्य ,ईमेल आईडी , जिला आदि का चयन करना होगा.

  • सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा. इस तरह आपका Registration पूरा हो जायेगा.

Vishwakarma Shram Samman Yojana पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन कैसे करे ?

  • सर्वप्रथम आवेदक को Official Website https://diupmsme.upsdc.gov.in पर जाना होगा.

  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद सामने होम पेज खुल जायेगा.

  • इस होम पेज पर आपको विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • Vishwakarma Shram Samman Yojana ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद सामने अगला पेज खुल जायेगा.

  • इस पेज पर Registerd User Login दिखाई देगा, इस लॉगिन फॉर्म में यूजरनाम और पासवर्ड और कैप्चा कोड आदि भरना होगा.

  • इसके बाद लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा. इस तरह लॉगिन हो जायेगा.

Vishwakarma Shram Samman Yojana आवेदन की स्थिति कैसे देखे ?

  • सबसे पहले आपको Official Website पर जाना होगा.

  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा.

  • इस होम पेज पर आपको विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा.

  • इस पेज पर आपको नीचे आवेदन की स्थिति देखना के लिए फॉर्म दिखाई देगा

  • आपको उसमें अपनी Application Number भरनी होगी.

  • इसके बाद आपको आवेदन की स्थिति जाने के बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति खुल जायेगा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें