21.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 02:05 pm
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

घोसी स्याही कांड: आरोपी युवक का सपा से कनेक्शन आया सामने, इस वजह से दारा सिंह चौहान को बनाया निशाना

Advertisement

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि घोसी में स्याही फेंकने वाले ने खुद ही बता दिया कि ये काम उससे भाजपाइयों ने ही करवाया है तो फिर अब आगे और क्या कहना. उन्होंने कहा कि अभी आगे देखियेगा हार का डर भाजपा से क्या-क्या न कराए.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Ghosi By Election: घोसी उपचुनाव से पहले ही आरोप प्रत्यारोप की सियासत तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर काली स्याही फेंकने के मामले में आरोपी ने थाने पहुंचकर आत्मसपर्मण कर दिया है. इसे लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सत्तापक्ष पर कटाक्ष किया है. वहीं पुलिस ने आरोपी युवक और उसके ग्रुप का सपा से पुराना संबंध बताया है. इसके साथ ही मामले में भाजपा नेता की भूमिका से इनकार कर दिया है.

- Advertisement -

विवाद के बीच सोमवार को थाने पहुंचा आरोपी

समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए दारा सिंह चौहान पर काली स्याही फेंके जाने पर सत्तारूढ़ दल ने इसके पीछे सपा प्रत्याशी की साजिश का आरोप लगाया था. इसी बीच सोमवार को स्याहीकांड के मुख्य आरोपी युवक ने उत्तर प्रदेश में मऊ जनपद के कोपागंज थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. उसने अपने बयान में उसे फंसाने का आरोप लगाया है.


भाजपा नेता के कहने पर फेंकी स्याही

स्याही फेंकने वाले युवक ने अपना नाम मोनू उर्फ डायमंड बताया. मोनू ने आरोप लगाया कि एक भाजपा नेता के कहने पर ही उसने स्याही फेंकी थी. आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं ने उसे फंसाया है. जिस नेता के कहने पर उसने यह कांड का अंजाम दिया था, उसने कहा था, ‘ चुनाव फंस रहा है तुम स्याही फेंक दो, मैं तुम्हें बचा लूंगा.’

Also Read: Sawan Somwar 2023: काशी विश्वनाथ का अर्धनारीश्वर रूप देखने उमड़ी भीड़, ऑनलाइन रुद्राभिषेक करा रहे श्रद्धालु
समाजवादी छात्र सभा से मांगा था​ टिकट

आरोपी ने बताया कि वह अकेला था और घटना के दौरान वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बनाया था. उधर पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक से पूछताछ में सामने आया है कि 2019 में वह समाजवादी छात्र सभा से टिकट मांग रहा था. उसे टिकट नहीं दिया गया था. इसके बाद समाजवादी पार्टी से जुड़े युवकों के साथ उसका रोजाना का संपर्क था. आरोपी युवक के ग्रुप के लोग समाजवादी पार्टी के लिए काम करते हैं.

दारा सिंह चौहान के भाजपा से उपचुनाव लड़ने पर जताई नाराजगी

पुलिस के मुताबिक दारा सिंह चौहान ने पिछला चुनाव समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़ा था और इस बार पर वह भजपा से उपचुनाव में प्रत्याशी हैं. ये बात आरोपी युवक के मन में खटक रही थी. इस वजह से उसने भाजपा नेता प्रिंस यादव को फोन किया और अपनी नाराजगी जाहिर की. इस दौरान दोनों के बीच गहमागहमी हुई.

पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक ने प्रिंस यादव से धमकी भरे अंदाज में कहा कि दारा सिंह चौहान हम लोगों के गांव में नहीं आएंगे क्या? इस पर प्रिंस यादव ने कहा कि गांव और उसके घर तक आएंगे. इस पर उसने दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकने की बात कही. इसे लेकर प्रिंस यादव ने कहा दम हो तो फेंक कर दिखाओ.

पुलिस के मुताबिक मोनू उर्फ डायमंड ने इसके बाद सपा के अपने साथियों के साथ इस बात की चर्चा की. उसे लगा कि स्याही फेंकने से वह सुर्खियों में आ जाएगा और लोग उसे बड़ा नेता मानने लग जाएंगे, इस वजह से उसने मूर्खतापूर्ण अपराधिक कृत्य किया.

अन्य लोगों की भूमिका सामने आने पर लिया जाएगा एक्शन

पुलिस के मुताबिक प्रकरण में आरोपी युवक प्रिंस यादव के कहने पर स्याही फेंकने की बात कह रहा है, लेकिन इसमें उसकी कोई भूमिका नहीं है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ रहा है, उसकी तस्वीर भी सामने आई है. इसलिए कहीं ना कहीं अपनी भावनाओं के कारण उसने ऐसा कृत्य किया.आरोपी युवक से से पूछताछ की जा रही है. इसमें उसके ग्रुप के लोग शामिल रहे हैं. अगर किसी अन्य व्यक्ति की भूमिका सामने आती है, तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.

अखिलेश बोले हार से डरी भाजपा

इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट किया कि अपने ने ही अपनों पर दाग लगाया…इंक काण्ड में हर बार दोषी पकड़ा गया पर ये वाला हाथ क्यों नहीं आया? हारती हुई भाजपा सहानुभूति पाकर घोसी उपचुनाव जीतना चाहती है. ये खेल अब पुराना हो गया है, अब जनता सब समझती है. इसके बाद उन्होंने सोमवार को कहा कि घोसी में स्याही फेंकने वाले ने खुद ही बता दिया कि ये काम उससे भाजपाइयों ने ही करवाया है तो फिर अब आगे और क्या कहना. उन्होंने कहा कि अभी आगे देखियेगा हार का डर भाजपा से क्या-क्या न कराए. घोसी की जनता सपा की साइकिल ही चुनेगी.

कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान फेंकी स्याही

इससे पहले भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान रविवार को कोपागंज ब्लॉक के अदरी स्थित एक कॉलेज में जन चौपाल के बाद वापस दूसरे कार्यक्रम को जा रहे थे. वह अदरी चट्टी पर पहुंचे थे कि वहां पहले से भाजपा कार्यकर्ता उनके स्वागत में खड़े थे. इस पर दारा सिंह चौहान गाड़ी से उतरकर उनके पास पहुंचे ही थे, तभी एक युवक ने उनके ऊपर काली स्याही फेंक दी.

दारा सिंह चौहान ने सपा प्रत्याशी पर लगाया आरोप

इस घटना से सभी आश्चर्यचकित रह गए. दारा सिंह चौहान को भी कुछ समझ में नहीं आया. इसके बाद लोग उनका मुंह पोछने लगे, वहीं तब तक आरोपी फरार हो गया. इस घटन से सियासी पारा काफी चढ़ गया. दारा सिंह चौहान ने मामले में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सपा प्रत्याशी के इशारे पर उनके कार्यकर्ताओं ने यह कृत्य को अंजाम दिया है.

सुधाकर सिंह ने आरोपों को बताया बेबुनियाद

उधर इस मामले में सपा प्रत्याशी ने आरोप को बेबुनियाद कर दिया. उन्होंने कहा कि उपचुनाव से पहले ही भाजपा हार को लेकर डर गई है. इसी वजह से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बौखला गए हैं. उन्होंने कहा कि 40 साल के अपने राजनीतिक कैरियर में मैंने किसी को तुम तक नहीं बोला, फिर मैं ऐसी किसी घटना को कैसे अंजाम दिला सकता हूं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें