21.1 C
Ranchi
Sunday, March 9, 2025 | 08:54 am
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

UP की पहली इन्वेस्टर्स समिट का पहला प्रोजेक्ट लखनऊ में शुरू, कानून मंत्री और मेयर ने द सेंट्रम का किया उद्घाटन

Advertisement

उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक व मेयर संयुक्ता भाटिया ने राजधानी लखनऊ में 'द सेंट्रम' होटल का उद्घाटन किया. यह यूपी की पहली इन्वेस्टर्स समिट का पहला प्रोजेक्ट है, जो अब शुरू हो गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को सुशांत गोल्फ सिटी स्थित द सेंट्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक और मेयर संयुक्ता भाटिया ने किया. द सेंट्रम उत्तर प्रदेश में हुई पहली इन्वेस्टर्स समिट का पहला पूर्ण प्रोजेक्ट है, जो लखनऊ में शुरू किया गया है. इस प्रॉपर्टी को बनाने व साज सज्जा में उन उत्पादों का प्रयोग किया गया है, जो कि उत्तर प्रदेश सरकार की एक जिला एक उत्पाद के अंर्तगत आते हैं. कार्यक्रम में विधायक नीरज बोरा भी मौजूद रहे. ये जानकारी मानसिंह गोयल ग्रुप के चेयरमैन व द सेंट्रम के प्रमोटर सर्वेश गोयल ने दी.

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज तक मुझे बहुत से बड़े-बड़े होटल में जाने का अवसर मिला है, लेकिन द सेंटरम इन सबमें अलग है. ये होटल बेहद भव्य है. इसमें आधुनिकता के साथ-साथ भारतीय परंपरा को भी शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि होटल को बनाने में अपनी संस्कृति को भी बरकरार रखा गया है. साथ ही लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा दिया गया है. यहां इस्तेमाल की गई हर वस्तु भारतीय है. ये मेरा दावा है कि प्रदेश के सारे बड़े कार्यक्रमों का आयोजन इस होटल में होगा. ये होटल कभी खाली नहीं रहेगा.

Also Read: Meerut News: सीएम योगी ने टोक्यो पैरालंपिक खिलाड़ियों को किया सम्मानित, दिये इतने करोड़ रुपये

मेयर लखनऊ संयुक्ता भाटिया ने कहा कि लोकल फॉर वोकल आदरणीय प्रधानमंत्री जी का वीजन है, जिसको ये होटल बढ़ावा दे रहा है. होटल द सेंटरम लखनऊ के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगातार परिवर्तन हो रहा है. लखनऊ आधुनिकता के दौर के साथ आगे बढ़ रहा है, उसी का प्रमाण ये होटल भी है. ऐसा सुंदर स्थान है, जहां पर पूरे शहर का मनोरम दृश्य नजर आता है. ये होटल इतना खूबसूरत है, कि अगर यहां कोई मेहमान आएगा तो उसको जाने का मन नहीं करेगा.

Also Read: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर को दी मेट्रो की सौगात, समय से पहले काम पूरा करने का किया दावा

मानसिंह गोयल ग्रुप के चेयरमैन व द सेंट्रम के प्रमोटर सर्वेश गोयल ने कहा कि हम लखनऊ को महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल के तौर पर देखते हैं, जो न सिर्फ विदेशी लोगों को अपनी और आकर्षित करता है बल्कि घरेलू पर्यटक भी यहां बड़ी संख्या में आते हैं. हम प्रॉपर्टी के लिए सही समय का इंतजार कर रहे थे, वो समय अब आ गया है. आलीशान रिजॉर्ट से न केवल उत्तर प्रदेश का पूरे विश्व में नाम होगा बल्कि यहां की संस्कृति से भी लोग रूबरू होंगे. लखनऊ की विश्व प्रसिद्ध चिनहट पॉटरी के पॉट्स को सेंट्रम सुइट की छतों की सीलिंग में लगाया गया है जो इसके आकर्षण का प्रमुख केंद्र है.

सर्वेश गोयल ने बताया कि पहली इन्वेस्टर्स समिट में सरकार के साथ करार किए गए प्रोजेक्ट में द सेंट्रम एक है. ये प्रोजेक्ट प्रदेश सरकार की ओडीओपी योजना को भी बढ़ावा देता है. इसके निर्माण, डिजाइन और इंटीरियर में इस्तेमाल की गई वस्तुएं अधिकतर भारतीय है जो कि हमारी संस्कृति की पहचान है. ये प्रॉपर्टी भारत के प्राचीन शिल्पकला के नमूनों व लखनऊ आधारित कारीगरी से सजा हुआ है. भारतीय संस्कृति की विविधता को ध्यान में रखते हुए मॉर्डन बिल्डिंग का निर्माण किया गया है, जो कि युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र है.

सर्वेश गोयल ने बताया कि इस होटल के निर्माण में प्रवेश द्वार से लेकर हर एक कमरे, बैंक्वेट हॉल आदि सभी जगहों पर हाथ से निर्मित पत्थरों व धातुओं का प्रयोग किया गया है. इस रिजॉर्ट में कुल 116 कमरें, तीन बैंक्वेट हॉल, भव्य कन्वेंशन सेंटर, स्वीमिंग पूल आदि हैं. उन्होंने जानकारी दी कि होटल में बना भव्य कन्वेंशन सेंटर पिलर लेस है, जिसमें निर्माण में एक भी सपोर्टिंग पिलर नहीं है. रिजॉर्ट की खास बात ये है कि इस प्रॉपर्टी में इंडोर और आउटडोर मनोरंजन के लिए लॉन, मिनी थिएटर, लॉन्ज आदि शामिल हैं.

Also Read: Zika Virus in Lucknow: कानपुर और कन्नौज के बाद लखनऊ में जीका वायरस की चपेट में आए दो मरीज, विभाग सतर्क

सर्वेश ने बताया कि द सेंट्रम एक ऐसा होटल है जहां पर आपको तीन बड़े बैंक्वेट हॉल फ्लोरम, फलकरम और ऑप्टिमम बनाए गए हैं. इनकी खास बात ये है कि फ्लोरम, फलकरम करीब 6 हजार वर्ग फिट में बनाया गया है. इन दोनों बैंक्वेट हॉल में करीब 500 से 600 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. वहीं ऑप्टिमम बैंक्वेट हॉल 2 हजार वर्ग फिट में बनाया गया है, जिसमें करीब 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. साथ ही इसे शानदार वास्तुकला से आकर्षक बनाया गया है. साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि इसकी खास बात ये है कि इसमें पांच सुइट रूम है जिनमें तीन एक्जीक्यूटिव रूम व दो सेंट्रम सुइट शामिल है. इन दोनों सुइट को इस तरह से बनाया गया है कि यहां आने वाले मेहमान पूरी तरह से भारतीय संस्कृति से परिचित हो सकें.

सर्वेश गोयल ने कहा कि द सेंट्रम में आप अपने अनुसार मेहमान नवाजी व स्वादिष्ट खाने के साथ मनोरंजन का भी भरपूर आनंद उठा सकते हैं. मनोरंजन के लिहाज से रिजॉर्ट में टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, स्क्वैश, किड्स प्लेयिंग जोन, मिनी थिएटर जैसी तमाम सुविधाएं भी मौजूद हैं. इसके अलावा मेहमानों के लिए पूल साइड लाउंज एरिया बनाया गया है, जिसमें एक लाइब्रेरी, पेस्ट्री शॉप व शॉपिंग एरिया भी है. वहीं शॉपिंग एरिया में आकर लखनऊ व यूपी के हस्त निर्मित कपड़ों व कलाकृतियों को भी खरीद सकते हैं. इस तरह से ये न केवल अपने यहां आने वाले मेहमानों को एक लक्जरी हॉलीडे का आनंद देगा बल्कि उत्तर प्रदेश की ओडीओपी योजना को भी साकार कर अपनी देश की कला व संस्कृति को विश्वभर में प्रसिद्ध करेगा.

Also Read: Lucknow News: लखनऊ-गोरखपुर हाईवे 56 घंटे के लिए बंद, इन मार्गों का करें प्रयोग

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर