14.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 03:56 am
14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बलिया पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ₹3,638.25 करोड़ की 144 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को संपूर्ण क्रांति का नारा देने वाले लोक नायक जयप्रकाश नारायण के गृह क्षेत्र बलिया के सिताब दियारा में 3.55 बजे पहुंचे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को संपूर्ण क्रांति का नारा देने वाले लोक नायक जयप्रकाश नारायण के गृह क्षेत्र बलिया के सिताब दियारा में उपसभापति हरिवंश के साथ पहुंचे. दोनों नेताओं ने 3, 638.25 करोड़ रुपए की 144 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह भूमि संत सेवादास, लोक नायक जय प्रकाश नारायण और अपने बेबाक भाषणों के माध्यम से लोकतंत्र को नई दिशा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की है. आने वाली 25 जून को हम लोकतंत्र को बचाने के अभियान से जुड़ेंगे. आपातकाल के दौरान भारत के लोकतंत्र को नई संजीवनी देने का कार्य जेपी ने किया था.

श्रीमती प्रभावती देवी इंटर कॉलेज का होगा कायाकल्प

संत सेवादास और जय प्रकाश नारायण द्वारा जिस चिकित्सालय की नींव रखी थी, हमारी सरकार उसके विस्तार और सुंदरीकरण के कार्यक्रम को आगे बढ़ा रही है. साथ ही हमने इस चिकित्सालय का नाम लोकनायक जय प्रकाश नारायण की धर्मपत्नी श्रीमती प्रभावती देवी के नाम पर रखा है. इसके अलावा हम यहां हेल्थ एटीएम की स्थापना भी कर रहे हैं. यही नहीं श्रीमती प्रभावती देवी के नाम पर बने इंटर कॉलेज के पुनरोद्धार के कार्यक्रम को भी हम आगे बढ़ा रहे हैं. इसके लिए हमने अतिरिक्त धनराशि स्वीकृति कर दी है.

कृषि उत्पादों की सुरक्षा के लिए कोल्ड स्टोरेज स्थापना होगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज पूरा विश्व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है. इस अवसर पर दुनिया के 180 देश भारत की ऋषि परंपरा के प्रति आभार प्रकट कर रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र संघ में इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हल्दिया से वाराणसी के बीच वाटरवे शुरू हो चुका है यहां के किसानों की सब्जी, दाल समेत तमाम कृषि उत्पादों को प्रदेश, देश और दुनिया के बाजारों में पहुंचाने का कार्य हमारी सरकार करेगी. हम आपके कृषि उत्पादों की सुरक्षा के लिए कोल्ड स्टोरेज स्थापना भी करेंगे.

यात्री बसों को दिखाई गई हरी झंडी

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने बलिया से वाराणसी और बलिया से लखनऊ के लिए तीन यात्री बसों को हरी झंडी दिखाई गई. इसके साथ ही प्रधानमंत्री कुसुम योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए.

सीएम ने बलिया में इन योजनाओं का किया लोकार्पण

– कस्तूरबा गांधी विद्यालय, चिलकहर में हॉस्टल.

– क्षेत्रीय पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान, हुसैनाबाद.

– राजकीय इंटर कॉलेज, सिकंदरपुर.

– विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर 26 बेड का कोविड ब्लॉक.

– ग्राम पंचायत सवरूपुर, रामपुर, श्रीपतिपुर, सस्था गुलाबराय, मुडाडीह, जगदेवा, मर्चीखुर्द, नसीरपुर एवं पर्वतपुर में पाइप पेयजल परियोजना.

शिलान्यास होने वाली प्रमुख परियोजनाएं

– जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत सतही स्रोत आधारित बेलहरी ग्राम समूह, हनुमानगंज ग्राम समूह एवं मनियर ग्राम समूह पाइप पेयजल परियोजना.

– अगऊर, सुखपुरा, नरही एवं जय प्रकाश नगर में 50-50 बेड का फील्ड चिकित्सालय.

– थाना रेवती, दोकटी बैरिया, हल्दी, सहतवार, भीमपुरा, फेफन खपुरा, सिकंदरपुर, खेजुरी, पकड़ी, बांसडीह रोड, नरही व बांसडीह में हॉस्टल, बैरक एवं विवेचना कक्ष.

– कोतवाली एवं पुलिस लाइन में हॉस्टल व बैरक.

– जिला कारागार में पम्प हाउस एवं आरसीसी वॉटर चैनल.

– राजकीय आईटीआई, नवानगर एवं इब्राहिमाबाद में बाउंड्रीवाल.

– राजकीय बालिका इंटर में निर्माण कार्य.

– ग्राम खरूआव एवं सिसवार में सीसी सड़क एवं नाली निर्माण.

– 97 भूकम्परोधी विद्यालयों का निर्माण.

ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह, आयुष तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्य मंत्री दानिश मिर्जा अंसारी, बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह, सलेमपुर के सांसद रविन्द्र कुशवाहा, राज्यसभा के सांसद नीरज शेखर, राज्यसभा के सांसद सकलदीप राजभर, बांसडीह के विधायक केतकी सिंह, विधान परिषद के सदस्य रविशंकर सिंह एवं जनपद के अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें