13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 07:41 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Ayodhya Ram Mandir: कोठारी बंधुओं की बहन बोली- सपा को न मिले प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता

Advertisement

अयोध्या में राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान फायरिंग मारे गए कोठारी बंधुओं की बहन पूर्णिमा ने कहा कि समाजवादी पार्टी के किसी भी नेता को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में औपचारिक रूप से आमंत्रित नहीं किया जाना चाहिए.

Audio Book

ऑडियो सुनें

अयोध्या (Ayodhya) में 1990 राम जन्मभूमि आंदोलन (Ram Janmabhoomi Movement) के दौरान पुलिस के तरफ से किए गए फायरिंग मारे गए कोठारी बंधुओं (Kothari Brothers) की बहन पूर्णिमा (Purnima Kothari) ने कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के किसी भी नेता को रामलला (Ramlala) के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में औपचारिक रूप से आमंत्रित (Invitation) नहीं किया जाना चाहिए. दरअसल, उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने कारसेवकों (Kar Sevaks) पर गोलीबारी (Firing) का आदेश दिया था, जिसमें उनके भाई सहित 10 लोग मारे गए थे. उत्तरी कोलकाता (Kolkata) की गलियों में पूर्णिमा कोठारी का घर है. वह राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या जाने की तैयारी करने में व्यस्त हैं. उसका उत्साह देखते ही बनता है. आखिरकार उनका 33 साल का लंबा इंतजार पूरा जो होने जा रहा है. उनके दो बड़े भाई 23 साल के राम कोठारी (Ram Kothari) और 20 साल के शरद कोठारी (Sharad Kothari) ने इस मंदिर की स्थापना के लिए अपना खून बहाया था. दोनों भाई उन कार सेवकों में शामिल थे, जिन्होंने 1990 में राम रथ यात्रा (Ram Rath Yatra) निकाली थी और 30 अक्टूबर, 1990 को विवादित बाबरी मस्जिद (Babri Masjid Demolition) के ऊपर भगवा झंडा (Saffron Flag) लहराया था.

- Advertisement -

Also Read: Ayodhya Airport: अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज उतरेगी पहली फ्लाइट, पायलट का क्या है राम नगरी से कनेक्शन?

पूरे देश को 22 जनवरी का होने वाले अयोध्या में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का बेसब्री से इंतजार हैं. पूर्णिमा कोठारी भावनाओं में बह गईं. कोठारी बंधुओं ने 30 अक्टूबर 1990 को कारसेवकों के पहले जत्थे के सदस्य के रूप में अयोध्या में कारसेवा में भाग लिया था. दो दिन बाद 2 नवंबर को पुलिस कार्रवाई में उन दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. तब से कोठारी बंधुओं की छोटी बहन पूर्णिमा अपने बीमार माता-पिता के साथ लगातार संघर्षपूर्ण जीवन बिता रही हैं. वह कहती हैं कि उन्हें इस बात पर गर्व होगा कि उनके बेटों का सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं गया. मीडिया से बात करते हुए पूर्णिमा ने बताया कि कैसे उनके भाई बचपन से ही आरएसएस की विचारधारा और जिस धार्मिक माहौल में वे बड़े हुए थे, उससे जुड़े रहे थे.

Also Read: ‘श्री राम, जय राम’ के नारों के बीच अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो
मुलायम सिंह यादव ने नहीं जताया अफसोस- पूर्णिमा

पूर्णिमा को याद है कि पुलिस कार्रवाई की आशंका के बावजूद, उसके माता-पिता अपने बेटों को कारसेवा के लिए भेजने से नहीं डरे थे. मां ने कहा था कि अपने बेटे को खोने के बावजूद उन्हें अपने कृत्य पर पछतावा नहीं है क्योंकि उन्होंने नेक काम के बलिदान दिया था. पूर्णिमा कोठारी ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि जिन लोगों ने गोलीबारी का आदेश दिया था, उन्हें प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित नहीं किया जाना चाहिए. उन्हें दंडित किया जाना चाहिए. उन्होंने मुलायम सिंह यादव के 2017 में दिए गए भाषण को याद करते हुए कहा कि गोली चलाने के अपने आदेश को सही ठहराया था. मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि देश की एकता और अखंडता के सुरक्षा के लिए पुलिस बल द्वारा लोगों पर फायरिंग करना सही था.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें