15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 09:49 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

दिल्ली से अयोध्या एयरपोर्ट के लिए 30 दिसंबर से शुरू होगी इंडिगो की फ्लाइट, जानें कब से आप भर सकेंगे उड़ान

Advertisement

अयोध्या के मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए दिल्ली से 11.55 बजे फ्लाइट मिलेगी. यह फ्लाइट दोपहर 1.15 बजे अयोध्या पहुंचेगी. वहीं अयोध्या एयरपोर्ट से दोपहर 1.45 बजे फ्लाइट रवाना होगी. यह फ्लाइट 3.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

श्रीराम नगरी अयोध्या में नवनिर्मित मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए दिल्ली से इंडिगो की पहली फ्लाइट 30 दिसंबर को उड़ान भरेगी. एयरलाइंस कंपनी इंडिगो पहले चरण में अयोध्या से दिल्ली और अहमदाबाद की फ्लाइट शुरू करने जा रही है. दिल्ली से अयोध्या के लिए 11.55 बजे फ्लाइट मिलेगी. यह फ्लाइट दोपहर 1.15 बजे अयोध्या पहुंचेगी. वहीं अयोध्या एयरपोर्ट से दोपहर 1.45 बजे फ्लाइट रवाना होगी. यह फ्लाइट 3.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी. वहीं इंडिया के ग्लोबल सेल्स हेड विनय मल्होत्रा ने बताया कि दस जनवरी से दिल्ली से अयोध्या और अयोध्या से दिल्ली के बीच प्रतिदिन फ्लाइट इसी समय पर फ्लाइट संचालित होगी. अहमदाबाद से अयोध्या और अयोध्या से अहमदाबाद के लिए मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को फ्लाइट संचालित होगी. 11 जनवरी को अहमदाबाद से सुबह 9.10 बजे उड़ान भरकर 11 बजे अयोध्या पहुंचेगी. अयोध्या से दोपहर 11.30 बजे रवाना होकर दोपहर 1.40 अहमदाबाद पहुंचेगी.

- Advertisement -

Also Read: UP Police Recruitment 2024: स्पोर्ट्स कोटे से 546 पदों के लिए निकली वैकेंसी, 12वीं पास जल्दी करें आवेदन
राम मंदिर दर्शन अभियान शुरू करेगा संघ

गणतंत्र दिवस से पूरे देश को रामलला के दर्शन का आमंत्रण श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से दिया जा रहा है. इसके लिए विश्व हिंदू परिषद देश के पांच लाख गांवों में घर-घर हल्दी लगा अक्षत भेज रहा है. यह अक्षत गणतंत्र दिवस के बाद अयोध्या आने का आमंत्रण है. संघ हर रोज पांच हजार कार्यकर्ताओं को दर्शन कराने की तैयारी कर रहा है. यह दर्शन अभियान 26 जनवरी से शुरू होकर 23 फरवरी तक चलेगा. एक दिन में दो राज्यों को दर्शन कराया जाएगा. हल्दी अक्षत के साथ एक निवेदन पत्रक भी भेजा जा रहा है. यह पत्रक देश के सभी प्रमुख भाषाओं में छापा गया है, ताकि पत्रक का संदेश रामभक्त आसानी से समझ सकें. विश्व हिंदू परिषद ने संगठन की दृष्टि से देश को 45 प्रांतों में बांट रखा है. हर राज्य में दो से तीन इकाइयां हैं. उत्तर प्रदेश में छह इकाइयां हैं. संघ सभी इकाइयों को अयोध्या दर्शन के लिए आमंत्रित करेगा. वहीं संघ के एक पदाधिकारी ने बताया कि संघ ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह की कमान संभाल ली है. विभिन्न प्रांतों से करीब तीन हजार पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अयोध्या में कैंप किया है. इन सभी को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं. गणतंत्र दिवस से दर्शन अभियान शुरू किया जाएगा. हर रोज एक या दो प्रांत के करीब पांच हजार कार्यकर्ताओं को दर्शन के लिए अयोध्या बुलाया जाएगा. उनके रहने, खाने आदि के इंतजाम किए जा रहे हैं.

रामभक्तों के लिए असम से आई खाद्य सामग्री

अयोध्या में भक्तों के लिए 36 स्थानों पर भोजनालय की व्यवस्था की जा रही है. श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से हर रोज 25 हजार भक्तों को नि:शुल्क भोजन कराने की तैयारी की जा रही है. बड़ी संख्या में समाजसेवी संस्थाएं और रामभक्त भी भक्तों की सेवा के लिए जलपान आदि का शिविर लगाने की इच्छा जता रहे हैं. यही नहीं खाद्य सामग्री भी भक्त अयोध्या भेज रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को असम से खाद्य सामग्री की पहली खेप अयोध्या पहुंची है. असम से दालचीनी, चायपत्ती, बड़ी इलायची व अन्य कई प्रकार के मसाले आए हैं, जिन्हें रामसेवकपुरम स्थित कार्यशाला में रखा गया है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें