Kanpur News: मॉडल्स यूनिटी क्लब द्वारा बच्चों के हुनर को निखारने के लिए ओपन माइक शो का आयोजन किया गया. इसे अर्पण यूथ फाउंडेशन और एस स्क्वायर प्रोडक्शन ने पॉवर्ड किया. वहीं वेन्यू पार्टनर चाय सुट्टा बार रहे.
![Kanpur News: ओपन माइक शो में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, विधायक अमिताभ बाजपेई रहे मुख्य अतिथि 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-03/573742d2-49fd-4b79-9458-05768cad109c/WhatsApp_Image_2022_03_02_at_18_03_02__1_.jpeg)
ओपन माइक शो में 150 से ज्यादा सिंगर, पोएट्री , स्टोरी टेलर, स्टैंड अप कॉमेडियन, बीट बॉक्सर और रैपर्स ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि के रूप में आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई मौजूद रहे. शो में सिंगर राज चौधरी और फैशन कोरियोग्राफर हर्ष हजाररिया ने जजमेंट और कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने में एंकर यश ने मुख्य भूमिका निभाई.
Also Read: कानपुर में सुरक्षा के बावजूद स्ट्रांग रूम में घुसा युवक, सपा प्रत्याशी ने लगाया EVM में छेड़छाड़ का आरोपओपन माइक शो में सभी प्रतिभागियों को आयोजक के द्वारा सर्टिफिकेट मेडल्स से सम्मानित किया गया. वहीं, टॉप परफॉर्म प्रतिभागी ट्रॉफी, मेडल्स, सर्टिफिकेट और गिफ्ट्स को पाकर खुश दिखे.
![Kanpur News: ओपन माइक शो में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, विधायक अमिताभ बाजपेई रहे मुख्य अतिथि 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-03/5c10461d-6fc5-483a-a1a4-5a2cd18a8dc0/WhatsApp_Image_2022_03_02_at_18_03_01.jpeg)
मॉडल्स यूनिटी क्लब के फाउंडर और डायरेक्टर शहजाद आलम ने सभी का धन्यवाद करते हुए बताया कि वे कैसे मॉडलिंग और टैलेंट इंडस्ट्री में क्रांति करना चाहते हैं और लगातार हो रहे मॉडलिंग और टैलेंट इंडस्ट्री में हो रहे फ्रॉड को लेकर लोगो को जागरूक भी किया. वही कार्यक्रम में रिया वर्मा,शिवम पाल, अदिति शुक्ला फैजा कुरैशी, अलीम अंसारी,अदनान कुरेशी मौजूद रहे.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर