Independence Day 2024: पूरे देश में 78 वां स्वतंत्रता दिवस पूरे धूमधाम से मनाया गया. हर ओर खुशी और उल्लास का माहौल दिखा. इसी कड़ी में प्रयागराज स्थित केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन (CORE) मुख्यालय में भी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया. इस मौके पर झंडोत्तोलन भी किया गया. महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. आरपीएफ ने झंडे को सलामी दी. इस दौरान महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने समस्त कोर परिवार को आजादी दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
106 रूट किलोमीटर का किया गया विद्युतीकरण- अशोक कुमार वर्मा
कार्यक्रम में शामिल महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में अब तक 106 रूट किलोमीटर का विद्युतीकरण किया गया है. 9 ट्रैक्शन सब स्टेशन, 46 एसपी और एसएसपी, 9 टावर वैगन शेड, 4 ओएचई डिपो और 210 स्टाफ क्वार्टर का काम पूरा कर लिया गया है. साथ ही 33 विक्रेताओं को विकसित किया गया है.
![Independence Day 2024: 78 वां स्वतंत्रता दिवस की पूरे देश में धूम, Core मुख्यालय में भी हर्षोल्लास के साथ फहराया गया तिरंगा 1 Independence Day Central Railway Electrification Organization](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/Independence-Day-Central-Railway-Electrification-Organization-731x1024.jpg)
महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में कोर की ओर से किए गए विद्युतीकरण कार्यों को समयबद्ध तरीके से सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए टीम की सराहना की. उन्होंने विद्युतीकरण कार्यों के दौरान सुरक्षा संबंधित सभी पहलुओं को ध्यान में रखने पर विशेष बल दिया. साथ ही हिन्दी के प्रचार-प्रसार पर भी विशेष जोर दिया. कार्यक्रम में रेल विद्युतीकरण महिला कल्याण संगठन (रीवो) की सम्मानित सदस्य भी शामिल हुईं.