Aligarh News: बोर्ड परीक्षा की नजदीकी को देखते हुए अलीगढ़ में दसवीं, बारहवीं बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए हर तहसील पर एक हेल्प डेस्क बनाई गई है. अगर किसी विद्यार्थी को किसी सब्जेक्ट से संबंधित कोई सवाल नहीं आ रहा समस्या है, तो हेल्प डेस्क पर दिए गए विषय विशेषज्ञ को कॉल करें और वह विषय विशेषज्ञ विषयगत समस्या का समाधान उपलब्ध कराएगा.
यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए हर तहसील पर कुल 83 विषय विशेषज्ञों की हेल्प डेस्क बनाई गई हैं. बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज को जनपद का नोडल केंद्र बनाया गया है. अलीगढ़ की कोल, अतरौली, खैर, इगलास, गभाना तहसील में विषय विशेषज्ञ तैनात किए गए हैं और 11 मॉडल अधिकारी भी नामित किए गए हैं.
![Aligarh News: बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बनी 83 सब्जेक्ट स्पेशलिस्ट की हेल्प डेस्क, कोई सवाल बस कॉल करें 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-03/175db7dc-85f5-4591-b3bd-902f8345e7e2/WhatsApp_Image_2022_03_01_at_5_54_04_AM.jpeg)
कोल तहसील में 14 विषय विशेषज्ञ
गभाना तहसील में 10 विषय विशेषज्ञ
इगलास तहसील में 12 विषय विशेषज्ञ
खैर तहसील में 13 विषय विशेषज्ञ
अतरौली तहसील में 15 विषय विशेषज्ञ
![Aligarh News: बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बनी 83 सब्जेक्ट स्पेशलिस्ट की हेल्प डेस्क, कोई सवाल बस कॉल करें 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-03/b4012ec2-e2a8-45bf-ae50-31888aba4db3/WhatsApp_Image_2022_03_01_at_5_54_13_AM.jpeg)
जनपद के नोडल अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने प्रभात खबर को बताया कि हर तहसील पर विषय विशेषज्ञ की हेल्प डेस्क बनाई गई है, जिनके नाम और मोबाइल नंबर उस तहसील के सभी सरकारी स्कूलों में व्हाट्सएप इत्यादि के माध्यम से भेजे जा रहे हैं. जिला स्तर पर भी 19 विषय विशेषज्ञ की हेल्प डेस्क बनाई गई है. बोर्ड के किसी परीक्षार्थी को किसी विषय से संबंधित कोई समस्या है, तो वह अपनी तहसील के लिए नामित विषय विशेषज्ञ के मोबाइल नंबर पर स्कूल टाइमिंग के दौरान कॉल करेगा और वह विषय विशेषज्ञ उस विद्यार्थी की समस्या का निदान करेगा.
![Aligarh News: बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बनी 83 सब्जेक्ट स्पेशलिस्ट की हेल्प डेस्क, कोई सवाल बस कॉल करें 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-03/044a821e-3b26-44eb-8303-24d1ce1ae9fd/WhatsApp_Image_2022_03_01_at_5_54_13_AM__1_.jpeg)
अलीगढ़ जनपद की हैल्प डेस्क में 19 विषय विशेषज्ञों का पैनल तैयार किया गया है. इनका नोडल अधिकारी डॉ. संजय कुमार को बनाया गया है, जो लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज के प्रधानाचार्य हैं, विद्यार्थी 9927083681 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
खैर तहसील में रामगोपाल सिंह 8979686672
गभाना तहसील में विजेंद्र कुमार शर्मा 9634589327
कोल में अंबुज जैन 9412730489
अतरौली में पीके श्रोती 9412593440
इगलास में कुशलपाल सिंह 9412672269
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़