IPS Transfer News UP: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रविवार को 11 आईपीएस अफसरों के तबादले पर मुहर लगा दी है. वाराणसी कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त अनिल कुमार सिंह को पीएसी के पुलिस उप महानिरीक्षक लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अनिल सिंह 2007 बैच के अधिकारी हैं. वहीं, उनकी जगह पर बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह की तैनाती की गई है. इसके अलावा सूची में कई अन्य जनपदों में भी फेरबदल किया गया है.
![Ips Transfer: योगी सरकार ने 11 आईपीएस किए इधर से उधर, देखें पूरी लिस्ट 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-05/b0fa1ea8-29e9-45c2-a545-7d1abfb83881/IPS_Transfer_List_Today.jpg)
बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह एसीपी वाराणसी बनाए गए हैं. वहीं, अनिल कुमार सिंह DIG पीएसी लखनऊ अनुभाग बनाए गए हैं. आलोक प्रियदर्शी एसपी रायबरेली बनाए गए हैं. श्रीपति मिश्रा पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ बने तो वहीं संकल्प शर्मा पुलिस अधीक्षक देवरिया बनाये गए. शुभम पटेल पुलिस अधीक्षक हमीरपुर बने हैं तो अशोक कुमार राय पुलिस अधीक्षक संबंध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ बनाए गए हैं. कमलेश दीक्षित को पुलिस अधीक्षक मैनपुरी बनाया गया है.
![Ips Transfer: योगी सरकार ने 11 आईपीएस किए इधर से उधर, देखें पूरी लिस्ट 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-05/a92ab628-11fc-439d-af73-1391f1637dac/IPS_Transfer_List_Today1.jpg)