मुख्य बातें

UP GIS 2023 Live Updates: उत्तर प्रदेश में तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का रविवार को समापन होगा. निवेशक सम्मेलन के आखिरी दिन आखिरी दिन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एयरपोर्ट पहुंचीं. जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य मंत्रियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद राष्ट्रपति का काफिला आयोजन स्थल के लिए रवाना हो गया. रविवार को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, पीयूष गोयल, हरदीप पुरी, अनुराग सिंह ठाकुर, धर्मेंद्र प्रधान, निर्मला सीतारमण, राव इंद्रजीत सिंह सत्रों को संबोधित करेंगे. निवेशक सम्मेलन में अंतिम दिन 11 सत्र आयोजित किए जाएंगे.