Mukhtar Ansari: यूपी के कुख्यात गैंगस्टर मुख्‍तार अंसारी के मौत के बाद कई चीजें सामने आ रही हैं. दरअसल बिहार के एक बाहुबली नेता, जो तब भोजपुर जिले के एक विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे, मुख्‍तार अंसारी को अपने रास्‍ते से हटाना चाहते थे. उन्‍होंने बिहार की आरा जेल में बंद एक कुख्‍यात बदमाश लंबू शर्मा को मुख्‍तार की हत्‍या की सुपारी दी. इसके लिए उसे जेल से भगाने की पूरी साजिश रची गई. 23 जनवरी 2015 को लंबू को न्‍यायिक हिरासत से भगाने के लिए आरा के सिविल कोर्ट परिसर में मानव बम का इस्तेमाल किया गया. लेकिन साजिश नाकामयाब रही। भागने के कुछ ही दिनों बाद वह दिल्‍ली पुलिस के हाथ लग गया.