आम आदमी पार्टी ने यूपी की चुनावी राजनीति में कदम रख दिया है यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी ( आप) ने जिला पंचायत के लिए 400 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.

पार्टी के प्रेदश प्रभारी एवं सांसद संजय सिंह ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. उन्होंने बताया कि इस सूची में सभी वर्ग के लोगों का ध्यान रखा गया है. सभी को उचित प्रतिनिधित्व दिया गया है.

Also Read: उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार, इन नये चेहरों को मिली जगह कुछ हुए कैबिनेट से बाहर

पार्टी प्रभारी ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष के सभी पदों पर पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी. पार्टी ने यह स्पष्ट कर दिया कि है कि वह इस चुनाव में किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी औऱ अपने दम पर उम्मीदवार उतारेगी. पार्टी अकेले दम पर यह चुनाव लड़ेगी.

पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह पहले से यह कहते रहें है कि पार्टी यूपी में अपनी राजनीतिक जड़ें मजबूत करेगी संजय लंबे समय से यहां पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं. जिला पंचायत के चुनाव को लेकर यूपी में राजनीति तेज है. आम आदमी पार्टी खुद को यह मजबूत दावेदार के रूप में पेश करना चाहती है.

Also Read: स्पाइसजेट एयरलाइंस मात्र 299 रुपये में कर रही है कोरोना जांच, आप भी घर बैठे करा सकते हैं टेस्ट

कई मौकों पर संजय सिंह ने सीधे योगी आदित्यनाथ को चुनौती दी है और भाजपा पर निशाना साधते रहे हैं. पार्टी संजय सिंह के नेतृत्व में कितनी मजबूत है और यूपी में पार्टी का भविष्य क्या है इस चुनाव से तय होगा.