13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 03:14 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

UP Nikay Chunav: आम आदमी पार्टी ने रणनीति को दी धार, जिला मुख्यालयों पर पदयात्रा-रोड शो से बनाएगी माहौल..

Advertisement

पार्टी अपनी रणनीति के मुताबिक स्टार प्रचारकों की सूची भी तैयार कर रही है. इसमें दिल्ली के मंत्रियों, विधायकों के शामिल होने की बात कही जा रही है. ऐसे नेताओं को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनका उत्तर प्रदेश से संबंध हैं, एनसीआर के इलाकों में दखल है या फिर उनकी जड़ें यूपी से सीधे तौर पर जुड़ी हुई हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Lucknow: प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है. पार्टी ने इसके लिए रोड शो की रणनीति बनाई है. इसके लिए पूरी योजना तैयार कर ली गई है. आज से प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालयों पर पदयात्रा और रोड शो शुरू किए जाएंगे. पार्टी नेताओं के मुताबिक सभी नगर निगम मुख्यालयों के लिए पदयात्रा की योजना है. इसके जरिए जनता के बीच उनसे जुड़े मुद्दे प्रभावी तरीके से रखे जाएंगे.

- Advertisement -
संजय सिंह के नेतृत्व में बनाई जा रही रणनीति

निकाय चुनाव की रणनीति को धार देने में पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह की अहम भूमिका है. चुनाव प्रचार कार्यक्रम उनके नेतृत्व में होंगे. संजय सिंह पदयात्रा के दौरान मुख्य चेहरा होंगे. इस दौरान पार्टी उम्मीदवार भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. राजधानी लखनऊ सहित सभी नगर निगम मुख्यालयों में पदयात्रा निकाली जाएगी.

शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की बनाई जा रही सूची

संजय सिंह के मुताबिक निकाय चुनाव में देरी हमारे लिए समस्या नहीं है. हम संगठन के स्तर पर अपनी तैयारियों को धार दे रहे हैं. बड़ी संख्या में लोगों ने पार्टी पर विश्वास जताकर टिकट के लिए आवदेन किया है. इनका नाम फाइनल किया जा रहा है. पहले उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करते हुए सूची बनाई जा रही है. ये लोग पदयात्रा में हमारे साथ शामिल होंगे.

Undefined
Up nikay chunav: आम आदमी पार्टी ने रणनीति को दी धार, जिला मुख्यालयों पर पदयात्रा-रोड शो से बनाएगी माहौल.. 2
थीम सॉन्ग के जरिए मुद्दों को दी जाएगी धार

राज्य के स्थानीय निकाय चुनाव प्रभारी सभाजीत सिंह के मुताबिक प्रत्येक यात्रा न्यूनतम पांच किलोमीटर की दूरी तय करेगी. पार्टी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए एक थीम सॉन्ग पर भी काम कर रही है. आप के यूपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश के लिए एक गारंटी पत्र भी जारी करेंगे, जिसमें स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि जैसे मुद्दे शामिल होंगे. इसके अलावा, यदि किसी जिले या निगम के पास कोई विशिष्ट है मुद्दा, वह भी इस घोषणा पत्र में जोड़ा जाएगा.

दिल्ली के मंत्री-विधायक होंगे शामिल

पार्टी अपनी रणनीति के मुताबिक स्टार प्रचारकों की सूची भी तैयार कर रही है. इसमें दिल्ली के मंत्रियों, विधायकों के शामिल होने की बात कही जा रही है. ऐसे नेताओं को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनका उत्तर प्रदेश से संबंध हैं, एनसीआर के इलाकों में दखल है या फिर उनकी जड़ें यूपी से सीधे तौर पर जुड़ी हुई हैं. पार्टी का मानना है कि ऐसे नेता निकाय चुनाव के मुद्दों को समझते हुए अपनी बात ज्यादा प्रभावी तरीके से लोगों तक पहुंचा सकेंगे. इसके अलावा अन्य स्थानों के बड़े नेताओं को भी पार्टी चुनाव प्रचार में उतार सकती है.

Also Read: New Year 2023: सीएम योगी ने दी नव वर्ष की शुभकामनाएं, बोले- अग्रणी राज्य बनाने को कर रहे काम… निकायों में सरकार बनने से मिलेगी मजबूती

दरअसल जिस तरह से दिल्ली नगर निगम चुनाव में पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है, उससे उसका जोश काफी बढ़ गया है. पार्टी रणनीतिकारों का मानना है कि विधानसभा चुनाव के बाद निकाय चुनाव की ऐसा जरिया है, जिससके जरिए वह मतदाताओं के बीच अपनी पैठ बना सकती है. निकाय चुनाव में मिली जीत उसे विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी मदद दिलाने में सहायक होगी. इसलिए यूपी को लेकर गंभीरता से मंथन के बाद पार्टी ने अपनी रणनीति को धरातल पर सफल बनाने पर बेहद ध्यान दिया है.

किसी से गठबंधन नहीं, सभी सीटों पर उतारे जाएंगे उम्मीदवार

आप सांसद संजय सिंह के मुताबिक उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में हम किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं करेंगे. हम यह चुनाव अकेले लड़ेंगे और नगर निकाय की सभी 17 सीटों पर आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशी खड़े करेगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजनीति जाति और धर्म के जंजाल में बुरी तरह से जकड़ी हुई है. अगर लोग अपना भला चाहते हैं और वास्तव में अपना विकास और तरक्की चाहते हैं, उन्हे लगता है कि आम आदमी पार्टी अच्छा काम करती है तो हमारे साथ जरूर जुड़ना चाहिए.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें