Lucknow news: लखनऊ में काउंटिंग के बीच सपा और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में चले लात घूसे, मारपीट में कई लोग घायल
UP Budget Session 2023: उत्तर प्रदेश की विधानसभा में इन दिनों जाति जनगणना का मुद्दा काफी गरम है. सपा अध्यक्ष अखलेश यादव ने जनगणना को लेकर सवाल किया तो सदन में हंगामा मच गया. ऐसी उथल-पुथल मची कि सदन को आधा घंटा के लिए स्थगित करना पड़ा. इसके बाद जब सदन दोबारा शुरू हुआ तो अखिलेश ने फिर इसी मुद्दे पर आवाज उठाई. इस दौरान वह सदन के अन्य गैर-समाजवादी गठबंधन दलों को भी इस मुद्दे पर अपने पाले में खींचने का प्रयास किया. इसी मामले पर सुभासपा के अध्यक्ष ओपी राजभर ने अखिलेश यादव की मांग पर सवाल खड़े किए .राजभर ने कहा की जब अखिलेश यादव की सरकार थी तब तो कर नही पाए अब मांग कर रहे हैं जो सिर्फ एक दिखावा है. अखिलेश यादव लोगों को गुमराह किया जा रहा. सदन में विकास की बात छोड़ बाकी सब पर चर्चा हो रही है. video