Lucknow news: लखनऊ में काउंटिंग के बीच सपा और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में चले लात घूसे, मारपीट में कई लोग घायल
Holi Festival 2023: होली पर्व नजदीक आते ही नगर के बाजारों में पिचकारियां व रंग-गुलाल की दुकानें सज गई हैं. विभिन्न प्रकार की स्वदेशी पिचकारियां बाजारों में बिक रही हैं. बच्चों को विभिन्न प्रकार के मुखौटा व प्रेशर गन खूब भा रही हैं. इन सबके बीच लखनऊवासियों को हाथरस का हर्बल गुलाल खूब भा रहा है. जानकारों की मानें तो हाथरस के गुलाल की क्वालिटी बहुत अच्छी होती है. यही कारण है कि लखनऊ का बाजार हाथरस के हर्बल गुलाल से पटा पड़ा. होली आते ही बच्चे हों या बड़े, सभी में पर्व के प्रति खासा उत्साह रहता है. बच्चे बाजारों से अपनी पंसदीदा पिचकारी व रंग-गुलाल पर्व के कई दिन पहले से ही खरीदने लगते हैं. परिवार के अन्य लोग भी अपने तरीके से जुटने लगते हैं. पर्व नजदीक आ गया है. 7 मार्च को होली और 8 को धुलेंडी है. बाजारों में खरीद-फरोख्त के चलते रौनक बढ़ने लगी है. राजधानी में स्वदेशी पिचकारियों की धूम है. Video