UP Vidhan Parishad Election: उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव (एमएलसी चुनाव) को लेकर बड़ी खबर आई है. समाजवादी पार्टी (एसपी) से स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम तय हो गया है. पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य बुधवार को नामांकन करेंगे. छह जुलाई को यूपी विधान परिषद के 13 सदस्यों का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है, जिसके लिए 20 जून को चुनाव होना है.

सपा 4 नेताओं को विधान परिषद भेज सकती है. अभी तक एक ही नाम पार्टी की तरफ से फाइनल हो पाया है. नामांकन की आखिरी तारीख 9 जून है. अन्य उम्मीदवारों में करहल के पूर्व विधायक सोबरन सिंह और राजपाल कश्यप की चर्चा तेज है. बता दें कि राज्यसभा के लिए सपा ने आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी को समर्थन किया है और अब सहयोगी ओम प्रकाश राजभर अपने बेटे के लिए MLC की एक सीट की दावेदारी कर रहे हैं.

Also Read: Smart City Ranking में बरेली ने देशभर में हासिल किया 17वां स्‍थान, 12 अंकों की लगाई छलांग

सपा के 111 और सहयोगी दल के 14 विधायक हैं. ऐसे में सपा चार लोगों को विधान परिषद भेज सकती है. पार्टी हाईकमान की ओर से सोमवार को दो नामों को लेकर मंथन किया गया और अन्य दो के लिए प्रदेश कार्यालय पर कई नेताओं को बुलाया गया था. पर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव विधानमंडल के संयुक्त सत्र में शामिल हुए, ऐसे में उनकी किसी नेता की मुलाकात नहीं हो पाई है.

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने डा. धर्म सिंह सैनी और दारा सिंह चौहान समेत कई मंत्रियों और विधायकों के साथ सपा में शामिल हो गए थे. अखिलेश यादव उनको कुशीनगर की फाजिलनगर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया था। हालांकि उनको भाजपा प्रत्‍याशी सुरेंद्र सिंह कुशवाहा ने हरा दिया था. स्वामी को 26 हजार वोटों से हार मिली थी.