28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Lakhimpur Kheri Election Results 2022: लखीमपुर खीरी में नहीं चला किसानों का मुद्दा, 2 सीटों पर BJP की जीत

Advertisement

लखीमपुर खीरी की 8 सीटों का भी ब्यौरा आने लगा है. सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू होगा. इसके बाद ही ये सुनिश्चित होगा कि लखनऊ की सभी सीटों पर किस पार्टी का दबदबा रहेगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Lakhimpur Kheri Election Results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे लगभग जारी हो चुके हैं. घोषित होने शुरू हो गए हैं. इसी सिलसिले में लखीमपुर खीरी की 8 सीटों का भी ब्यौरा आने लगा है. कसता से बीजेपी प्रत्याशी सौरभ सोनू ने जीत दर्ज की है, जबकि निघासन से बीजेपी प्रत्याशी शशांक वर्मा जीते हैं. अन्य सीटों पर भी बीजेपी प्रत्याशी जीत के करीब हैं

- Advertisement -
  • पलिया

  • निघासन

  • गोला गोकर्णनाथ

  • श्रीनगर

  • धौरहरा

  • लखीमपुर

  • कस्तू

  • मोहम्मदी

पलिया विधानसभा सीट

  • भाजपा – रोमी साहनी

  • सपा – प्रतिंदर सिंह काकू

  • बसपा – डॉ. जाकिर हुसैन

  • कांग्रेस – रिसाल अहमद

  • मतदान प्रतिशत- 65.46%

निघासन विधानसभा सीट

  • भाजपा – शशांक वर्मा

  • सपा – आरएस कुशवाहा

  • बसपा – डॉ. आरए उस्मानी

  • कांग्रेस – अटल शुक्ला

  • मतगणना प्रतिशत- 65.46%

गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट

  • भाजपा – अरविंद गिरि

  • सपा – विनय तिवारी

  • बसपा – शिखा कनौजिया

  • कांग्रेस – प्रहलाद पटेल

  • मतगणना प्रतिशत- 65.40%

श्रीनगर विधानसभा सीट

  • भाजपा – मंजू त्यागी

  • सपा – रामशरण

  • बसपा – मीरा बानो

  • कांग्रेस – चांदनी

  • मतगणना प्रतिशत- 71.59%

धौरहरा विधानसभा सीट

  • भाजपा – विनोद अवस्थी

  • सपा – वरुण चौधरी

  • बसपा – आनंद मोहन त्रिवेदी

  • कांग्रेस – राधेश्याम भार्गव

  • मतगणना प्रतिशत- 68.90%

लखीमपुर विधानसभा सीट

  • भाजपा – योगेश वर्मा

  • सपा – उत्कर्ष वर्मा

  • बसपा – मोहन वाजपेयी

  • कांग्रेस – रविशंकर त्रिवेदी

  • मतगणना प्रतिशत- 65.18%

कस्ता विधानसभा सीट

  • भाजपा -सौरभ सिंह सोनू

  • सपा – सुनील लाला

  • बसपा – हेमवती राज

  • कांग्रेस – राधेश्याम भार्गव

  • मतगणना प्रतिशत- 69.32%

मोहम्मदी विधानसभा सीट

  • भाजपा – लोकेंद्र प्रताप सिंह

  • सपा – दाउद अहमद

  • बसपा – शकील अहमद

  • कांग्रेस – रीतू सिंह

  • मतगणना प्रतिशत- 68.48%

जानिए 2017 में लखीमपुरी खीरी की सीटों पर किसका था कब्जा…

लखीमपुर-खीरी जिले की अनुसूचित जाति की दो सीटों सहित सभी आठों सीटों पर 2017 के विधानसभा चुनाव में कमल खिला था. जिले के इतिहास में यह पहला मौका था कि जब आठों सीटें एक साथ भाजपा की झोली में आईं थीं.

जानिए किस विधानसभा सीट से कौन 2017 में हुआ था विजेता

  • लखीमपुर सदर सीट पर वर्ष 2017 में भाजपा के योगेश वर्मा ने सपा के उत्कर्ष को हराया था. योगेश वर्मा को 122677 और उत्कर्ष वर्मा मधुर 84929 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे थे.

  • गोला विधानसभा सीट पर सपा के विनय तिवारी विधायक थे. वर्ष 2017 के चुनाव में बही मोदी लहर में भाजपा प्रत्याशी अरविंद गिरी ने सपा के विनय तिवारी को पराजित कर दिया था.

  • मोहम्मदी विधानसभा सीट 2012 में बसपा के खाते में गई थी. बाला प्रसाद अवस्थी विधायक थे. यहां भाजपा के लोकेंद्र प्रताप सिंह और कांग्रेस के संजय शर्मा के बीच कांटे की टक्कर हुई थी.

  • धौरहरा सीट पर सपा का कब्जा था, लेकिन 2017 के चुनाव में यह सीट भी भाजपा ने सपा से छीन ली थी. भाजपा प्रत्याशी बाला प्रसाद अवस्थी ने सपा के यशपाल चौधरी को पराजित किया था.

  • निघासन विधानसभा सीट 2017 में भाजपा के खाते में थी. मौजूदा खीरी सांसद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी विधायक थे. वर्ष 2017 के चुनाव में भाजपा ने रामकुमार वर्मा को प्रत्याशी बनाया था.

  • पलिया कलां विधानसभा सीट पर 2017 में वह बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए और भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा.

  • श्रीनगर (अ.जा) विधानसभा सीट पर साल 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां कुल 50.68 प्रतिशत वोट पड़े थे. भाजपा की मंजू त्यागी ने 112941 मत हासिल कर सपा की मीरा बानों को करारी शिकस्त दी थी.

  • कस्ता (अ.ज) विधानसभा सीट पर वर्ष 2017 में इस सीट पर भाजपा ने सौरभ सिंह सोनू को मैदान में उतारा था. सौरभ सिंह सोनू ने सपा के सुनील लाला से यह सीट छीन ली थी. सौरभ को 92824 और सुनील लाल को 68551 वोट मिले थे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें