21.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 01:34 pm
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Yogi Adityanath Shapath Live: योगी आदित्यनाथ सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक कल सुबह 10 बजे होगी- डिप्टी सीएम

Advertisement

Yogi Adityanath Shapath Live Updates: योेगी आदित्यनाथ शुक्रवार 25 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. इस बीच उन्हें मिलाकर 53 नेताओं ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. लखनऊ के शहीद पद स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण का भव्य आयोजन किया गया. बने रहें 'प्रभात खबर' के साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

शनिवार सुबह 10 बजे फिर होगी बैठक- केपी मौर्य

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह सिर्फ एक दूसरे को जानने के लिए बैठक थी, क्योंकि यह एक बड़ी मंत्रिपरिषद है. कल सुबह 10 बजे फिर मंत्रिपरिषद की बैठक होगी.

- Advertisement -

योगी कैबिनेट की पहली बैठक सम्पन्न

योगी कैबिनेट की पहली बैठक लोकभवन में सम्पन्न हो गई है. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक सहित कई मंत्री शामिल रहे.

सतीश महाना बन सकते हैं विधानसभा अध्यक्ष

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, सतीश महान विधानसभा अध्यक्ष बन सकते हैं. उन्हें इस बार मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया है.

सीएम योगी की कैबिनेट को लोकभवन में न्योता

सीएम योगी आदित्यनाथ की नई कैबिनेट को शाम 7 बजे लोकभवन में बुलाया गया है. इसमें संगठन के सभी पदाधिकारियों को भी न्योता दिया गया है. बताया जा रहा है कि यहां योगी आदित्यनाथ सरकार की पहली कैबिनेट बैठक होने वाली है. ठीक 7 बजते ही एक सभी मंत्री लोकभवन पहुंचने लगे हैं.

योगी कैबिनेट में 5 महिलाओं को मिला मौका

योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले चुके हैं. उनकी कैबिनेट में चार महिला नेताओं को अवसर मिला है. इनके नाम हैं...

  1. बेबी रानी मौर्य : कैबिनेट मंत्री

  2. गुलाब देवी : राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

  3. प्रतिभा शुक्ला : राज्यमंत्री

  4. रजनी तिवारी : राज्यमंत्री

  5. विजय लक्ष्मी गौतम : राज्यमंत्री

योगी की कैबिनेट में लखनऊ यूनिवर्सिटी के पांच चेहरे

योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले चुके हैं. उनकी कैबिनेट में लखनऊ विश्वविद्यालय का दबदबा है. उपमुख्यमंत्री समेत चार मंत्री इसी विश्वविद्यालय से रहे हैं. इनके नाम हैं...

  • ब्रजेश पाठक

  • दयाशंकर सिंह

  • सुरेश खन्ना

  • मयंकेश्वर शरण सिंह

  • दानिश आजाद

शहीद पथ पर लगा लंबा जाम, पब्लिक परेशान

इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आए लोगों ने शहीद पथ पर ही अपनी-अपनी गाड़ियों को पार्क कर दी. इस वजह से काफी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ऐसे में महिला अपने बच्चों को स्कूल से लेकर लौट रही थी. जाम के कारण लगभग महिला अपने बच्चों के साथ 7 किलोमीटर तक पैदल चली.

इन बड़े नामों को नहीं मिला मौका...

योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में कई बड़े नामों को शामिल नहीं किया गया. इनमें शामिल हैं राम नरेश अग्निहोत्री, मोहसिन रजा, रमा पति शास्त्री, अतुल गर्ग, आशुतोष टंडन, अशोक कटारिया, श्रीराम चौहान, जय कुमार जैकी, अनिल शर्मा, सुरेश पासी, चौधरी उदय भान सिंह, रामशंकर सिंह पटेल, नीलिमा कटियार, महेश गुप्ता और जीएस धर्मेश.

योगी सरकार 2.0 में इन चेहरों के न होने से चर्चा तेज...

सीएम योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल का आगाज हो चुका है. कैबिनेट में मुख्यमंत्री और दो उप-मुख्यमंत्री समेत 53 चेहरों को स्थान मिला है. योगी आदित्यनाथ सीएम हैं. डिप्टी सीएम के पद पर केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को बिठाया गया है. वहीं, इस सूची में 16 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्यमंत्रियों ने शपथ ली है. मगर इनमें कई नाम ऐसे हैं जिनके नाम पर राजनीति के जानकार पहले से ही मुहर लगाए हुए थे. मगर उन्हें कोई स्थान नहीं दिया गया. बड़ी बात तो यह है कि ये नाम योगी सरकार के पहले कार्यकाल में थे.

  1. डॉ. दिनेश शर्मा

  2. आशुतोष टंडन

  3. सतीश महाना

  4. श्रीकांत शर्मा

  5. सिद्धार्थनाथ सिंह

  6. महेंद्र सिंह

  7. रामनरेश अग्निहोत्री

  8. जय प्रताप सिंह

  9. नीलकंठ तिवारी

  10. नीलिमा कटियार

  11. अशोक कटरिया

  12. श्रीराम चौहान

  13. मोहसिन रजा

  14. मनोहर लाल मुन्नू कोरी

  15. सुरेश कुमार पासी

  16. अनिल शर्मा

  17. महेश चंद्र गुप्ता

  18. डा. जीएस धर्मेश

  19. लाखन सिंह राजपूत

  20. चौधरी उदय भान सिंह

  21. रमाशंकर सिंह पटेल

  22. जय कुमार सिंह जैकी

  23. अतुल गर्ग

  24. अजित पटेल

योगी की कैबिनेट ने कुछ नाम ऐसे जो न एमएलए न एमएलसी

  • जसवंत सैनी : उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हैं. 1989 में संघ कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया और फिर छात्र राजनीति में आए. 2009 में एकमात्र चुनाव लोकसभा का लड़ा, लेकिन नहीं जीत पाए.

  • दयाशंकर मिश्र 'दयालु': 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्हें पूर्वांचल विकास बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया गया था. इनका नाम भी लोगों को हैरान करने वाला रहा है.

  • दानिश आजाद अंसारी: 2022 के चुनाव से ठीक पहले इन्हें भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का महामंत्री बनाया गया. दानिश को मोहसिन रजा की जगह मंत्री बनाया गया है.

  • जेपीएस राठौर: अब तक भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष थे. जेपीएस राठौर ने आईआईटी बीएचयू से बीटेक व एमटेक की पढ़ाई की है. वर्ष 1996 में वे बीएचयू के छात्र संघ अध्यक्ष बने. वे युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

  • नरेंद्र कश्यप: पश्चिमी यूपी के बड़े नेता माने जाते हैं. गाजियाबाद के पूर्व राज्यसभा सांसद और ओबीसी मोर्चा के अध्यक्षर नरेंद्र कश्यप को भी राज्यमंत्री बनाया गया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ समेत उनकी कैबिनेट में 53 नाम...

योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में मुख्यमंत्री और दो उप-मुख्यमंत्री समेत 53 चेहरों को स्थान मिला है. योगी आदित्यनाथ सीएम हैं. डिप्टी सीएम के पद पर केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को बिठाया गया है. वहीं, इस सूची में 16 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्यमंत्रियों ने शपथ ली है.

Sr. No.नामपद 1योगी आदित्यनाथमुख्यमंत्री 2केशव प्रसाद मौर्य उप मुख्यमंत्री 3ब्रजेश पाठक उप मुख्यमंत्री 4सुरेश कुमार खन्नाकैबिनेट मंत्री 5सूर्य प्रताप शाहीकैबिनेट मंत्री 6स्वतंत्रदेव सिंहकैबिनेट मंत्री 7बेबी रानी मौर्य कैबिनेट मंत्री 8लक्ष्मी नारायण चौधरीकैबिनेट मंत्री 9जितिन प्रसादकैबिनेट मंत्री 10जयवीर सिंहकैबिनेट मंत्री 11धर्मपाल सिंहकैबिनेट मंत्री 12नंद गोपाल गुप्ता नंदीकैबिनेट मंत्री 13भूपेंद्र सिंह चौधरीकैबिनेट मंत्री 14अनिल राजभरकैबिनेट मंत्री 15राकेश सचानकैबिनेट मंत्री 16अरविंद कुमार शर्माकैबिनेट मंत्री 17योगेंद्र उपाध्यायकैबिनेट मंत्री 18आशीष पटेलकैबिनेट मंत्री 19संजय निषादकैबिनेट मंत्री 20नितिन अग्रवाल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) 21कपिल देव अग्रवाल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) 22रवींद्र जायसवाल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) 23संदीप सिंह राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) 24गुलाब देवी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) 25गिरीश चंद्र यादव राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) 26धर्मवीर प्रजापति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) 27असीम अरुण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) 28जेपीएस राठौर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) 29दयाशंकर सिंह राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) 30नरेंद्र कश्यप राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) 31दिनेश प्रताप सिंह राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) 32अरुण कुमार सक्सेना राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) 33दयाशंकर मिश्र 'दयालु' राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) 34मयंकेश्वर सिंहराज्यमंत्री 35दिनेश खटीकराज्यमंत्री 36संजीव गोंडराज्यमंत्री 37बलदेव सिंह ओलखराज्यमंत्री 38अजीत पालराज्यमंत्री 39जसवंत सैनीराज्यमंत्री 40रामकेश निषादराज्यमंत्री 41मनोहर लाल मन्नू कोरीराज्यमंत्री 42संजय गंगवारराज्यमंत्री 43बृजेश सिंहराज्यमंत्री 44के पी मलिकराज्यमंत्री 45सुरेश राहीराज्यमंत्री 46सोमेंद्र तोमरराज्यमंत्री 47अनूप प्रधान 'वाल्मीकि'राज्यमंत्री 48प्रतिभा शुक्लाराज्यमंत्री 49राकेश राठौर गुरुराज्यमंत्री 50रजनी तिवारीराज्यमंत्री 51सतीश शर्माराज्यमंत्री 52दानिश आजाद अंसारीराज्यमंत्री 53विजय लक्ष्मी गौतमराज्यमंत्री

कैबिनेट मंत्री की शपथ ले रहे हैं...

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मंत्रणा के बाद कैबिनेट मंत्री पद पर जिन्हें स्थान दिया है. अब उनका शपथ हो रहा है. इसमें सबसे पहले सुरेश कुमार खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्रदेव सिंह, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल, संजय निषाद ने शपथ ग्रहण किया.

डिप्टी सीएम के पद पर केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक

अब डिप्टी सीएम पद की शपथ ले रहे हैं केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक.

केशव प्रसाद मौर्य ने दूसरी बार उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ, ऐसा रहा है राजनीतिक सफर

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ली सीएम पद की शपथ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीएम पद की शपथ लेते हुए संकल्प लेते हुए भव्य एवं दिव्य समारोह की शुरुआत की. इसी के साथ योगी आदित्यनाथ एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन चुके हैं. मंच में तालियों की गूंज सुनाई दे रही है.

पीएम नरेंद्र मोदी मंच पर मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, योगी अदित्यनाथ और गवर्नर आनंदीबेन पटेल मंच पहुंचे हुए हैं. इससे पहले पीएम मोदी का जोरदार तालियों के साथ स्वागत किया गया था. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ की गई. कुछ ही देर में शपथ ग्रहण शुरू हो रहा है.

पूर्व मंत्री स्वाति सिंह ने कुछ यूं दी बधाई...

योगी आदित्यनाथ की 2017 की सरकार में मंत्री रहीं स्वाति सिंह ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, 'ऐतिहासिक, अविस्मरणीय और गौरवशाली अवसर' आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर योगी आदित्यनाथ महाराज के शपथ ग्रहण के गरिमा पूर्ण अवसर पर हम समस्त प्रदेश वासियों की ओर से आपको अनन्त मंगल कामनाएं - हार्दिक शुभकामनाएं !! आइये, गृह राज्य की प्रगति, उन्नति और समृद्धि की स्वर्णिम यात्रा में हम सभी प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व के अनुगामी बनें, सहभागी बनें, इन गौरव पूर्ण क्षणों के साक्षी बनें.' हालांकि, स्वाति सिंह को इस बार टिकट नहीं दिया गया था. उनकी जगह पर उनके पति दयाशंकर सिंह को मंत्री बनाया जा रहा है.

2000 लोगों के महाभोज की है तैयारी

सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए बीजेपी ने प्लानिंग की है. करीब 2000 लोगों के भोज की व्यवस्था की गई है. मेहमानों को बिठाने के लिए स्टेडियम में मल्टी लेअर सिटिंग प्लान बनाया गया है. सीएम योगी की शपथ के लिए बीजेपी ने विपक्षी नेताओं को भी निमंत्रण भेजा है.

योगी कैबिनेट की सूची पर एक नजर...

Yogi Adityanath Shapath Live: योगी आदित्यनाथ सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक कल सुबह 10 बजे होगी- डिप्टी सीएम
Yogi adityanath shapath live: योगी आदित्यनाथ सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक कल सुबह 10 बजे होगी- डिप्टी सीएम 1
Yogi Adityanath Shapath Live: योगी आदित्यनाथ सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक कल सुबह 10 बजे होगी- डिप्टी सीएम
Yogi adityanath shapath live: योगी आदित्यनाथ सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक कल सुबह 10 बजे होगी- डिप्टी सीएम 2

सोशल मीडिया में एक सूची वायरल हो गई है. इसमें योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल की कैबिनेट में शामिल मंत्रियों के नाम हैं. इस सूची में 18 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 21 राज्यमंत्री शामिल हैं. वहीं, समारोह के मंच पर दिग्गजों का जुटान शुरू हो चुका है.

शपथ ग्रहण समारोह का गोरखपुर में लाइव प्रसारण

Yogi Adityanath Shapath Ceremony: योगी आदित्यनाथ 25 मार्च 2022 को दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालेंगे. शुक्रवार को होने वाले उनके शपथ ग्रहण समारोह को लेकर लखनऊ के साथ-साथ गोरखपुर में भी खास व्यवस्था की गई है. यहां भी चौराहे, मंदिर और पब्लिक प्लेस, जहां ज्यादा लोगों का आना जाना है. सभी जगहों को सजाया जा रहा है. इतना ही नहीं, जगह-जगह पर मिष्ठान वितरण की व्यवस्था भी की जा रही है. इस अवसर को यादगार बनाने के लिए भाजपा की टीम के साथ- साथ जिले के लोगों ने भी जमकर तैयारी की है.

योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह का गोरखपुर में होगा लाइव प्रसारण, BJP कार्यकर्ताओं ने की खास व्यवस्था

योगी इकाना स्टेडियम में निरीक्षण को पहुंचे

योगी आदित्यनाथ का शुक्रवार को लखनऊ के शहीद पथ स्थित इकाना स्टेडियम में भव्य शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है. पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आने से पहले वे स्टेडियम में आखिरी पल में निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हुए हैं.

इस वीडियो लिंक से जानें योगी के शपथ ग्रहण की सारी तैयारी...

पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री का एयरपोर्ट पर स्वागत करने निकले योगी 

अब तक यूपी के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने 5 कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए हैं. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे. वे एयरपोर्ट से सीधे इकाना स्टेडियम यानी शपथ ग्रहण स्थल पहुंचेंगे. इसके अलावा केशव प्रसाद मौर्य एयरपोर्ट के लिए रवाना हो चुके हैं. वे भी अपने आवास से निकल चुके हैं. पीएम मोदी के स्वागत के लिए के लिए वे एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं.

योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में लगेगा VVIP मेहमानों का मेला..ये फिल्मी सितारें भी होंगे शामिल

सीएम आवास पर डिनर करेंगे योगी 2.0 के कैबिनेट मिनिस्टर्स

सीएम आवास पर आज (शुक्रवार 25 मार्च) रात्रि भोज का आयोजन किया गया है. इस भोज में शपथ लेने वाले मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है. राज्य के अतिथियों को भी भोज पर बुलाया गया है. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को भी इसमें निमंत्रित किया गया है.

यूपी के पूर्व राज्यपाल भी लखनऊ पहुंचे

पूर्व राज्यपाल राम नाईक लखनऊ पहुंच चुके हैं. वे शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए लखनऊ आए हुए हैं. साल 2017 में सीएम योगी आदित्यनाथ को तत्कालीन राज्यपाल राम नाईक ने ही शपथ दिलाई थी. लखनऊ पहुंचने के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने वर्तमान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की.

ब्रजेश पाठक बन रहे डिप्टी सीएम

योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल में ब्रजेश पाठक को डिप्टी सीएम का पदभार सौंपे जाने की तस्वीर साफ हो चुकी है. वे डॉ. दिनेश शर्मा की जगह कैबिनेट में शामिल किए जा रहे हैं. वहीं, केशव प्रसाद मौर्य के नाम पर अब कोई संशय नहीं है. ऐसे में योगी कैबिनेट में मुख्यमंत्री क्षत्रिय और एक डिप्टी सीएम ब्राह्मण चेहरे का और दूसरा ओबीसी वर्ग का है.

इकाना स्टेडियम में सीटिंग अरेंजमेंट पर एक नजर...

Yogi Adityanath Shapath Live: योगी आदित्यनाथ सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक कल सुबह 10 बजे होगी- डिप्टी सीएम
Yogi adityanath shapath live: योगी आदित्यनाथ सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक कल सुबह 10 बजे होगी- डिप्टी सीएम 3

प्रधानमंत्री मोदी समेत 70 हजार मेहमानों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री की ताजपोशी होगी. लखनऊ की शहीद पथ स्थित इकाना स्टेडियम में सारे इंतजाम गुरुवार देर रात तक चलते रहे. शपथ ग्रहण समारोह में मंच के सबसे निकट न्यायाधीशों, आयोग के अध्यक्ष और सैन्य अधिकारियों की दीर्घा रहेगी. दूसरी पंक्ति में साधु संतों के बैठने की व्यवस्था की गई है. ‘सिटिंग प्लान’ में बी-1 से लेकर बी-4, बी-8, बी-9, बी-10, बी-13, बी-14 पासधारक सबसे आगे की पंक्ति में रहेंगे. इसके पीछे बी-5, बी-6, बी-11, बी-12, बी-15 पासधारकों के लिए सोफे लगाए गए हैं. तीसरी पंक्ति में बी-17, बी-18 पासधारक बैठेंगे.

जिला प्रशासन में कुछ ऐसी की गई है सीटिंग अरेंजमेंट...

  • बी-1: न्यायमूर्ति, आयोग अध्यक्ष, सैन्य अधिकारी

  • बी-2: साधु संत

  • बी-3: अतिथि राज्यपाल

  • बी-4 : अतिथि मुख्यमंत्री

  • बी-5: विवि के कुलपति, राजधानी के प्रख्यात चिकित्सक, खिलाड़ी, कलाकार

  • बी-6 : मुख्यमंत्री के अतिथि, सीएम कार्यालय एवं परिवार

  • बी-7: मीडिया

  • बी-8: भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी

  • बी-9: पूर्व राज्यपाल, पूर्व मुख्यमंत्री, राजनीतिक पार्टियों के अध्यक्ष और पदाधिकारी

  • बी-10: सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य

  • बी-11: प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी

  • बी-12: मनोनीत मंत्रीगणों का परिवार

  • बी-13: महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, आयोग बोर्ड अध्यक्ष, सहयोगी दलों के पदाधिकारी

  • बी-14: व्यापारी, उद्योगपति, सहयोगी वर्ग, सामाजिक नेता

  • बी-15: संगठन विस्तारक

  • बी-16: इकाना ब्लॉक

सीएम आवास मुलाकात करने पहुंचने वाले संभावित मंत्रियों के नाम...

  1. जयवीर सिंह

  2. सतीश सिंह, विधायक, दरियाबाद

  3. जितिन प्रसाद

  4. गिरीश यादव

  5. नरेश शाही

  6. बेबी रानी मौर्य

  7. ब्रजेश पाठक

  8. स्वतंत्रदेव सिंह

  9. अनूप बाल्मीकि, अलीगढ़ से विधायक

  10. जेपीएस राठौर

  11. भूपेंद्र चौधरी

  12. संजय निषाद, अध्यक्ष, निषाद पार्टी

  13. दिनेश खटीक

  14. असीम अरुण

  15. प्रमिला पांडेय, मेयर, कानपुर

  16. प्रवीण निषाद

  17. धर्मवीर प्रजापति

  18. अरुण कुमार, विधायक, बरेली

  19. रामनरेश अग्निहोत्रि

  20. सलिल विश्नोई

  21. संदीप सिंह

  22. बलदेव औलख

  23. विजय लक्ष्मी गौतम

  24. प्रतिभा शुक्ला

  25. लक्ष्मी नारायण चौधरी

  26. केपी मलिक

  27. सुरेश राही

  28. केशव प्रसाद मौर्य

  29. धर्मवीर भारती

  30. आशीष पटेल

  31. सुरेश खन्ना

  32. योगेंद्र उपाध्याय

  33. रविंद्र जायसवाल, वाराणसी

  34. दयाशंकर सिंह, विधायक, बलिया

  35. पूरन प्रकाश

  36. दिनेश प्रताप सिंह, विधायक, रायबरेली

  37. नरेंद्र कश्यप, पिछड़ा मोर्चा, अध्यक्ष

  38. सूर्य प्रताप शाही

  39. जसवंत सैनी

  40. सोमेंद्र तोमर

  41. दानिश आजाद अंसारी

  42. संजय गंगवार

  43. रजनी तिवारी

  44. संजीव गौड़

  45. नंद गोपाल नंदी

  46. श्रीकांत शर्मा

18वीं विधानसभा में कितनी महिला मंत्री?

जानने वाला तथ्य है कि 18वीं विधानसभा चुनाव में 48 महिला विधायक जीती हैं. सूत्रों के मुताबिक, इनमें अधिकांश महिलाएं शुक्रवार को शाम 4 बजे सरकार बनाने जा रही हैं. अब सबकी नजर लगी कि कितनी महिला विधायकों को मंत्री बनने का मौका मिलता है? बता दें कि उत्तर प्रदेश में अपनी कैबिनेट में महिला मंत्रियों को सबसे ज्यादा 16.6 प्रतिशत की हिस्सेदारी वीर बहादुर सिंह ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में दी थी जबकि चार बार सीएम रहे नारायण दत्त तिवारी ने अपने एक कार्यकाल में अधिकतम 7 महिलाओं को मंत्री बनाया था. अब तक बने सभी मंत्रिपरिषदों में महिलाओं की तादाद इससे कम ही रही है.

स्वतंत्रदेव सिंह को बड़ा पद, एमएलसी अरविंद शर्मा का बढ़ेगा कद

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह को योगी आदित्यनाथ की नई कैबिनेट में बड़ा ओहदा देने की बात पता चल रही है. वहीं, विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) अरविंद शर्मा को भी कैबिनेट में शामिल करने की खबर है. वे बीते कई दिनों से ऐसे ओहदे की प्रतीक्षा कर रहे थे. वहीं, हरदोई सदर से नवनिर्वाचित विधायक एवं पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल भी योगी आदित्यनाथ की सरकार में कैबिनेट मंत्री में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा जितिन प्रसाद भी 5 कालिदास स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मौजूद हैं.

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने किया तंज...

Yogi Adityanath Shapath Live: योगी आदित्यनाथ सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक कल सुबह 10 बजे होगी- डिप्टी सीएम
Yogi adityanath shapath live: योगी आदित्यनाथ सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक कल सुबह 10 बजे होगी- डिप्टी सीएम 4

योगी आदित्यनाथ अैर उनकी नई कैबिनेट के शपथ ग्रहण से पहले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक ट्वीट को शेयर कर तंज कर दिया है. दरअसल, एक ट्वीट में सपा नेता अंशुमान सिंह ने कई तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है, 'लखनऊ मेगा इवेंट के लिए तैयार है. मैं नई सरकार को सलाह देता हूं कि जहां शपथ ग्रहण स्थल के चारों ओर अच्छे से देख लें. इसके आस-पास एचसीएल, स्पोर्ट्स सिटी, पालासिओ मॉल, सीजी सिटी, कैंसर हॉस्पिटल, संस्कृति स्कूल, डायल 100, पुलिस हेडक्वॉर्टर, अवध शिल्पग्राम, मेदांता और अमूल प्लांट है. इकाना स्टेडियम भी उन शानदार कामों में शामिल है, जिन्हें अखिलेश यादव के कार्यकाल में निर्मित किया गया.'

रात 10 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी

आम लोगों के लिए आज शहीद पथ बंद रहेगा. इकाना स्टेडियम में योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के चलते सुबह 6:00 से रात 10:00 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर रहेगी पाबंदी.

शपथ ग्रहण से पहले काशी में पूजा 

वाराणसी में योगी सरकार के लिए मांगा बाबा विश्वनाथ व माँ गंगा से लोगों से आशीर्वाद. गंगा का दुग्धाभिषेक कर उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु योगी के लिए की प्रार्थना. योगी सरकार के शपथ ग्रहण के पूर्व नमामि गंगे ने नवनिर्मित भव्य दिव्य गंगा द्वार पर पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर लेकर श्री काशी विश्वनाथ व मां गंगा की आरती उतारी.

Yogi Adityanath Shapath Live: योगी आदित्यनाथ सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक कल सुबह 10 बजे होगी- डिप्टी सीएम
Yogi adityanath shapath live: योगी आदित्यनाथ सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक कल सुबह 10 बजे होगी- डिप्टी सीएम 5

यूपी में अब तक 6 ब्राह्मण मुख्यमंत्री बने

यूपी की सियासत में 1952 से लेकर 1989 तक ब्राह्मण का वर्चस्व कायम रहा और 6 ब्राह्मण मुख्यमंत्री बने. गोविंद वल्लभ पंत, सुचेता कृपलानी, कमलापति त्रिपाठी, हेमवती नंदन बहुगुणा, श्रीपति मिश्र और नारायण दत्त तिवारी बने. ये सभी कांग्रेस से थे. इनमें नारायण दत्त तिवारी तीन बार यूपी के सीएम रहे. अगर इन मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल को देखें तो करीब 23 साल तक प्रदेश की सत्ता की कमान ब्राह्मण समुदाय के हाथ में रही है. इसके अलावा सूबे में दूसरे दलों की सरकारें तो बनीं लेकिन कोई ब्राह्मण सीएम नहीं बन सका.

शहर में आने वाले के लिए ये होगी व्यवस्था

  • कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन जुनाबगंज मोड़ थाना बन्थरा से सरोजनीनगर, कानपुर रोड से अमौसी एयरपोर्ट शहीद पथ की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह वाहन जुनाबगंज मोड़ से मोहनलालगंज से आगरा एक्सप्रेस-वे/सीतापुर की ओर अपने गतंव्य को जा सकेंगे.

  • रायबरेली रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से पीजीआई, उतरेठिया शहीद पथ, अहिमामऊ, इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ की ओर नहीं आ सकेंगे,बल्कि यह वाहन मोहनलालगंज से पूर्वान्चल एक्सप्रेस-वे, हैदरगंढ, होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

Yogi Govt 2.0: आम लोगों के लिए आज बंद रहेगा शहीद पथ, शपथ ग्रहण के दिन लखनऊ में ऐसा रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

शपथ ग्रहण के दिन लखनऊ में ऐसा रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

Yogi Adityanath Shapath Ceremony Live : उत्तर प्रदेश में आज इतिहास रचने जा रहा है. उत्तर प्रदेश (UP News) में आज योगी आदित्यनाथ दोबारा सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. वहीं राजधानी लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के लिए रूट डायवर्जन किया जाएगा. बड़े वाहनों का डायवर्जन सुबह 7 बजे से, जबकि छोटे वाहनों का डायवर्जन सुबह 9 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा.

Yogi Govt 2.0: आम लोगों के लिए आज बंद रहेगा शहीद पथ, शपथ ग्रहण के दिन लखनऊ में ऐसा रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

लखनऊ के लगभग 130 चौराहों को भी सजाया गया

Yogi Adityanath Shapath Live: योगी आदित्यनाथ सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक कल सुबह 10 बजे होगी- डिप्टी सीएम
Yogi adityanath shapath live: योगी आदित्यनाथ सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक कल सुबह 10 बजे होगी- डिप्टी सीएम 6

इकाना स्टेडियम और उसके आसपास के क्षेत्र को फूलों से सजाया जा रहा है. इसके साथ ही लखनऊ के लगभग 130 चौराहों को भी सजाया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए आने वाले मेहमानों का स्वागत अच्छे से हो इसके लिए अमौसी एयरपोर्ट से इकाना स्टेडियम तथा स्टेडियम से बीजेपी प्रदेश मुख्यालय तक मार्ग पर पार्टी के झंडे, बैनर तथा फूल मालाओं से सजाया जाएगा.

पीएम मोदी और 12 राज्यों के मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल

समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के के अलावा 12 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद एसएस चौहान, हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर, अरुणाचल प्रदेश के पेमा खांडू, मणिपुर के बीरेन सिंह, हिमाचल प्रदेश के जय आर ठाकुर, त्रिपुरा के बिप्लब देब, गोवा के मनोनीत सीएम प्रमोद सावंत भी शामिल हैं. यूपी के सभी सांसद और विधायक समेत विभिन्न प्रदेशों के स्टार प्रचारकों को भी इस कार्यक्रम में शामिल करने की तैयारी है.

यूपी में रचा जा रहा इतिहास, जानें क्यों?

योगी आदित्यनाथ शपथ समारोह: उत्तर प्रदेश के 33 मुख्यमंत्री बने हैं, जिनमें छह ब्राह्मण, पांच ठाकुर, तीन वैश्य (बनिया), एक कायस्थ, एक जाट और तीन यादव हैं. एक लोधी और एक दलित समुदाय से मुख्यमंत्री बनी हैं. हालांकि, यूपी में छह दशक से मौजूदा सीएम की वापसी नहीं हो पाई है. ऐसे में शपथ ग्रहण करने के साथ ही यूपी में एक नया इतिहास रचा जाएगा.

46 मंत्री पद एवं गोपनीयता की लेंगे शपथ

शुक्रवार यानी आज योगी आदित्यनाथ प्रदेश में दोबारा मुख्यमंत्री बनने की शपथ लेंगे. शाम 4 बजे लखनऊ की शहीद पथ पर स्थित इकाना स्टेडियम में इसकी भव्य तैयारी की गई है. उम्मीद की जा रही है कि करीब 46 मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. इस बीच सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी मिल रही है कि योगी की 2017 की सरकार में बनाए गए दोनों उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य इस बार भी पद पर काबिज रहेंगे. वहीं, योगी की नई कैबिनेट में करीब 7 महिला विधायकों को स्थान दिया जाएगा. साथ ही, सिविल सर्विस छोड़कर चुनाव लड़ने वाले नवनिर्वाचित विधायकों को भी मंत्री पद सौंपा जा सकता है.

मंत्रियों की लिस्ट में ये नाम चर्चा में

योगी की टीम में जिन्हें फिर से शामिल किया जाना लगभग तय है, उनमें श्रीकांत शर्मा, बृजेश पाठक, सिद्धार्थनाथ सिंह, सतीश महाना, जितिन प्रसाद सहित कई नाम शामिल हैं. इसके अलावा मंत्री पद के लिए जिन लोगों के नाम की सबसे अधिक चर्चा है उनमें स्वतंत्रदेव सिंह, बेबीरानी मौर्य, अनिल राजभर, आशुतोष टंडन, नंदगोपाल गुप्ता नंदी, नितिन अग्रवाल, भूपेंद्र चौधरी, एके शर्मा, असीम अरुण, महेंद्र सिंह के नाम भी शामिल हैं.

मंत्रियों की लिस्ट में अदिति सिंह, धर्मपाल सिंह, जयवीर सिंह, अंजुला माहौर, योगेंद्र उपाध्याय, डा. अमित अग्रवाल, बल्देव सिंह ओलख, राजेश चौधरी, प्रतिभा शुक्ला, अजीत सिंह पाल, योगेश धामा, गिरीश यादव, मन्नू कोरी, मनीषा अनुरागी, कृष्णा पासवान और गुलाब देवी सहित कई अन्य नामों की चर्चा है, जोकि योगी 2.0 सरकार में मंत्री बन सकते हैं.

नवनिर्वाचित विधायकों की संभावित सूची

शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ प्रदेश में दोबारा मुख्यमंत्री बनने की शपथ लेंगे. शाम 4 बजे लखनऊ की शहीद पथ पर स्थित इकाना स्टेडियम में इसकी भव्य तैयारी की गई है. उम्मीद की जा रही है कि करीब 46 मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. इस बीच सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी मिल रही है कि योगी की 2017 की सरकार में बनाए गए दोनों उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य इस बार भी पद पर काबिज रहेंगे. वहीं, योगी की नई कैबिनेट में करीब 7 महिला विधायकों को स्थान दिया जाएगा. साथ ही, सिविल सर्विस छोड़कर चुनाव लड़ने वाले नवनिर्वाचित विधायकों को भी मंत्री पद सौंपा जा सकता है. जानकारी के मुताबिक आज होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में बीएसपी सुप्रीमो मायावती, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी सहित विपक्षी दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है

योगी आदित्यनाथ दूसरी बार लेंगे CM पद की शपथ

Yogi Adityanath Shapath Grahan : योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. गुरूवार को नवनिर्वाचित 255 विधायकों और पर्यवेक्षक एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं सह पर्यवेक्षक रघुवर दास एवं सहयोगी दलों निषाद पार्टी व अपना दल (एस) के अध्यक्षों की मौजूदगी में उन्हें नवनिर्वाचित विधायकों का नेता चुना गया. कुछ घंटे बाद वे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने राजभवन पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया. इससे पहले बीजेपी के दिग्गज नेताओं का दल और सहयोगी दलों के नेता यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने राजभवन पहुंचेे थे. जहां उन्होंने यूपी में दोबारा सरकार बनाने का सहमति पत्र गवर्नर के समक्ष रखा था.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें