13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 02:48 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

जीतकर भी हार गए राजा भैया, कुण्डा में जीत से ज्यादा गुलशन यादव के हार के चर्चे, सारे दांवे हुए हवा हवाई

Advertisement

UP Assembly Election Results 2022 : अभी तक के चुनावों में राजा भैया के जीत के अंतर को देखें तो, इस बार के चुनाव में सबसे कम रहा है. शायद इसीलिए राजा भईया की जीत के साथ साथ गुलशन यादव की भी खूब चर्चा हो रही है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

UP Assembly Election Results 2022 : विधानसभा चुनाव 2022 का परिणाम आने के बाद कुंडा विधानसभा सीट से रघुराज प्रताप सिंह राजा भईया सातवी बार फिर विधायक निर्वाचित हुए है. लेकिन इस बार राजा भैया की जीत से ज्यादा गुलशन यादव की हार और सपा के चर्चे हैं. लोगों का कहना है कि बेशक राजा भईया कुंडा से सातवीं बार जीत गए. लेकिन जीत का अंतर वह नहीं दिखा जो राजा भईया ने दावा किया था. गुलशन यादव चुनाव हार जरूर गए, लेकिन “राजा” से टक्कर अच्छी ली.

- Advertisement -

राजा भैया ने कहा था डेढ़ लाख के अंतर से हराऊंगा चुनाव

एक दौर में गुलशन यादव राजा भईया के शागिर्द थे. लेकिन मतभेद के बाद अलग हो गए. इसबार गुलशन यादव ने जब राजा भईया के खिलाफ सपा से ताल ठोकी तो राजा ने कहा वह डेढ़ लाख के अंतर से चुनाव जीत लेंगे. लेकिन जब परिणाम आए तो जीत जा अंतर महज 30,418 था. रघुराज प्रताप सिंह (जनसत्ता दल) को 99261 मत और गुलशन यादव (सपा) को 68843 मत मिले. वहीं सिंधुजा मिश्रा (भाजपा) 16347, योगेश यादव (कांग्रेस) को 542, फहीम (बसपा) को 3321 मत मिले. लगातार राजा भईया के जीत का ग्राफ जो बढ़ रहा था वह इसबार घट गया. जिसकी एक बड़ी वजह समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव की जनसभा को भी बताया जा रहा.

कुंडा में कुंडी लगाने के बयान पर खूब चले बयानों के तीर

अखिलेश यादव ने प्रतापगढ़ कुंडा में 24 फरवरी के गुलशन यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए मंच से जनता से सवाल पूछते हुए कहा था कि ” कुंडा के लोगों इस बार खुद को आजाद करोगे या नहीं, जो लोग कुंडा में राज करते आए हैं उनको कुंडी लगाकर जवाब दोगे या नहीं”. वहीं अखिलेश यादव के बयान पर राजा भैया ने पलटवार करते हुए, भाषा की गरिमा पर अखिलेश यादव पर कई सवाल खड़े किए. साथ ही अखिलेश यादव के बयान को कुंडा की अस्मिता से भी जोड़ दिया . और कहा, “गलत फहमी दूर कर ले, सरकार न बनत अहाय न बनय देब “

साथी राजा भैया ने मीडिया को दिए तमाम बयानों में कहा कि वह इस बार करीब डेढ़ लाख के मत के अंतर से चुनाव जीतेंगे. आखिर में चुनाव परिणाम राजा भईया के पक्ष में आया. उन्होंने चुनाव तो जीत लिया था,लेकिन अंतर वह नहीं था जिसका वह दावा कर रहे थे. शायद इसीलिए आसपास के जिलों में चर्चा छिड़ गई है कि, बेशक गुलशन यादव चुनाव हार गए हो लेकिन उन्होंने चुनाव अच्छा लड़ा.

विधानसभा चुनाव परिणाम में राजा भईया की जीत का अंतर

  • विधानसभा चुनाव 2022 में राजा भईया ने सपा के गुलशन यादव को 30315 मत के अंतर से चुनाव हराया.

  • विधानसभा चुनाव 2017 में राजा भईया ने भाजपा के जानकी शरण को 103647 मत के अंतर से चुनाव हराया था. सपा ने राजा के सामने अपना प्रत्याशी नहीं उतरा.

  • विधानसभा चुनाव 2012 में राजा भईया ने बसपा के शिवप्रकाश मिश्रा सेनानी को 88,225 मत के अंतर से चुनाव हराया.

  • विधानसभा चुनाव 2007 में राजा भईया ने बसपा के शिव प्रकाश सेनानी को 53128 मत के अंतर से चुनाव हराया.

  • विधानसभा चुनाव 2002 में राजा भईया ने सपा के मोहम्मद शमी को 81667 मत के अंतर से चुनाव हराया.

  • विधानसभा चुनाव 1996 में राजा भईया ने भाजपा के शिवनारायण मिश्रा को 80741 मत के अंतर से चुनाव हराया.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें