24.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 04:40 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

UP Breaking News Live: सपा के पूर्व विधायक रहे इरशाद खान थामेंगे बसपा का दामन

Advertisement

UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

सपा के पूर्व विधायक रहे इरशाद खान थामेंगे बसपा का दामन

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को झटका देते हुये सपा के पूर्व विधायक रहे इरशाद खान को अपने खेमे में कर लिया है. वे मंगलवार 5 जुलाई को BSP में शामिल होंगे. इस बाबत इरशाद ने कहा कि सपा में सम्मान नहीं मिलने के कारण उन्होंने ये कदम उठाया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1800 करोड़ रुपये पर‍ियोजनाओं की करेंगे शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1800 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास पर‍ियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. एनईपी के क्रियान्वयन पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन भी करेंगे. वे अक्षय पात्र मिड-डे-मील किचन का भी उद्घाटन करेंगे.

बिजली घरों तक कोयला पहुंचाने के लिए ट्रेन तय

Indian Railway News: रेल प्रशासन द्वारा बिजली घरों तक कोयला की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कुछ ट्रेनों को परिचालन कारणों से निरस्त कर दिया था. रेल प्रशासन द्वारा अब निम्नलिखित ट्रेनों का उनके आगे लिखी दिनांकों से पुन: संचालन प्रारम्भ किया जा है.

  • गाड़ी संख्या 22453 (लखनऊ- मेरठ सिटी) 6 जुलाई से दोबारा चलेगी.

  • गाड़ी संख्या 22454 (मेरठ सिटी- लखनऊ) 7 जुलाई से दोबारा चलेगी.

  • गाड़ी संख्या 14308 (बरेली- प्रयागराज) दिनांक 6 जुलाई से दोबारा चलेगी.

  • गाड़ी संख्या 14307 (प्रयाग राज संगम-बरेली) 6 जुलाई से दोबारा चलेगी.

  • गाड़ी संख्या 04379 (रोजा-बरेली) 7 जुलाई से दोबारा चलेगी.

  • गाड़ी संख्या 04380 (बरेली-रोजा) 6 जुलाई से दोबारा पुन: चलेगी.

  • गाड़ी संख्या 05331 (काठगोदाम-मुरादाबाद) जुलाई से दोबारा चलेगी.

  • गाड़ी संख्या 05332 (मुरादाबाद-काठगोदाम) 6 जुलाई से दोबारा चलेगी.

ट्रेन की टाइम‍िंग और ठहराव में होंगे बदलाव 

रेलगाड़‍ियों के ठहराव तथा रास्‍ते में परिवर्तन करना तय किया गया है. 1 नवंबर 2022 से यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15101 छपरा-लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस एक्‍सप्रेस कानपुर सेंट्रल के स्‍थान पर गोविंदपुरी स्‍टेशन पर ठहरेगी. यह रेलगाड़ी गोविंदपुरी स्‍टेशन पर सुबह 8.05 बजे आकर सुबह 8.10 बजे प्रस्‍थान करेगी. वापसी दिशा में दिनांक 3 नवंबर से यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15102 लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्‍सप्रेस गोविंदपुरी पर शाम 3.55 बजे आकर शाम 4 बजे प्रस्‍थान करेगी. 30 अक्‍टूबर से यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 20415 वाराणसी-इंदौर एक्‍सप्रेस कानपुर सेंट्रल के स्‍थान पर गोविंदपुरी स्‍टेशन पर ठहरेगी. यह रेलगाड़ी गोविंदपुरी स्‍टेशन पर रात्रि 8.40 बजे आकर रात 8.45 बजे प्रस्‍थान करेगी. वापसी 31 अक्‍टूबर से यात्रा शुरू करने वाली 20416 इंदौर-वाराणसी एक्‍सप्रेस गोविंदपुरी पर रात 10.25 बजे आकर रात 10.30 बजे प्रस्‍थान करेगी. ये सभी रेलड़ि‍यां बारास्‍ता चंदेरी-कानपुर गुड्स मार्शल-गोबिंदपुरी-भीमसेन होकर चलेंगी.

समाजवादी पार्टी का सदस्यता अभियान कल से

समाजवादी पार्टी की सदस्यता अभियान की शुरुआत मंगलवार 5 जुलाई को होगी. इसकी शुरुआत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा समाजवादी पार्टी मुख्यालय लखनऊ से की जायेगी.

'प्रदेश में बेरोजगारी दर में गिरावट दर्ज'

सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने 100 दिनों में तय किये गए लक्ष्‍यों के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी में 2.9 परसेंट की कमी आई है. वर्ष 2021-22 में यह 17.5 फीसदी थी. वहीं, 2022-23 में 2.95 लाख करोड़ रुपये के सालाना लोन स्‍कीम को लांच किया गया. रोजगार मेले में 27 हजार 110 लोगों को रोजगार पत्र बांटे गये. 400 रोजगार मेलों में 48,608 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. 84,148 पटरी दुकानदारों को कर्ज, 3225 स्वयं सहायता समूहों का गठन और 5 आश्रय गृहों का निर्माण किया गया. प्रधानमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री रोजगार योजना, मुख्यमंत्री मटीकला रोजगार योजना के तहत 782 इकाइयों को ऋण वितरण कर 7,971 व्यक्तियों को रोजगार दिया गया है.

'2017 के पहले यूपी में पहचान का संकट था'

उन्‍होंने मीड‍िया से कहा कि 2017 के पहले प्रदेश में विकास कार्यों को लेकर बड़ी समस्‍या थी. यूपी के सामने पहचान का संकट था. केंद्र की लाभकारी योजनाओं को लागू करने में प्रदेश सरकार रूच‍ि नहीं लेती थी. मगर 2017 के बाद इसमें बदलाव हुआ. आज प्रदेश में केंद्र सरकार की हर योजना का लाभ मुहैया हो रहा है. प्रदेश में गुडों-माफि‍या के खिलाफ व्‍यापक अभ‍ियान चलाया जा रहा है. 2017 के बाद से अब तक 844 करोड़ रुपये की अवैध सम्‍पत्‍त‍ियों को बुलडोजर से गिरवाया गया है. पॉस्‍को एक्‍ट के तहत 2273 अपराध‍ियों पर कार्रवाई की गई है. 68,784 अनध‍िकृत कब्‍जे और 76,196 अनध‍िकृत पार्क‍िंग को मुक्‍त कराया गया है. 74,385 लाउडस्‍पीकर्स को धार्म‍िक स्‍थलों से हटाया गया है. वहीं, प्रदेश स्‍तर पर 50 माफि‍या और जिला स्‍तर पर 12 माफ‍िया पर कठोर कार्रवाई की गई है.

100 दिन के काम पर बुकलेट जारी

सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने 100 दिन के काम पर बुकलेट जारी कर सरकार की उपलब्‍ध‍ियों को सबके सामने पेश किया. उन्‍होंने कहा, 'मुझे प्रसन्‍नता है कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम को सफल बनाते हुये तहसीलों में गए, ग्रामों में गये और अध‍िकार‍ियों के साथ बैठक की. पंचायतों में चर्चा की. इससे जनता के बीच सरकार के प्रति व‍िश्‍वास बढ़ा है. हर मंत्री दो कम‍िश्‍नरी का दौरा कर चुके हैं. इससे जनता को सरकार की मंशा के बारे में पता चला है.' उन्‍होंने कहा कि 100 दिनों में कई विभागों ने एक नया लक्ष्‍य हास‍िल कर लिया है.

सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ गिना रहे सरकार की उपलब्‍ध‍ियां

सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ लोकभवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोध‍ित कर रहे हैं. वे योगी सरकार 2.0 के 100 दिन पूरे होने पर अर्ज‍ित किये गए लक्ष्‍यों की जानकारी दे रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि यूपी का उच्‍च सदन कांग्रेस मुक्‍त हो चुका है. रामपुर और आजमगढ़ में भाजपा के उम्‍मीदवारों को जीत मिली है. यह सब ऐत‍िहास‍िक रहा है. पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी सरकार ने अपने 5 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा सरकार का निर्माण करने में सफलता हास‍िल की है. यह सब तभी हो सका है जब सरकार ने अपनी कही हर बात को सिद्ध कर दिया है.

लश्कर के एक आतंकी का भाजपा से कनेक्शन- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, जम्मू कश्मीर में गांववालों ने लश्कर के जिन दो आतंकवादियों को पकड़ा है, उनमें से एक का संबंध लंबे समय तक भाजपा की IT CELL से होने की बात भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष ने स्वयं स्वीकार की है। उस आतंकवादी ने दो महीने पहले ही भाजपा छोड़ी थी। इस मामले की गहन-गंभीर जांच हो!

राष्ट्रीय महिला आयोग ने अखिलेश यादव के ट्वीट का लिया संज्ञान

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने (अखिलेश यादव के नुपुर शर्मा पर किए गए ट्वीट का) संज्ञान लिया है. अध्यक्ष ने यूपी को पत्र लिखकर उनके खिलाफ कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत तत्काल कार्रवाई करने को कहा है। एनसीडब्ल्यू ने मामले में निष्पक्ष और समयबद्ध जांच की भी मांग की। की गई कार्रवाई से 3 दिनों के भीतर अवगत कराया जाना चाहिए:

सूफी खानकाह के राष्ट्रीय अध्यक्ष की बढ़ी सुरक्षा

कानपुर के सूफी खानकाह के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी कौसर हसन मजीदी के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दो सशस्त्र पुलिसकर्मी इनके घर के बाहर तैनात किए गए हैं. इसके अलावा पीआरवी भी यहां पर सुरक्षा के लिए निरंतर गस्त कर रही है. दरअसलस, सूफी खानकाह को पाकिस्तान से धमकी मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

आजम खान के बेटे-पत्नी को जल्द तलब कर सकता है ईडी

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान पर अब ईडी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी के मामले में ईडी ने आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को तलब किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों को 15 जुलाई से पहले अलग-अलग तारीखों में लखनऊ स्थित ईडी के जोनल मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है.

कानपुर में पुलिस और पशु तस्कों के बीच मुठभेड़

Kanpur News: सीओ घाटमपुर, एसके दुबे ने बताया कि, हमें पशु तस्करी में शामिल 3 आरोपियों के बारे में सूचना मिली थी. जब हम मौके पर पहुंचे तो उन्होंने हम पर गोलियां चला दीं. हमने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की और उनकी तरफ से 1 और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. 2 अन्य आरोपित फरार हो गए मामले में आगे की जांच जारी है.

बुलदंशहर में सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत

Bulandshahr News: बुलदंशहर से सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां एक तेज रफ्तार मैक्स गाड़ी सड़क किनारे खड़े डंपर में जा घुसी. इस हादसे में तीन महिला मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए.घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. हादसा रविवार देर रात नेशनल हाईवे 91 पर मधूसूदन डेरी के पास का है.

कानपुर उपद्रव मामले में बिल्डर हाजी वसी का बेटा गिरफ्तार

Kanpur News: कानपुर के नई सड़क उपद्रव मामले में मुख्य साजिशजकर्ताओं में से एक बिल्डर हाजी वसी के बेटे अब्दुल रहमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रहमान पर भी साजिश में शामिल होने का आरोप है.

श्रृंगार गौरी केस की आज सुनवाई

Varanasi News: वाराणसी के ज्ञानवापी और श्रृंगार गौरी केस की आज सुनवाई होनी है. आज 2 बजे से जिला अदालत में मामले की सुनवाई होगी. आज सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष रखेगा अपनी दलील.

योगी 2.0 सरकार आज पेश करेगी अपने 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आज यानी 4 जुलाई को 100 दिन पूरे हो गए हैं. इन 100 दिनों में सरकार की ओर से जो अहम फैसले लिए गये या फिर जो कार्ययोजना तैयार की गई हैं, उन्हें आज जनता को बताने की तैयारी की जा रही है. सरकार 100 दिन की उपलब्धियों को बताने के लिए जनता के बीच पहुंचेगी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें