Lucknow news: लखनऊ में काउंटिंग के बीच सपा और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में चले लात घूसे, मारपीट में कई लोग घायल
Bharat Jodo Yatra: उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी शुक्रवार सुबह बलिया पहुंचे. बलिया में मीडिया से बात करते हुए भूपेंद्र चौधरी ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधा. चौधरी ने राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा पाकिस्तान के पेशावर, करांची और इस्लामाबाद से शुरू करनी चाहिए थी, क्योंकि कांग्रेस सरकार में ही ये हिस्सा देश से विभाजित हुआ था. उसके बाद से तो कोई विभाजन नहीं हुआ है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जहां तक कांग्रेस पार्टी का विषय है, उनकी यात्रा प्रारंभ होने के बाद उसमें अंतर विरोध, तनाव टकराव जिस प्रकार से राजस्थान एवं अन्य राज्यों में हैं, उससे उन्हें कांग्रेस जोड़ो यात्रा करनी चाहिए. अपने परिवार को जोड़ने के लिए काम करना चाहिए. उसके बाद भारत को जोड़ने की बात करें तो बेहतर होगा. वहीं, इसके जवाब में कांग्रेसियों ने कहा कि भाजपा को इस यात्रा से क्यों बेचैनी हो रही है?