UP Election: मेरठ में स्मृति ईरानी ने छोड़े तीर, बोलीं- जो लड़कियां छेड़ते थे उनके सपनों में कृष्ण आ रहे
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हमला करते हुए कहा कि महिलाओं का शोषण करने वाले लोग कहते थे कि लड़कों से तो गलती हो जाती है. ऐसे लोगों के सपने में अब भगवान कृष्ण आने लगे हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार के कार्यों से उत्तर प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति परिचित है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/1a44ff3e_f81d_4ca5_a0a8_7c90cd41acaa.jpeg)
Meerut News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं. भाजपा, सपा, बसपा और आप के बीच जुमलेबाजी और तीखी होती जा रही है. शनिवार को मेरठ कैंट से भाजपा प्रत्याशी अमित अग्रवाल के द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची. एक सपा नेता धमकी दे रहा है कि चुनाव जीतेंगे तो चुन-चुनकर बदला लेंगे.
‘जनता की सभी अपेक्षाओं को पूरा किया’
स्मृति ईरानी ने हमला करते हुए कहा कि महिलाओं का शोषण करने वाले लोग कहते थे कि लड़कों से तो गलती हो जाती है. ऐसे लोगों के सपने में अब भगवान कृष्ण आने लगे हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार के कार्यों से उत्तर प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति परिचित है. जनता ने परिवर्तन और विकास के नाम पर भाजपा को अपनाया. भाजपा ने 5 साल के कार्यकाल में जनता की सभी अपेक्षाओं को पूरा किया.
Also Read: UP Election 2022: सीएम योगी का हिंदूवादी दांव, बोले- रामभक्तों पर चली थीं गोलियां, टोपी आज भी है लाल
बोलीं- कोरोना काल में कांग्रेस होती तो…
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2022 में 38 लोगों को टिकट दिया जो आपराधिक प्रवृत्ति से जुड़े हैं. भाजपा नेत्री ईरानी ने ऐलान किया जिस धारा से आजादी का बिगुल बजा, पांडवों ने कौरवों को परास्त किया, ऐसी धारा के लोगों के विश्वास और हिम्मत को कोई नहीं तोड़ सकता. उन्होंने कहा कि जब कोरोना की लहर आई तब प्रत्येक भाजपा का कार्यकर्ता सेवा कार्य में जुटा रहा.
‘अब मंदिरों में जाकर नतमस्तक हो रहे’
उन्होंने आगे कहा कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति भूखा नहीं सोया. जरूरतमंदों कि हर प्रकार से सहायता की गई. अगर केंद्र में कांग्रेस की और प्रदेश में सपा की सरकार होती तो यह कभी संभव नहीं होता. रामराज की खिलाफत की, एफिडेविट डालें और अब मंदिरों में जाकर नतमस्तक हो रहे हैं.