![Mulayam Singh Yadav Death: मन से 'मुलायम' धरतीपुत्र का हर दल के नेता करते थे सम्मान, देखें तस्वीरें 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/57690479-2bbd-4699-80b0-905d65399e4b/Mulayam_singh_yadav_death2.jpg)
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंंह यादव को उनकी लोकप्रियता के कारण धरतीपुत्र की संज्ञा दी जाती थी.
![Mulayam Singh Yadav Death: मन से 'मुलायम' धरतीपुत्र का हर दल के नेता करते थे सम्मान, देखें तस्वीरें 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/75c988ba-7058-46d0-9cf1-beb2b900df44/Mulayam_singh_yadav_death3.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव भले ही अलग-अलग विचारधारा वाली पार्टी में थे मगर कई बार सार्वजनिक मंचों पर भी एक-दूसरे की तारीफ करते थे.
![Mulayam Singh Yadav Death: मन से 'मुलायम' धरतीपुत्र का हर दल के नेता करते थे सम्मान, देखें तस्वीरें 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/84b4f348-dd43-4ac3-9b10-0a69ec1377a2/Mulayam_singh_yadav_death4.jpg)
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना, राज्य सरकार की ओर से स्व. मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है. सैफई में मुलायम सिंह यादव जी के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शासन पूरे राजकीय सम्मान के साथ करवाएगी. मैं स्वयं भी सैफई जाऊंगा.’
![Mulayam Singh Yadav Death: मन से 'मुलायम' धरतीपुत्र का हर दल के नेता करते थे सम्मान, देखें तस्वीरें 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/50cf3d11-7930-48fd-926a-934dcc14e495/Mulayam_singh_yadav_death5.jpeg)
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही थी. इस बीच सीएम योगी कई बार उनका कुशल-क्षेम जानने के लिए आवास पर जाया करते थे.
![Mulayam Singh Yadav Death: मन से 'मुलायम' धरतीपुत्र का हर दल के नेता करते थे सम्मान, देखें तस्वीरें 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/10cba374-8ea6-404c-9c74-644811d797fd/Mulayam_singh_yadav_death1.jpg)
उनके बारे में एक बात बहुत प्रसिद्ध थी कि वे अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को अक्सर नाम से बुलाया करते थे. वे हर किसी से पूरी आत्मीयता के साथ जुड़ते थे. यही कारण है कि उन्हें धरतीपुत्र मुलायम सिंह के नाम से पुकारा जाता था.