Bareilly News: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दो फरवरी को मुरादाबाद प्रशासन पर हेलीकॉप्टर उतरने की अनुमति न देने का आरोप लगाया था. इसको लेकर प्रशासन ने भी सफाई दी. मगर, अखिलेश यादव ने 4 फरवरी (शनिवार) को बरेली से मुरादाबाद कार से जाने का फैसला लिया है. उनका विमान लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट से सुबह 10.30 बजे बरेली के लिए उड़ान भरेगा. वह 11.15 बजे बरेली एयरपोर्ट की हवाई पट्टी पर उतरेंगे.

बरेली प्रशासन को मिला अखिलेश यादव के कार्यक्रम का शेड्यूल

अखिलेश यादव के सरकारी कार्यक्रम का शेड्यूल बरेली प्रशासन को मिल गया है. सपा प्रमुख यहां पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर बरेली-मुरादाबाद एमएलसी चुनाव में हुई हार के बारे में जानकारी लेंगे. बरेली-मुरादाबाद एमएलसी सीट पर सपा प्रत्याशी की 51257 मतों के बड़े अंतर से हार हुई है. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त ने 66179 मत लेकर हैट्रिक लगाई है. सपा प्रत्याशी शिव प्रताप सिंह यादव की जमानत जब्त हो गई.

कई विधानसभा में पोलिंग पर एजेंट तक नहीं

हालांकि, सपा प्रत्याशी को पार्टी नेताओं ने मजबूती से चुनाव भी नहीं लड़ाया, सिर्फ सपा बरेली की बहेड़ी, फरीदपुर और नवाबगंज विधानसभा में ही मजबूती से लड़ी. मगर, कई विधानसभा में पोलिंग पर एजेंट तक नहीं थे. इस मामले में शुक्रवार को भी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को रिपोर्ट जा चुकी है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव बरेली एयरपोर्ट की हवाई पट्टी से सड़क मार्ग से मुरादाबाद के एमबी क्लार्क इन जाएंगे.

दोपहर 2 बजे मुरादाबाद से बरेली लौटेंगे अखिलेश यादव

वह दोपहर 2 बजे मुरादाबाद से बरेली लौटेंगे. दोपहर 3.30 बजे बरेली एयरपोर्ट की हवाई पट्टी पर आने के बाद करीब 15 मिनट फिर सपाइयों से मिलेंगे. इस दौरान संगठन, नगर निकाय और लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा करने की उम्मीद है. सपा प्रमुख के पास जेड प्लस सुरक्षा है. यह सुरक्षाकर्मी देर शाम पहुंच गए हैं.

अखिलेश यादव से मुलाकात के लिए सपाइयों ने बनवाए पास

पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात के लिए सपा कार्यकर्ता प्रशासन से पास बनवाने की कोशिश में जुटे थे. इसमें संगठन के साथ ही विधायक, पूर्व विधायक और प्रमुख पदाधिकारी पास बनवाने की कोशिश में देर रात तक लगे रहे. इसको लेकर खींचतान भी मची थी.

Also Read: अखिलेश यादव के प्लेन को मुरादाबाद में नहीं मिली लैंडिंग की अनुमति, SP ने कहा- BJP के अहंकार का जल्द होगा अंत!
संगठन में बदलाव की उम्मीद

सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का ऐलान हो चुका है. जल्द ही प्रदेश कमेटी भी घोषित हो जाएगी. इसके बाद जिलों में संगठन की घोषणा होगी. बरेली में भी संगठन को लेकर काफी शिकायत हैं. विधानसभा चुनाव में संगठन की कमी के कारण बड़ा नुकसान हुआ है. इसके साथ ही कई बार कार्यालय पर भी पार्टी के लोगों में ही कहासुनी हो चुकी है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली