आगरा में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का ग्राफ, 3 दिनों में मिले 19 संक्रमित, विदेशी पर्यटकों पर सवाल?
दिल्ली और महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. पिछले 3 दिनों में 19 संक्रमित मिल चुके हैं. दूसरी तरफ पहले जब संक्रमण की रफ्तार धीमी थी तब 11 दिन में 11 ही मरीज मिले थे. विदेशी यात्राओं पर लगी रोक भी खत्म हो गई. इससे विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/CORONA-16-1024x576.jpg)
Agra News: आगरा में एक बार फिर कोरोना संक्रमण अपने पैर फैलाने लगा है. चौथी लहर की आशंका से लोग चिंतित हैं. जिले में सर्वाधिक संक्रमण का खतरा विदेशी मेहमानों से फैल रहा है. दिल्ली और महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. पिछले 3 दिनों में 19 संक्रमित मिल चुके हैं. दूसरी तरफ पहले जब संक्रमण की रफ्तार धीमी थी तब 11 दिन में 11 ही मरीज मिले थे. विदेशी यात्राओं पर लगी रोक भी खत्म हो गई, जिसकी वजह से विदेशी पर्यटकों की संख्या ताजनगरी में बढ़ गई है.
मरीजों की संख्या हो सकती है हर दिन 100
जानकारी के मुताबिक, ताजमहल देखने आए ऑस्ट्रेलियाई दंपत्ति की जांच करने पर वह संक्रमित मिले. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने 658 लोगों की जांच की थी जिसमें 7 नए मरीज मिले हैं. वहीं अब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 23 हो गई है. हाथरस व अलीगढ़ से इलाज के लिए मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में आए 2 मरीजों में संक्रमण पाया गया. आईएसबीटी बस स्टैंड पर उतरने वाला एक यात्री भी संक्रमित मिला. पिछले 3 दिन में 19 नए मरीज मिले हैं. इससे पहले 31 मई से 11 जून तक कुल 11 मरीज मिले थे. आगरा के सीएमओ डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. मरीजों की संख्या प्रतिदिन 50 से 100 तक पहुंच सकती है. विदेशी यात्रियों के अलावा दिल्ली और महाराष्ट्र राज्यों से आने वाले लोगों को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. होटल में ठहरने वाले पर्यटकों पर नजर रखी जा रही है. इसीलिए सभी होटल संचालकों से ठहरने वाले यात्रियों का ब्यौरा मांगा जा रहा है.
जांच में 36,490 मरीज मिले
जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए लगने वाली वैक्सीन 6 महीने बाद कमजोर पड़ रही है. उन्होंने बताया कि 6 महीने तक एंटीबॉडी शरीर में रहती है तब तक संक्रमण का प्रभाव नहीं पड़ता, लेकिन 6 महीने बाद एंटीबॉडी खत्म होने लगती है ऐसे में जिन लोगों ने दोनों खुराक ले ली है वह बूस्टर डोज अवश्य लगवा ले. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में प्रतिदिन 3000 लोगों की जांच का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन लक्ष्य के अनुसार जांचे नहीं हो पा रही हैं. मंगलवार को 658 लोगों की जांच की गई. प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार 30 से 24 घंटे में 3 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 27.13 लाख लोगों की जांच में 36,490 मरीज मिल चुके हैं. वहीं 465 मरीज अब तक दम तोड़ चुके हैं और 36002 मरीज ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 7 नए मरीजों में 3 पुरुष और 4 महिलाएं हैं.
रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत