Pratapgarh News: यूपी के प्रतापगढ़ जिले के बाहुबली नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे हुए हैं. वे उदय प्रताप सिंह शेखपुर आशिक में मोहर्रम का गेट हटाने की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं.
![राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह दे रहे धरना, कुंडा के शेखपुर आशिक में मोहर्रम का गेट हटवाने की है मांग 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/0cf628ad-2514-4882-87aa-70ac84050f16/uday_pratap_singh.jpg)
जानकारी के मुताबिक, राजा भैया के पिता की मांग है कि जब तक शेखपुर में मोहर्रम का गेट नहीं हटाया जाएगा तब तक वे वहीं पर धरना देते रहेंगे. कुंडा के शेखपुर आशिक इलाके में मोहर्रम का गेट लगाया गया था. राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह उसी गेट को हटाने की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर पिछले दिनों उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए ट्वीट भी किया था. इसकी जानकारी मिलते ही एसडीएम कुंडा सतीश चंद्र त्रिपाठी और सीओ अजीत सिंह मौके पर पहुंचे और उनसे बातचीत तक धरना खत्म करने की अपील करने लगे. उन्होंने डीएम के सामने उनकी मांग रखने का भी आश्वासन दिया. खबर लिखे जाने तक वे धरना देने की जिद पर ही अड़े हुये थे.