The Vaccine War : घास- फूस से बने दर्जनों नकली शवों को बाडी बैग में तैयार करके रखा गया है. कतारों में दर्जनों चिताएं भी तैयार की गई है. कोरोना काल के दौरान हुई दुश्वारियों के दृश्य को फिल्माया जाएगा. लखनऊ में कोरोना महामारी पर नाना पाटेकर की फिल्म द वैक्सीन वार की शूटिंग चल रही है.