यूपी के 69,000 शिक्षक भर्ती मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार के उपर हमला बोला है. प्रियंका गांधी ने 69,000 बेसिक शिक्षक भर्ती मामले में हुई गड़बड़ी की तुलना मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले से की है. उन्होंने इस मामले को लेकर कई सारे ट्वीट किए हैं. सरकार पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने आंदोलन की भी बात कही है.

Also Read: आशीष विद्यार्थी ने समझाये ‘जिंदगी के मायने’, बताया कैसे हासिल कर सकते हैं ‘मुकाम’

गड़बड़ियों से जुड़े सारे तथ्य सामने लाए सरकार :

अपने ट्वीट में कांग्रेस महासचिव लिखती हैं कि शिक्षक भर्ती में जिस तरह से गड़बड़ियों के मामले सामने आए हैं वो चौंकाने वाले हैं. ये गड़बड़ियां पूरी व्यवस्था पर ही प्रश्नचिन्ह हैं. उप्र के युवाओं का भविष्य रौंदा जा रहा है. उन्होंने सरकार से अपनी मांग रखते हुए आगे लिखा कि सरकार इन गड़बड़ियों से जुड़े सारे तथ्य सामने लाए ताकि युवाओं की मेहनत बेकार न जाए और भर्तियों की सही प्रणाली विकसित हो.

69000 शिक्षक भर्ती घोटाला उप्र का व्यापमं घोटाला है :

इसी मामले को लेकर प्रियंका गांधी ने कुछ और ट्वीट किये और अपने एक और ट्वीट में लिखा कि 69000 शिक्षक भर्ती घोटाला उप्र का व्यापमं घोटाला है. इस मामले में गड़बड़ी के तथ्य सामान्य नहीं हैं. डायरियों में स्टूडेंट्स के नाम, पैसे का लेनदेन, परीक्षा केंद्रों में बड़ी हेरफेर, इन गड़बड़ियों में रैकेट का शामिल होना, ये सब दर्शाता है कि इसके तार काफी जगहों पर जुड़े हैं. वहीं इसी ट्वीट की अगली कड‍़ी में प्रियंका लिखती हैं कि मेहनत करने वाले युवाओं के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए. सरकार अगर न्याय नहीं दे सकी तो इसका जवाब आंदोलन से दिया जाएगा.

68500 भर्ती मामले की दिलाई याद :

कांग्रेस महासचिव ने एक के बाद एक नए ट्वीट के जरिए इस मामले को लेकर सरकार को घेरा है.अपने एक और ट्वीट में प्रियंका गांधी लिखती हैं कि,” 68500 भर्ती मामले में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई थी. युवाओं के आवाज उठाने के बाद पुनर्मूल्यांकन में लगभग 5000 अभ्यर्थी पास हुए थे. अब 69000 में भी भारी हेरफेर सामने आई है. वो लिखती हैं कि सरकार को युवाओं की आवाज को भर्ती प्रक्रियाओं में भ्रष्टाचार खत्म करने की माँग के बतौर देखना चाहिए

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya