वाराणसी घूमने आए भटके बुजुर्ग को पुलिस ने परिवार से मिलाया, बलिया से आए परिजनों ने जमकर की तारीफ
संकटमोचन चौकी प्रभारी अमित शुक्ला को मिली तो वह बुजुर्ग का उपचार कराने के पश्चात उनके घर-परिवार का पता लगाने में जुट गए. अंततः उनकी फोटो वायरल कराने के बाद उनके परिजनो का पता आखिरकार लग ही गया. वीडियो से कॉल से बात कराकर उनके परिजनों को सुपुर्द किया.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/Varanasi-police-good-news-1024x566.jpg)
Varanasi News: कमिश्नरेट वाराणसी के संकटमोचन चौकी प्रभारी अमित शुक्ला ने एक वृद्ध को उनके परिवार से मिलाया. बलिया से दर्शन करने आये राम कैलाश चौबे काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद लंका क्षेत्र में भटक गए थे. काफी देर तक वे राहगीरों से मदद मांगते रहे मगर उनकी भाषा न समझ आने की वजह से कोई मदद नहीं कंर पाया.
परिजनों को सुपुर्द किया
इसकी जानकारी संकटमोचन चौकी प्रभारी अमित शुक्ला को मिली तो वह बुजुर्ग का उपचार कराने के पश्चात उनके घर-परिवार का पता लगाने में जुट गए. अंततः उनकी फोटो वायरल कराने के बाद उनके परिजनो का पता आखिरकार लग ही गया. वीडियो से कॉल से बात कराकर उनके परिजनों को सुपुर्द किया.
घर-परिवार का पता लगाने में जुट गए
मूलत: बलिया निवासी राम कैलाश चौबे श्रावण मास में काशी भ्रमण पर आये थे. रविवार की सुबह राम कैलाश बीएचयू के काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद लंका क्षेत्र में भटक गए. भटके वृद्ध राम कैलाश लंका क्षेत्र के बाटा शोरूम के पास गिरकर अचेत हो गए. अचेत होने के बाद राम कैलाश बोल पाने में असमर्थ हो गए. लड़खड़ाती आवाज में वह आने-जाने वाले हर राहगीर से अपने घर जाने की अपील करते रहे मगर उनकी लड़खड़ाती आवाज न समझ आने के कारण कोई उनकी मदद न कर पाया. जब इसकी जानकारी संकटमोचन चौकी प्रभारी अमित शुक्ला को मिली तो वह बुजुर्ग का उपचार कराने के पश्चात उनके घर-परिवार का पता लगाने में जुट गए.
वीडियो कॉल के जरिए बात कराई
चौकी प्रभारी ने भटके वृद्ध की लड़खड़ाती भाषा को समझने का प्रयास किया तो पता चला कि वह बलिया के बांसडीह गांव के रहने वाले हैं. चौकी प्रभारी अमित शुक्ला द्वारा वाराणसी व बलिया के लोकल व्हाट्सएप ग्रुप में वृद्ध राम कैलाश चौबे की फोटो और डिटेल वायरल कराई गई. तब जाकर पुलिस को वृद्धा की बहू और बेटों की जानकारी मिली. पुलिस ने वृद्ध की उसके परिवार से वीडियो कॉल के जरिए बात कराई. संकटमोचन चौकी प्रभारी ने भटके वृद्ध को नगवां लंका निवासी उनके रिश्तेदार डॉ. राजनाथ चौबे को कागजी लिखा पढ़ी करने के बाद सुपुर्द किया. परिवार राम कैलाश चौबे को पाकर बेहद खुश है. वृद्ध राम कैलाश को सही सलामत पाकर परिवारवालों ने तह-ए-दिल से वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस का शुक्रिया अदा किया.
रिपोर्ट : विपिन सिंह