17.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 12:24 am
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बरेली: आला हजरत उर्स से पहले डेयरी संचालक की हत्या, आपसी रंजिश के कारण हुई वारदात

Advertisement

सज्जादा नशीन मौलाना अहसन मियां की गठित रजा फोर्स कमेटी के सदर यूनुस गद्दी के छोटे भाई आदिल गद्दी (22) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया. बताया जाता है कि घटना के पीछे आपसी रंजिश है. विवाद को लेकर पुलिस समझौता भी करा चुकी थी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

उत्तर प्रदेश के बरेली में आला हजरत के उर्स का आगाज़ हो गया है. इससे पहले ही दरगाह के सज्जादा नशीन मौलाना अहसन मियां की गठित रजा फोर्स कमेटी के सदर यूनुस गद्दी के छोटे भाई आदिल गद्दी (22) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया. बताया जाता है कि घटना के पीछे आपसी रंजिश है. विवाद को लेकर पुलिस समझौता भी करा चुकी थी.

Also Read: महंत नरेंद्र गिरि की कार का हुआ था एक्सीडेंट या हत्या की थी साजिश, इस एंगल से भी जांच करेगी CBI

बताया जाता है कि शहर के जसोली में उर्स के चलते शुक्रवार की रात लोग बाजार में मौजूद थे. इस दौरान अचानक गोली चलने की आवाज के बाद भगदड़ मच गई. कुंवरपुर के डेयरी संचालक आदिल (22) को सरेआम बाजार में रोककर गोली मार दी गई. उसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि दो दिन पहले उसने शराब पीते हुए मलूकपुर के अंजुम और अनम को अपशब्द कहे थे. इस दौरान अनम ने बीयर की बोतल आदिल के सिर पर मारी थी. दोनों पक्षों में मारपीट के बाद किला थाने में पंचायत जुटी थी. इसमें पुलिस ने लिखित समझौता कराकर दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने को कहा था.

Undefined
बरेली: आला हजरत उर्स से पहले डेयरी संचालक की हत्या, आपसी रंजिश के कारण हुई वारदात 2

हालांकि, उस वक्त किसी को जरा भी अंदाजा नहीं हुआ था कि अकलीम बेग अंजुम और अमन बदला लेने की फिराक में हैं. आदिल के घायल दोस्त नदीम के चाचा बबलू के मुताबिक शुक्रवार की रात करीब साढ़े नौ बजे रोटियां खरीदने के लिए आदिल और नदीम होटल के लिए घर से बाहर निकले थे. दोनों जसोली मुख्य बाजार तक पहुंचे. इसी दौरान अंजुम, अनम, सलीम, फरीदी, एनुल समेत छह युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया. दोनों गुटों में पहले कहासुनी हुई. इसके बाद अचानक अंजुम ने तमंचा निकालकर आदिल के सीने पर फायर कर दिया. इसके बाद आरोपी घटनास्थल से भाग गए.

विरोध करने वाले नदीम के सिर पर भी तमंचे से वार किया गया. जिससे वो बेसुध होकर गिर पड़ा. सूचना मिलने पर एसएसपी, एसपी सिटी समेत तमाम पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गए. दरगाह आला हजरत से कुछ दूरी पर हुई घटना से दरगाह पर भी सन्नाटा छा गया. बाजार में अचानक फायरिंग से भगदड़ मच गई. दुकानों के शटर गिर गए. पुलिस के पहुंचने से पहले परिजन आदिल और नदीम को लेकर अस्पताल गए. किलो रोड के विनायक अस्पताल में आदिल को मृत घोषित कर दिया गया.

Also Read: बरेली सुरमे को पहचान दिलाने वाले हसीन हाशमी का इंतकाल, शायर मुन्नवर राणा, वसीम बरेलवी ने जताया दुख

मृतक के परिजनों के मुताबिक आदिल के घर में खुशियों का माहौल था. 25 अक्टूबर को आदिल का निकाह तय हुआ था. घर में निकाह की तैयारियां की जा रही थी. अचानक आदिल की मौत से मातम का माहौल बन गया. पुलिस का कहना है कि मलूकपुर में रहने वाला अंजुम का सेनेटरी का व्यवसाय है. आदिल के साथ पहले उसकी दोस्ती हुआ करती थी. अंजुम के दोस्त सलीम, फरीदी, एनुल और अमन ने दो दिन पहले भी आदिल के साथ शराब के नशे में मारपीट करते हुए धमकी दी थी.

(इनपुट: साजिद रजा खां, बरेली)

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें