26.1 C
Ranchi
Wednesday, February 19, 2025 | 03:07 pm
26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Gorakhpur: मकर संक्रांति और माघ मेला पर पूर्वोत्तर रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन

Advertisement

मकर संक्रांति पर गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में आसपास के जिलों के साथ-साथ प्रदेश और देश के विभिन्न हिस्सों से लोग गुरु गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाने आते हैं. इसके साथ ही नेपाल नौतनवा के रास्ते भी लोग यहां गुरु गोरखनाथ का दर्शन और खिचड़ी चढ़ाने आते हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Gorakhpur: मकर संक्रांति को लेकर गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में तैयारी काफी तेजी से हो रही हैं. अधिकारी तैयारी को लेकर बैठकें भी कर रहे हैं. वहीं पूर्वोत्तर रेलवे में खिचड़ी मेले को ध्यान में रखते हुए जो मेला स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है, उसमें एक ट्रेन गोरखपुर से चलाई जाएगी. जबकि दूसरी ट्रेन गोरखपुर से नौतनवा के बीच चलेगी, जिससे इस क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं को ट्रेन से यात्रा करने में कोई दिक्कत नहीं हो. इस गाड़ी में सामान्य, द्वितीय श्रेणी के 8 तथा पावरकार के 02 कोच सहित कुल 10 कोच लगाए जाएंगे.

मकर संक्रांति पर गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में आसपास के जिलों के साथ-साथ प्रदेश और देश के विभिन्न हिस्सों से लोग गुरु गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाने आते हैं. इसके साथ ही नेपाल नौतनवा के रास्ते भी लोग यहां गुरु गोरखनाथ का दर्शन और खिचड़ी चढ़ाने आते हैं. इस दौरान भारी भीड़ रहती है. इसको ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने मेला स्पेशल ट्रेन चलाई है.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इसके अलावा प्रयागराज में लगने वाले माघ मेले के लिए गोरखपुर प्रयागराज रामबाग के बीच एक जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.

05025 गोरखपुर-बढ़नी अनारक्षित मेला स्पेशल गाड़ी का समय

13 से 16 जनवरी, 2023 तक गोरखपुर से 19.10 बजे प्रस्थान कर नकहा जंगल से 19.25 बजे, मानीराम से 19.34 बजे, कौड़िया जंगल से 19.41 बजे, पीपीगंज से 19.10 बजे, रावतगंज से 19.55 बजे, महावनखोर हाल्ट से 20.00 बजे, रामचौरा से 20.05 बजे, कैम्पियरगंज से 20.14 बजे, लोहरपुरवा से 20.21 बजे, आनन्दनगर से 20.32 बजे, लेहड़ा से 20.41 बजे, बृजमनगंज से 20.49 बजे, उस्का बाजार से 21.00 बजे, सिद्धार्थनगर से 21.13 बजे, अहिरौली से 21.20 बजे, चिल्हिया से 21.42 बजे, शोहरतगढ़ से 21.56 बजे, महथा बाजार से 22.16 बजे, परसा से 22.24 बजे तथा महदेवा बुजुर्ग से 22.34 बजे छूटकर 23.15 बजे बढ़नी पहुंचेगी.

बढ़नी-गोरखपुर अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी का समय

14 से 17 जनवरी, 2023 तक बढ़नी से 05.15 बजे प्रस्थान कर महदेवा बुजुर्ग से 05.25 बजे, परसा से 05.36 बजे, महथाबाजार से 05.43 बजे, शोहरतगढ़ से 06.02 बजे, चिल्हिया से 06.20 बजे, अहिरौली से 06.28 बजे, सिद्धार्थनगर से 06.49 बजे, उस्का बाजार से 07.05 बजे, बृजमनगंज से 07.27 बजे, लेहड़ा से 07.33 बजे, आनन्दनगर से 07.50 बजे, लोहरपुरवा से 08.03 बजे, कैम्पियरगंज से 08.12 बजे, रामचौरा से 08.18 बजे, महावनखोर हाल्ट से 08.23 बजे, रावतगंज से 08.28 बजे, पीपीगंज से 08.35 बजे, कौडिया जंगल से 08.42 बजे, मानीराम से 08.51 बजे तथा नकहा जंगल से 09.05 बजे छूटकर गोरखपुर 09.45 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10 तथा में एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे.

गोरखपुर-नौतनवा अनारक्षित मेला स्पेशल गाड़ी का समय

14 से 17 जनवरी, 2023 तक गोरखपुर से 02.30 बजे प्रस्थान कर नकहा जंगल से 02.45 बजे, मानीराम से 02.54 बजे, कौड़िया जंगल से 03.01 बजे, पीपीगंज से 03.10 बजे, रावतगंज से 03.15 बजे, महावनखोर हाल्ट से 03.20 बजे, रामचौरा से 03.25 बजे, कैम्पियरगंज से 03.33 बजे, लोहरपुरवा से 03.40 बजे, आनन्दनगर से 03.47 बजे, लोक विद्यापीठ नगर से 03.57 बजे, पुरन्दरपुर से 04.04 बजे, झामट से 04.09 बजे, लक्ष्मीपुर से 04.20 बजे, भागीरथपुर से 04.27 बजे, नईकोट से 04.33 बजे तथा बरवाकलां हाल्ट से 04.39 बजे छूटकर नौतनवा 05.15 बजे पहुंचेगी.

Also Read: UP GIS 23: मुंबई में भी सीएम योगी के बुलडोजर की चर्चा, बोले- शांति और विकास का हो सकता है प्रतीक…
05016 नौतनवा-गोरखपुर अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी का समय

13 से 16 जनवरी, 2023 तक नौतनवा से 20.00 बजे प्रस्थान कर बरवाकलां हाल्ट से 20.09 बजे, नईकोट से 20.15 बजे, भागीरथपुर से 20.21 बजे, लक्ष्मीपुर से 20.30 बजे, झामट से 20.38 बजे, पुरन्दरपुर से 20.43 बजे, लोक विद्यापीठ नगर से 20.49 बजे, आनन्दनगर से 21.07 बजे, लोहरपुरवा से 21.17 बजे, कैम्पियरगंज से 21.31बजे, रामचौरा से 21.41 बजे, महावनखोर हाल्ट से 21.46 बजे, रावतगंज से 21.51 बजे, पीपीगंज से 21.56 बजे, कौडिया जंगल से 22.01 बजे, मानीराम से 22.09 बजे तथा नकहा जंगल से 22.32 बजे छूटकर गोरखपुर 22.55 बजे पहुंचेगी. 

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें